आज के इस दौर में हर इंसान को अपनी त्वचा, बाल अथवा अपने शरीर से बेहद प्यार होता है। ऐसे में लोग अपने कार्यों में इतना व्यस्त होते हैं, कि उन्हें अपनी त्वचा अथवा अपने शरीर का ध्यान ही नहीं रख पाते है, और उन्हें समय नहीं दे पाते हैं।आज के इस दौड़ भाग भरी जिंदगी में किसी के पास इतना समय नहीं है।  कि वह अपने शरीर का ध्यान घरेलू नुस्खे से रख पाए इसलिए लोग ऐसे दवा को जानने के लिए इच्छुक होते है।

जिससे उनके शरीर अथवा त्वचा में किसी प्रकार की समस्या ना हो आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसी दवा  के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके सेवन से आप अपनी त्वचा एवं शरीर का का ध्यान बिना किसी मेहनत के रख सकते हैं।

fitdumbbell हेल्थ कम्युनिटी से जुड़ने और हेल्थ रिलेटेड अपने सवाल पूछने के लिए यहां क्लिक करें।

fitdumbbell group

 Evion 400 capsule kya hai?

Evion 400 एक प्रकार का विटामिन E कैप्सूल होता है। जो हमारे बॉडी के फैट में घुलनशील होता है। तथा इसका इस्तेमाल आप विटामिनE की कमी होने पर कर सकते है। Evion  400 कैप्सूल के उपयोग हमारी बॉडी को कई माध्यम से फायदेमंद है जैसे-Evion 400 कैप्सूल हमारे बालो के झरने की समस्या ,त्वचा की समस्या के लिए बेहद फायदेमंद है।  तो आइये जानते है,Evion 400 कैप्सूल से जुड़े कुछ और फायदे, नुकसान और इसे इस्तेमाल करने के प्रकिया के बारे में ।

बालों के लिए Evion 400 कैप्सूल 

लोगों में बालों के झड़ने की समस्या आम हो गई है ऐसे में लोग बालों को झड़ने से रोकने के लिए तरह तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है, जो कीमती भी हैं और इससे कोई खास फायदा उन्हें नजर नहीं आता है ऐसे में उन्हें अवश्य विटामिन E युक्त Evion 400 कैप्सूल का इस्तेमाल करना चाहिए। यह हमारे बालों को झड़ने से रोकता है और साथ ही झड़े हुए बालों को पुनः उगाने में मदद करता है ।

आप अपने बालों में जो नियमित रूप से तेल का प्रयोग करते हैं उसमे में Evion  400 कैप्सूल को सुई  के माध्यम  से चुभोकर  तेल को  निकाल ले फिर उसे अपने बालों की जड़ों में लगाएं । यदि आप इसका प्रयोग निरंतर करते हैं।

तो इससे आपका बाल जल्द ही झड़ना बंद हो जाएंगे और नया बाल भी उगना शुरू हो जाएंगें इवियोन 400 कैप्सूल में पाया जाने वाला शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट आपके बालों की जड़ो  में होने वाले नुकसान को रोकने का कार्य करता है।

इसे भी पढ़े-पुदीना के फायदे,पूरी जानकारी

Evion 400 की प्रयोग विधि

evion400 कैप्सूल को इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है इसके एक कैप्सूल को सुई के माध्यम से चुभा कर फोर लें और उसमें मौजूद तेल को अपने बालों की जड़ो में अच्छे से मालिश करें और रात भर इसे यूं ही छोड़ दें और दूसरे दिन अपने बालों को अच्छी तरह शैम्पू  से धो लें।

चेहरे के लिए evion 400 कैप्सूल 

विटामिन E कैप्सूल चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद होता है इसका कारण है कि इसमें भरपूर मात्रा में  एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो हमारी त्वचा में नमी को बरकरार रखता है और त्वचा चमकदार बनाने में हमारी मदद करता है। इसके साथ ही  विटामिन E त्वचा पर बढ़ते हुए उम्र के असर को कम करने में हमारी मदद करता है। इसके साथ ही विटामिन E के सेवन से हमारी त्वचा और गर्दनों की झुर्रियों भी कम होती है।

प्रयोग करने की विधि

इसे प्रयोग करने का तरीका बिल्कुल ही आसान है इसे आप रोजाना रात में सोने से पहले नारियल एवं बादाम के तेल में इसकी एक कैप्सूल को फोड़  कर तेल में  मिला लें उसके पश्चात इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सुबह चेहरे को ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें। यदि आप चाहें तो इसे स्क्रब, लोशन अथवा मॉइश्चराइजर के साथ मिलाकर प्रयोग कर सकते हैं।

