Becadexamin Capsule के सेवन से हमे किस प्रकार हमारे शरीर के लिए बेहतर है चलिए जानते है Becadexamin capsule क्या है?

आमतौर पर शरीर में विटामिन की कमी कही न कही अधूरी रह जाती है जिसका पता हमे तब होता है जब उस विटामिन की कमी से किसी प्रकार के रोग से हम ग्रसित हो जाते है, आज का लेख Becadexamin Capsule से जुड़ा हुआ है।

आज के इस लेख में हम इस विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे जो इस प्रकार है।

  1. Becadexamin in Hindi 
  2. Becadexamin composition in Hindi 
  3. Becadexamin bodybuilding in Hindi 
  4. Becadexamin price in Hindi
  5. When to take Becadexamin Capsule in Hindi
  6. Who can take Becadexamin Capsule in Hindi
  7. Becadexamin side effects in Hindi 
  8. Who can not consume Becadexamin Capsule in Hindi 
  9. Some questions and answers related to becadexamin in Hindi 

Becadexamin कैप्सूल क्या है? – What is Becadexamin Capsule in Hindi

Becadexamin Capsul का उपयोग हम आमतौर पर मल्टीविटामिन और खनिज की जरुरत को पूरा करने के लिए करते है जो शरीर के बहुत से विटामिन की जरूरतों को पूरा करता है और इसका सेवन हमे कई प्रकार के रोगों से लड़ने की क्षमता में बढ़ोतरी करता है।

अब जानते है की इसमें कौन-कौन घटक पाया जाता है और वह घटक किस तरह से शरीर के लिए बेहतर होता है।

Becadexamin कैप्सूल में कौन-2 घटक पाया जाता है तथा वह किस काम आता है? – What Component is found in Becadexamin Capsules and what is it Used for in Hindi

  • विटामिन A रेटिनिल एसीटेट (5000 IEU) – विटामिन A हमारे आखो तथा त्वचा के लिए फायदेमंद होता है तथा शरीर के रोग प्रतिरोधक प्रणाली को भी बेहतर करता है।
  • विटामिन B1 थायामिन मोनोनीट्रेट (5 mg) –भोजन से प्राप्त कार्बोहाइड्रेट को तोड़ने में यह मदद करता है साथ ही शरीर में नई कोशिकाओं के बनाने में मदद करता है|
  • विटामिन B2 रिबोफाल्विन (5 mg) – यह शरीर में एंटीऑक्सीडेंट के रूप में कार्य करता है साथ ही शरीर में RBC सेल्स के निर्माण में मदद करता है|
  • विटामिन B3 निकोटिनमाइड या नियासिनमाइड (45 mg ) – यह शरीर में बुरे कोलेस्ट्रॉल को घटाकर शरीर के कोलेस्ट्रॉल के लेवल नियत्रित करता है|
  • विटामिन B5 पैंथनॉल (5 mg ) – इससे त्वचा स्वस्थ बनी रहती है तथा त्वचा पर उम्र के प्रभाव को भी कम करता है।
  • विटामिन B6 पाइरोडॉक्सिन (2 mg ) – शरीर में विटामिन B6 की कमी के अनिद्रा जैसी समस्या होती है इसके सेवन अनिद्रा की समस्या कम हो जाती है। पाइरोडॉक्सिन शरीर के सूजन तथा चेहरे के सूजन को कम करने में सहायक होता है।
  • विटामिन B9 फोलिक एसिड (1 mg ) – शरीर के D.N.A को बेहतर तथा इनमे सुधार करने में मदद करता है।
  • विटामिन B12 मेकोबालामिन (5 mg ) – शरीर के सेल्स के निर्माण में मदद करता है तथा तत्रिका तंत्र के कार्य को बेहतर करता है।
  • विटामिन C एस्कोरबिक एसिड (75 mg ) – शरीर में प्रोटीन के उपापचय कार्य में सुधार करता है।
  • विटामिन D3 चोलैल्सीफेरोल (400 IU) – यह कैल्शियम के अवशोषण में मदद करता है।
  • विटामिन E टोकोफेरोल (14 mg ) – यह एक प्रकार का एंटीऑक्सीडेंट होता है। एंटीऑक्सीडेंट्स ऐसे केमिकल होते हैं, जो हमारे शरीर के सेल्स में होने वाले ऑक्सिडेशन को प्रभावी तरीको से रोकते है।
  • कॉपर सल्फेट (0.1 mg) – यह कई एंजाइमों का एक हिस्सा होता है और शरीर में लौह उपापचय में मदद करता है।
  • पोटेशियम आयोडाइड (25 mg) – यह शरीर के थायराइड हार्मोन का नियमन करता है और शरीर के विकास में सहायक होता है।
  • कैल्शियम डिबासिक फॉस्फेट (70 mg) – यह शरीर के कोशिकाओं, हड्डियों, नसों और मांसपेशियों के लिए कैल्शियम अत्यत महत्वपूर्ण होता है।
  • फेरस फुमारेट (50 mg ) – यह लौह शरीर में हीमोग्लोबिन के उत्पादन में मदद करता है, हीमोग्लोबिन जो शरीर के ब्लड सेल्स में पाया जाता है।
  • जिंक सल्फेट मोनोहाइड्रेट (50 mg) – यह कई प्रकार के एंजाइमों का हिस्सा है जो प्रोटीन, डीएनए, शुक्राणु उत्पादन, शरीर में रोगो से प्रतिरक्षा इन सभी को बेहतर करता है।
  • मैंगनीज सल्फेट (0.01 mg) – यह कई एंजाइमों का हिस्सा होता है।
  • मैग्नीशियम ऑक्साइड (0.15 mg) – शरीर के प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने में मदद करता है।

