इससे पहले हमने आपसे steroid के बारे में बात की थी और जाना था की यह क्या होता है, इसके क्या फायदे तथा नुकसान है। इस आर्टिकल को आप लोगों ने बहुत सराहा।

इसी क्रम में आज हम आपके लिए एक और सप्लीमेंट लेकर आये है जिसका नाम है Dianabol, इस सप्लीमेंट को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतियां हैं।

आज हम उन सभी भर्तियों के बारे में चर्चा करेंगे और जानेगे कि Dianabol क्या होता है, यह कैसे काम करता है ,इसके फायदे तथा नुकसान क्या है, Dianabol के साइड इफेक्ट क्या हैं।

fitdumbbell हेल्थ कम्युनिटी से जुड़ने और हेल्थ रिलेटेड अपने सवाल पूछने के लिए यहां क्लिक करें।

fitdumbbell group

वैसे तो यह सप्लीमेंट कई देशों में प्रतिबंधित है पर फिर भी इसका उपयोग बॉडी बिल्डर, एथलीट्स अपने स्टैमिना तथा मसल्स को बढ़ाने के लिए करते है, तो आइए विस्तार से चर्चा करते हैं Dianibol के बारे में और जानते है यह क्या होता है।

Dianabol क्या होता है? (Dianabol kya hota hai?)

यह एक ऐनाबोलिक स्टेरॉयड है। यह एक प्रकार का सिंथेटिक steroid है, जो हमारे शरीर में हारमोंस को बढ़ाता है।

मुख्य रूप से इस स्टेरॉयड का उपयोग बॉडीबिल्डर्स तथा एथलीट्स द्वारा अपने मांसपेशियों को बढ़ाने में करते है। इसके निरंतर उपयोग से हमारे शरीर में हार्मोन testosterone or hydro testosterone की मात्रा बढ़ जाती है।

ऐनाबोलिक का उपयोग करने से हमारे शरीर में प्रोटीन की मात्रा में वृद्धि हो जाती है, जिससे हमारे शरीर में सेल्यूलर उत्तक का विकास होता है, जिसके फलस्वरूप हमारे शरीर केे मांस पेशियों का भी विकास होता है। जब हम इस ऐनाबोलिक स्टेरॉयड को लेना शुरू करते हैं तो हमारे बॉडी में हारमोंस डिसऑर्डर की समस्या शुरू हो जाती है, जिसे अंग्रेजी में इसे gyno कहां जाता है।

Dianabol का उपयोग क्या है? (Dianabol ka upyog kya hai?)

जैसा कि हमने बताया Dianabol एक ऐनाबोलिक स्टेरॉइड् है जिससे आप अपनी मसल्स को बढ़ा सकते हैं तथा यह आपके स्टैमिना तथा आपके स्ट्रैंथ को भी बढ़ाता है।

इसके उपयोग से आपके शरीर में वाटर लेवल बढ़ जाता है, जिससे आपका शरीर मस्कुलर तथा आपकी बॉडी में मसल्स काफी ग्रो कर जाते हैं। इसका उपयोग मुख्य रूप से बॉडी बिल्डर्स, एथलीट, वेटलिफ्टर करते हैं

Dianabol के फायदे क्या है? (dianabol ke fayde kya hai?)

Daianbol के फायदे के बारे में बात कर तो इसके उपयोग करने से आपका शरीर में टेस्टोस्टरॉन का स्तर बढ़ जाता है,जिससे आपका स्टेमिना बढ़ता है तथा आपकी स्ट्रैंथ भी इससे बढ़ती है।

इसका ज्यादा सेवन मुख्य तौर पर इसी कारण से होता है क्योंकि इसके उपयोग से आपके शरीर में काफी तेज प्रभाव पड़ता है इससे आपकी मसल्स भी जल्दी ग्रो कर जाती है। बॉडी बिल्डर्स इसका उपयोग प्री वर्कआउट और पोस्ट वकआउट दोनों समय करते हैं।

Dianabol के साइड इफेक्ट क्या है? (dianabol ke side effect kya hai?)

  1. इसके ज्यादा सेवन से आपको त्वचा संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है जैसे हाथों में खुजली, शरीर में दाने होना।
  2. इसके ज्यादा सेवन से बालों के झड़ने की भी समस्या देखी गई है।
  3. इसके ज्यादा सेवन से आपकी किडनी पर काफी ज्यादा दुष्प्रभाव पड़ता है।
  4. इसके ज्यादा सेवन से आपके रक्तचाप(ब्लड प्रेसर) बढ़ जाता है।
  5. इसके ज्यादा सेवन से यह आपकी किडनी पर सीधा असर पड़ता है जो आपकी शरीर के लिए बिल्कुल सही नहीं है।
  6. अगर आप शराब का सेवन करते हैं साथ ही साथ आप Dianabol का भी सेवन करते हैं तो यह आपकी किडनी के लिए काफी नुकसानदायक होता है।

यह आपके शरीर में अच्छे कोलेस्ट्रॉल को कम करता है साथ ही साथ खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ाता है।

इसे भी पढ़ें – एनर्जी ड्रिंक कैसे काम करता है? फायदे और नुक़सान, साइड इफेक्ट्स

Dianabol को कैसे लें सकते हैं? (Dianabol kaise le sakte hai?)