आखों के नीचे काले घेरे ( dark circles) के लिए Evion 400

ज्यादा देर तक मोबाइल अथवा कंप्यूटर का बैठने से आपकी आंखों के नीचे काले घेरे( dark circles) की समस्या हो जाती है ऐसे में आपको विटामिन E के कैप्सूल को फोड़ कर अपनी आंखों के नीचे लगाए और रात भर के लिए छोड़ दें कुछ दिनों के पश्चात आपके आंखों के नीचे काले घेरे (dark circles) समाप्त हो जाते हैं।

इसे भी पढ़े-सरसों के तेल से होने वाले नुकसान

होठों के लिए Evion 400

विटामिन E  कैप्सूल का इस्तेमाल आप अपने होठों पर भी कर सकते हैं इसके इस्तेमाल से आपका होंठ चमकदार एवं मुलायम बना रहता है।

होठों के लिए evion 400 की प्रयोग विधि

कैप्सूल को खोल कर उसके तेल को निकाल लें और फिर के तेल को ग्लिसरीन या बादाम के तेल के साथ मिलाकर रोज रात में सोने से पहले लगाएं उसके बाद सुबह उठने के बाद उसे अच्छी तरह से धोले ऐसा कुछ समय तक करने के पश्चात आपके होंठ चमकदार एवं सॉफ्ट दिखने लगेंगे।

स्ट्रेच मार्क से छुटकारा दिलाएं Evion 400

महिलाओं के प्रेग्नेंसी के पश्चात उनके पेट आस पास स्ट्रेच मार्क्स या दाग धब्बे दिखने लगते है।जो की उन्हें देखने मे बहुत बुरा लगता है। ऐसे में विटामिन E के कैप्सूल को अगर बादाम अथवा नारियल के तेल के साथ मिला कर लगाए तो जल्द ही डार्क सर्कल की समस्या से राहत मिलती है।

आरबीसी के निर्माण में मदद करता है evion400

 

शरीर में आरबीसी (red blood cells )की कमी हो तो विटामिन E कैप्सूल इसे निर्माण करने में हमारी मदद करता है अर्थात अगर महिलाएं प्रेगनेंसी के समय विटामिन E का सेवन करती है तो गर्भ में पल रहे बच्चे को एनीमिया या खून की कमी से बचाता है।

ह्रदय रोग को ठीक करता है evion400

कई शोधकर्ताओं के अनुसार जिन लोगों के शरीर में विटामिन E की कमी पाई जाती है। उन्हें हृदय संबंधित रोगों का खतरा बना रहता है,अर्थात उन्हें विटामिन E का सेवन अवश्य करना चाहिए।

पराबैगनी किरणों (Ultraviolet rays) से बचाये evion 400

गर्मी के दिनों में सूरज की रोशनी से निकलने वाले अल्ट्रावॉयलेट रेज हमारे शरीर के लिए बेहद हानिकारक होते हैं ऐसे में सनबर्न और फोटोसिंथेसिस होने का भी खतरा बना रहता है अगर विटामिन E कैप्सूल का सेवन किया जाए तो यह हमारे शरीर को इन रोगों से लड़ने में मदद करता है।

मधुमेह को कम करता है। Evion 400

विटामिन E कैप्सूल में मधुमेह को कम करने की क्षमता पाई जाती है अर्थात यह ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को भी रोकने में हमारी मदद करता है इसके साथ यह हमारे शरीर की इम्यून सिस्टम को भी सही रखता है।

कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करें evion400

हमारे शरीर में दो प्रकार के कोलेस्ट्रॉल पाए जाते है एक गुड कोलेस्ट्रॉल और दूसरा बैड कोलेस्ट्रॉल यह हमारे शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। और शरीर के वसीय अम्लों को भी संतुलित रखता है। इसके साथ यह हमारे पिट्यूटरी ग्रंथि एवं थायराइड ग्रंथि के कार्य में होने वाले अवरोध को भी रोकने का कार्य करता है।

Evion 400 से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

 क्या evion400 शाकाहारी उत्पाद है?

अगर बात करे evion400 की तो हाँ यह बात बिल्कुल सत्य है कि यह एक शाकाहारी उत्पादक है क्योंकि इसमें टोकोफेरिल एसिटेट(विटामिनE) पाया जाता है जो पूर्ण रूप से एक प्राकृतिक antioxidant है।

 क्या evion 400 रोज ले सकते हैं?

 यह आपके चिकित्सकीय स्थिति पर निर्भर करता है। यदि आप इसे ले रहे हैं तो ज्यादा मात्रा में ना लें अधिक मात्रा में विटामिन E लेने से आपको खतरा हो सकता है।

 क्या पीरियड के दौरान evion400 ले सकते है?

 हाँ आप पीरियड के दौरान evion400 ले सकते है कई शोध के अनुसार पता चला है evion400 कैप्सूल में टोकोफेरोल, एसिटेट, पाया जाता है जो  पीरियड के दौरान आपके कोशिका में दर्द को पैदा करने वाले रासायनिक तत्वों को कम करता है।

Evion400 कैप्सूल को किन्हें लेना चाहिए?