इसके अलावा इस Becadexamin कैप्सूल के अन्य भी फायदे हैं अगर आप इसको नियमित रूप से सेवन में लेते हैं तो यह तनाव को कम करने में तथा मानसिक संतुलन को बनाए रखने में मददगार होता है। यह शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है जिसे शरीर की कमजोरी भी दूर होती है।

क्या Becadexamin कैप्सूल से बॉडी ग्रोथ होती है? – Does Becadexamin Capsule cause Body Growth in Hindi

क्या Becadexamin कैप्सूल से बॉडी ग्रोथ होती है

Does Becadexamin Capsule cause Body Growth

बेशक becadexamin कैप्सूल के सेवन से शरीर बनता है अगर आप इसका सेवन रोजाना करते है साथ ही जिम में वर्क आउट पर भी जोर देते है, इसके सेवन से शरीर में फर्क जल्द नजर आयेगा अगर आप जिम नहीं भी करते है तो यह शरीर के लिए तब भी बेहतर है क्योकि इसमें कैल्शियम डिबासिक फॉस्फेट होता है।

जो शरीर के कोशिकाओं, हड्डियों, नसों और मांसपेशियों के लिए कैल्शियम शरीर को बनाने में महत्वपूर्ण होता है।

Becadexamin कैप्सूल की प्राइस – Becadexamin Capsule Price in Hindi

Becadexamin कैप्सूल की प्राइस

Becadexamin Capsule Price

अगर इसके कीमत की बात करे तो यह आपको ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही तरीको से मिल जाएगा।

इस Becadexamin कैप्सूल की कीमत बहुत ही कम है इसमें सभी प्रकार के मल्टी विटामिंस और मिनरल्स भी होते है।

यह आपको मार्केट में 28 रुपये के शुरुआती दामों में मिलाना शुरू हो जाता है।

Becadexamin कैप्सूल कब ले? – When to Take Becadexamin Capsule in Hindi

  1. Becadexamin कैप्सूल का सेवन वयस्क तथा बच्चों को केवल दिन भर में सिर्फ एक Becadexamin कैप्सूल लेने की आवश्यकता है।
  2. बुजुर्गो व्यक्ति इसका सेवन दिन भर में मात्र दो Becadexamin कैप्सूल लेने की आवश्कता है।
  3. इसे सभी उम्र के लोग ले सकते है, अन्य किसी तरह की समस्या या किसी बीमारी से अगर आप गुजर रहे है तो आप अपने डॉक्टर से एक बार परामर्श जरूर कर ले।

Becadexamin कैप्सूल कौन ले सकता है? – Who Can Take Becadexamin Capsule in Hindi

Becadexamin Capsule आमतौर पर निम्नलिखित बीमारियों और लक्षणों के उपचार, रोकथाम, सुधार और नियंत्रण के लिए उपयोग में लिया जाता है।