आइए बात करते हैं Dianabol को लेने की प्रक्रिया के बारे में और जानते हैं इसका इस्तेमाल किस तरह करना चाहिए

इसका इस्तेमाल एथलीट्स तथा बॉडी बिल्डर्स टेबलेट के रूप में तथा सप्लीमेंट के रूप में करते हैं चुकी Dianabol पूरी तरह से प्रतिबंधित सप्लीमेंट है पर कुछ जिम ट्रेनर इसे गलत तरीके से बेचते तथा खरीदते हैं।

इसे लेने के लिए जिम ट्रेनर चार महीनों की साइकिल चलाते हैं 1st मंथ में एक टेबलेट, 2nd मंथ में दो टैबलेट 3rd मंथ में 3 टेबलेट और 4th और लास्ट मंथ में चार टेबलेट लेने को कहते हैं।

dianabol

Dianabol की लेने की दूसरी प्रक्रिया के बारे में बात करें तो इसे इंजेक्शन द्वारा भी लिया जाता है। तीसरी प्रक्रिया के बारे में बात करें तो इस्तेमाल सप्लीमेंट पाउडर के रूप में भी किया जाता है।

Dianabol का इस्तेमाल सही है?

जैसा कि हमने ऊपर आर्टिकल में बताएं कि Dianabol के सेवन से हमारे शरीर में टेस्टोस्टरॉन की मात्रा को बढ़ जाती है।

जिससे हमारा स्ट्रैंथ, स्टैमिना साथ ही यह हमारे शरीर की मसल्स को भी काफी तेजी से इंक्रीज करने में मदद करता है, पर एक बात जरूर जान लें इसके इस्तेमाल से आपके शरीर पर भारी मात्रा में साइड इफैक्ट्स हो सकते हैं।

इस इसके उपयोग से आपके किडनी,लीवर पर सीधा प्रभाव डालती है जो हमारे शरीर के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है।

इसके सेवन से आपके शरीर में त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। बड़े-बड़े जिम ट्रेनर का मानना यह है कि Dianabol एक जहर की तरह है।

जो आपके शरीर को धीरे-धीरे खत्म करने का काम करती है, इसलिए इसका उपयोग गलती से भी ना करें यह आपके शरीर के लिए पूर्णतया हानिकारक है।

महत्वपूर्ण प्रश्न

Dianabol की कीमत (price) कितनी है?

Dianabol एक प्रतिबंधित स्टेरॉयड है मार्केट में इसे खरीदना या बेचना पूरी तरह से गैर कानूनी है। इसका सेवन मुख्य रूप से बॉडी बिल्डर्स एवं वेटलिफ्टर अपनी मसल्स को बढ़ाने के लिए करते हैं। मार्केट में यह दवा आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी माध्यम से नहीं मिलेगी पर जिम से संबंधित कई प्रकार के लोग ऐसे होते हैं जो गलत सप्लीमेंट या दवा के नाम पर स्टेरॉयड को बेचकर पैसा कमाते हैं।

p.c.t करवाने के बाद Dianabol कितने समय के बाद दोबारा ले सकते हैं?

p.c.t(post cycle therapy) करवाने के बाद आप दोबारा Dianabol का इस्तेमाल तभी कर सकते हैं जब पिछली बार लिए गए Dianabol की मात्रा आपके शरीर से पूरी तरह से रिलीज हो चुकी हो और आपका p.c.t साइकिल पूरी तरह से पूरा हो चुका हो p.c.t साइकिल कंपलीट करने में लगभग 7 हफ्तों का समय लगता है उसके बाद आप दोबारा Dianabol या कहें स्टेरॉयड का सेवन कर सकते हैं।

निष्कर्ष

हमने इस आर्टिकल के माध्यम जाना की Dianabol क्या होता है।यह एक अनाबॉलिक स्टेरॉइड्स जो आपके शरीर में टेस्टोस्टेरोन को बढ़ा देता है, जिससे आपका स्टैमिना,स्ट्रैंथ तथा आपकी बॉडी के मसल तेजी से ग्रो करती हैं, साथी हमने इसके ज्यादा सेवन से होने वाले साइड इफेक्ट के बारे में बात कि और जाना कि इसके ज्यादा सेवन से बाल झड़ने की समस्या,त्वचा संबंधी समस्याएं, रक्तचाप बढ़ने की समस्या, देखने को मिलती हैं साथ ही साथ इसके ज्यादा सेवन से यह हमारे शरीर की किडनी तथा लीवर पर सीधा दुष्प्रभाव डालता हैं।

हमेने इस आर्टिकल में यह भी जानना की इसका प्रयोग से हमें करना चाहिए या नहीं तो हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि इसका उपयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए क्योंकि यह बिल्कुल जहर के समान है जो हमारी बॉडी को धीरे-धीरे काफी नुकसान पहुंचाता है।

हमने इस आर्टिकल में आपके सारे प्रश्नों के उत्तर देने की कोशिश की है इसके बाद भी आपके मन में Dianabol को लेकर कोई भी दुविधा होती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। हम आपके लिए सदैव तत्पर हैं।

fitdumbbell हेल्थ कम्युनिटी से जुड़ने और हेल्थ रिलेटेड अपने सवाल पूछने के लिए यहां क्लिक करें।

fitdumbbell group

धन्यवाद।।