Evion400 कैप्सूल को लेते समय रोगियों को यह बात अवश्य ध्यान में रखनी चाहिए कि हर रोगी की अपनी-अपनी अलग परेशानी हो सकती है। इसलिए उन्हें दवाइयां लेने के तरीके, रोगी के उम्र और इसे लेने से पहले कोई बीमारी तो नहीं हुई हो इस आधार पर evion400 दावा लेना चाहिए।

 evion400 को ब्रेस्ट पर लगाने से क्या फायदा होता है?

evion400 को ब्रेस्ट पर लगाने से कई फायदे है। ऐसी बहुत सी महिलायें हैं जो सर में दर्द होने जरूर ही डॉक्टर के पास जाती है या फिर उससे संबंधित दवाओं का सेवन करती है। लेकिन जब ब्रेस्ट में दर्द की समस्या आती है, तो वह उन्हें अनदेखा कर देती है। ज्यादातर महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान ब्रेस्ट में दर्द की समस्या उत्पन्न हो जाती है। और भी कई कारणों से ब्रेस्ट में दर्द की समस्या हो जाती है ऐसे evion400 केप्सूल का हल्के हाथों से मालिश करने पर आराम मिलता है।

 15 साल का लड़का evion400 ले सकता है?

जी हैं 15 साल तक के लड़के अवश्य ही evion400 सेवन कर सकते है। लेकिन उसकी मात्रा 15 मिलीग्राम से 24 मिलीग्राम तक होनी चाहिए।

 evion 400 को कब लेना चाहिए?

जैसा कि हम सभी जानते हैं किसी भी चीज की अधिकता हमारे सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है यदि आप evion400 का सेवन कर रहे हैं तो सीमित मात्रा में ही करें या फिर किसी एक समय में इसका सेवन कर सकते है।

 evion400 को चेहरे पर लगा कर आधे घंटे में धो सकते हैं?

यदि आप evion 400 उपयोग रात के समय अपने चेहरे पर करते हैं तो इसी रात भर लगा कर यूं ही छोड़ दें और सुबह ठंडे पानी से धोएं यह आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होता है।

 evion400 को लड़कियां  ले सकती है ?

यदि लड़की की उम्र 15 वर्ष से अधिक है तो वह अवश्य ही evion 400 ले सकती है। लेकिन इसकी मात्रा सीमित होनी चाहिए।

सेंसटिव स्किन और ऑइली स्किन में evion400 का इस्तेमाल कर सकते है?

 चाहे आपकी स्किन सेंसिटिव हो या फिर ऑइली आप किसी भी अवस्था में evion 400 का का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपके लिए बेहद फायदेमंद है।

क्या कोई भी व्यक्ति नियमित रूप से evion400 कैप्सूल ले सकता है?

यदि आप अपने नाख़ून और बालों को स्वस्थ बनाए रखना चाहते हैं तो आप नियमित रूप से evion400 कैप्सूल ले सकते हैं, यह आपके शरीर में एक एंटीऑक्सीडेंट के रूप में कार्य करता है।

जिसकी वजह से आप हानिकारक कोशिकाओं से छुटकारा पा सकते हैं इसके अलावा evion400 में मौजूद महत्वपूर्ण पोषक तत्व रोजाना धूप में ज्यादा समय बिताने वाले व्यक्ति को राहत दिलाने का भी कार्य करता है, यदि आप एक बेहतर स्वास्थ्य चाहते हैं तो आप रोजाना नियमित रूप से evion400 कैप्सूल खा सकते है।

 क्या evion400 कैप्सूल एंटी ऑक्सीडेंट है?

 जी हां evion400 सप्लीमेंट में एंटी ऑक्सीडेंट के गुण मौजूद हैं इसके साथ ही evion400 कैप्सूल में टोकॉफेरिल एसिटेट विटामिन ई शामिल होता है जो एक नेचुरल एंटी ऑक्सीडेंट से भरा होता है,जो शरीर की सुरक्षा करने में हमारी मदद करता है।

 क्या evion 400 का उपयोग अल्ट्रावायलेट रेज और सनबर्न से बचाता है?

 जी हां evion400 कैप्सूल हमें अल्ट्रावॉयलेट रेज और सनबर्न की समस्या से निजात दिलाता है क्योंकि इसमें एंटी ऑक्सीडेंट की मात्रा पाई जाती है जो इन समस्याओं से लड़कर हमारे शरीर को राहत पहुंचाता है।

 क्या एलोवेरा के साथ evion400 का उपयोग कर सकते है?