  • विटामिन की कमी में उपयोग में लिया जाता है। जैसे- Vit A, B1, B2, B3, B5, B6, B9, B12, D3, E
  • आँखों की समस्या
  • चर्म रोग
  • गर्भावस्था के दौरान
  • पेट की गड़बड़
  • मांसपेशियों में ऐंठन
  • त्वचा संक्रमण
  • पोषण संबंधी मूल (अनिमिया एनीमिया), गर्भावस्था, शैशवावस्था या बचपन के एनीमिया का उपचार
  • स्कर्वी का उपचार (विटामिन सी की कमी)
  • माइग्रेन सिरदर्द
  • मानसिक समस्याएं
  • अल्जाइमर रोग
  • गठिया
  • छाती में दर्द
  • अवरुद्ध धमनियों के कारण पैर का दर्द
  • उच्च रक्त चाप
  • sunburns
  • जख्म भरना
  • लाल रक्त कोशिका का उत्पादन
  • दिल का दौरा और दिल की बीमारियाँ
  • त्वचा, बाल और नेत्र विकार
  • उच्च कोलेस्ट्रॉल
  • दस्त

Becadexamin कैप्सूल के नुकसान – Disadvantages of Becadexamin Capsule in Hindi

Becadexamin का प्रयोग अगर आप अधिक मात्रा में करते है, तो समय कुछ सामान्य और असामान्य दुष्प्रभाव इस प्रकार हो सकते है हैं

  1. बार – बार भ्रम होना
  2. दांतों का कमजोर होना
  3. शरीर का भारी भारीपन लगना
  4. खांसी या सांस के साथ घरघराहट की आवाज आना
  5. शरीर में खुजली होना
  6. उल्टी या मतली महसूस होना
  7. मांसपेशियों में दर्द और सामान्य कमजोरी।
  8. पेशाब का बार – बार होना
  9. अनियमित दिल गति बढ़ जाना
  10. मुँह का सूखापन होना
  11. पेट दर्द या बेचैनी होना
  12. कब्ज की समस्या होना
  13. मुंह में छाले होना

Becadexamin कैप्सूल का सेवन कौन लोग नहीं कर सकते है? – Who Can not Consume Becadexamin Capsule In Hindi

  1. गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को दवा लेने से पहले डॉक्टरों से परामर्श करना चाहिए।
  2. अल्सर या Goiter से पीड़ित रोगियों को Becadexamin Capsule के सेवन से नहीं करना चाहिए।
  3. हीमोफिलिया या गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लॉकेज से पीड़ित मरीजों को दवा का उपयोग करने से बचना चाहिए।
  4. यदि कोई व्यक्ति गुर्दे या यकृत की समस्या से पीड़ित है, तो Becadexamin का सेवन नहीं करना चाहिए।
  5. पेट खराब होने से बचने के लिए दवा को भोजन के साथ ले सकते है।
  6.  जिन लोगो को कैप्सूल सामग्री से एलर्जी किसी प्रकार की होती है तो वह व्यक्ति को इसके सेवन से बचना चहिये।
  7. हृदय रोगी इसका बिल्कुल सेवन न करे।
  8. पथरी की समस्या से ग्रसित व्यक्ति भी इसका सेवन न करे।
  9.  किसी भी प्रकार का मादक चीजों के सेवन के बाद इसका सेवन न करे।

इसे भी पढ़े

Becadexamin संबंधित कुछ प्रश्न एवं उसके उत्तर

क्यों Becadexamin का उपयोग किया जाता है – Why Becadexamin is Used

Becadexamin Capsule विटामिन बी 12 की कमी, त्वचा रोग, रक्ताल्पता, विटामिन डी की कमी, सेल्स मरम्मत, गठिया और अन्य स्थितियों के उपचार के लिए निर्देशित किया जाता है।

Becadexamin को दूध के साथ ले सकता हूँ? Can I Take Becadexamin with Milk?

दूध, अन्य डेयरी उत्पादों, कैल्शियम सप्लीमेंट्स या एंटासिड वाले कैल्शियम के साथ मल्टीविटामिन और खनिज न लें। कैल्शियम आपके शरीर के लिए कुछ खनिजों को अवशोषित कर सकता है।

Becadexamin का सेवन के फायदे भी बहुत से है लेकिन गलत प्रकार के सेवन से नुकसान भी इसके घातक है अगर इसका सेवन बताये गए तरीको से किया जाये तो किसी भी प्रकार की एलर्जी नहीं होगी, अगर फिर भी किसी प्रकार एलर्जी होती है तो आप इसका सेवन डॉक्टर के सलाह के बाद ही करें।

आप Becadexamin capsule का सेवन करते हैं तो यह स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत ही अच्छा माना जाता है। हमें उम्मीद है हमारे द्वारा किया यह प्रयास आपको पसंद आया होगा यदि इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई अन्य प्रश्न उत्पन्न हो रहा है तो आप अवश्य ही हमें कमेंट करके बताएं।

धन्यवाद।