 जी हां एलोवेरा का सेवन evion400 के साथ किया जा सकता हैं, एलोवेरा हमें झुर्रियों की समस्या से निजात दिलाने का कार्य करता है और क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को सक्रिय रूप से मरम्मत करता है evion400 के साथ एलोवेरा जेल को मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की नमी बरकरार रहती है और यह मिश्रण चेहरे को हाइड्रेट भी रखता है।

Evion400 की कीमत ? (Evion400 Price?)

Evion 400 की कीमत बिल्कुल ही सस्ती है यह आपको किसी भी मेडिकल स्टोर अथवा ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आसानी से मिल जाएगी। इसकी कीमत महज 25₹ है।

Evion400 के नुकसान? ( Side effect of  Evion400?)

यदि आप लीवर अथवा किडनी की समस्या से जूझ रहे है। तो इस कैप्सूल का सेवन करने से पूर्व अपने डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें।

यदि महिलाएं स्तनपान कराने के दौरान इस कैप्सूल का सेवन कर रही है तो अपने डॉक्टर से अवश्य सलाह ले। प्रग्नेंसी के दौरान भी इसका सेवन ना करें अगर कर रहे है तो अवश्य ही अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

यदि इसका प्रयोग निरंतर और निर्धारित रूप से करते हैं, तो इसके साइड इफेक्ट का खतरा कम होता है लेकिन जरूरत से ज्यादा इसका उपयोग आप के लिए खतरा साबित हो सकता है इससे संबंधित आपको अपने शरीर में कुछ ऐसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं।

जैसे: सिर दर्द, धुंधला दिखाई देना ,आलस ,थकान एवं पेट दर्द ,जी मिचलाना, उल्टी आदि की समस्या देखने को मिलती है। इस प्रकार की समस्या अगर आपको हमेशा बनी रहती है तो आप अवश्य ही अपने डॉक्टर से संपर्क करें अर्थात इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें यह आपके लिए गंभीर समस्या साबित हो सकता है।

निष्कर्ष

हमने आपको इस आर्टिकल के माद्यम से evion400 कैप्सूल के बारे में जानकारी दी और बताया कि विटामिन E का पूरक है। और इसमें टोकोफेरिल, एसिटेट पाया जाता है,जो पूर्ण रूप से शाकाहारी एवं प्राकृतिक है। एवं एंटीऑक्सीडेंट भी यह हमारे शरीर, बाल ,चेहरे,आंखों के नीचे काले धब्बे (dark circles) ,होटों, के लिए बेहद अच्छा माना जता है।

एवं महिलाओं के गर्भावस्था के दौरान होने वाले स्ट्रेच मार्क्स के लिए भी बेहद उपयोगी है। अर्थात हमने इसके सेवन विधि के बारे में भी आपको जानकारी दी है। यह हमारी त्वचा के साथ साथ शरीर के रक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

जैसे आरबीसी के निर्माण में है यह हमारी मदद करता है। साथ ही हृदय रोग को ठीक करने तथा यूवी किरणों से बचाने में या हमारी सहायता करता है। इसके साथ-साथ मधुमेह अथवा कोलेस्ट्रोल से लड़ने के लिए भी यह हमारी सहायता करता है।

हमने आपके द्वारा पूछे हुए कुछ प्रश्नों के उत्तर भी देने की कोशिश की है। जैसे-क्या evion400 शाकाहारी उत्पाद है? क्या evion400 रोज ले सकते हैं?क्या पीडियड के दौरान evion400 ले सकते हैं?

इसी के साथ हमने आपको इसे लेने के कुछ नुकसान के विषय में भी अवगत कराया।जैसे – जो महिलाएं गर्भवती हो या अपने बच्चे को स्तनपान कराती हो उन्हें evion400 कैप्सूल के सेवन से पहले अपने डॉक्टर से अवश्य ही सलाह लेनी चाहिए।

यदि आप किडनी तथा लीवर की समस्याओं से ग्रसित है। ऐसे में इसके उपयोग से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें Evion 400 के साइड इफेक्ट के कुछ सामान्य लक्षण भी देखे गए हैं यदि आपको उल्टी ,दस्त पेट में दर्द चक्कर आना, जीमिचलाना, आदि की समस्या हो रही है।

तो शीघ्र ही अपने डॉक्टर से संपर्क करें अन्यथा आप को गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। हमने आपको इसकी कीमत के बारे में भी बताया इसकी कीमत बाजार में मात्र 25₹ है।

हम उम्मीद करते है की evion400 पर हमारे द्वारा लिखा गया या लेख आपको पसंद आया होगा इस लेख से संबंधित यदि आपके मन में कोई प्रश्न उत्पन्न हो रहा है तो आप हमें कमेंट करके अवश्य बताये।

fitdumbbell हेल्थ कम्युनिटी से जुड़ने और हेल्थ रिलेटेड अपने सवाल पूछने के लिए यहां क्लिक करें।

fitdumbbell group

धन्यवाद।