Avil tablet benefits की बात करें तो, यह एंटीहिस्टामाइन वर्ग से संबंधित है। एविल टैबलेट का उपयोग बतौर एलर्जी के विकारों को दूर करने के लिए किया जाता है। एविल टैबलेट का उपयोग त्वचा में होने वाली एलर्जी से संबंधित विकारों, मौसम बदलने के कारण होने वाली बीमारियां सर्दी, खांसी, जुकाम को दूर करने के लिए भी किया जाता है। यह टैबलेट सनोफी इंडिया कंपनी द्वारा निर्मित किया गया है।

एविल टैबलेट मे पाए जाने वाली सामग्री (avil tablet composition)

  • फेरिरामाइन

एविल की हर टैबलेट में 45.3 mg फेरिरामाइन मैलेट पाया जाता है।

एविल टैबलेट के फायदे (Avil tablet benefits)

Avil tablet खाने के फायदे

आंखों में हो रही जलन को दूर करें एविल टैबलेट (ankhon me ho rahi jalan ko door kare avil tablet)

Avil tablet खाने के फायदे

कभी-कभी आंखों में कुछ गंदगी चले जाने पर आंखों में जलन की समस्या होने लगती है, तो आंखों में हो रही जलन से राहत पाने के लिए आप एविल टैबलेट का सेवन कर सकते हैं। इससे इस समस्या से जल्दी आराम मिलेगा, इसके अलावा आंख आना की समस्या को भी दूर करने में सहायक होती है एविल टैबलेट।

त्वचा में हो रही खुजली में फायदेमंद एविल टैबलेट (twacha me ho rahi khujli me fayedemand avil tablet)

Avil tablet खाने के फायदे

Avil tablet benefits  त्वचा संबंधी विकार को दूर करने के लिए भी किया जा सकता है। कभी-कभी हमारी त्वचा में खुजली की समस्या होने लगती है, इस समस्या को दूर करने के लिए भी आप एविल टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही यह टैबलेट आंखो में लालपन को भी दूर करने में सहायक होती है।

खांसी से छुटकारा दिलाएं एविल टैबलेट (khasi se chhutkara dilaye avil tablet)

Avil tablet खाने के फायदे

खांसी को दूर करने के लिए आप एविल टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह हल्की फुल्की खांसी में फायदेमंद होती है।

बहती नाक को रोके एविल टैबलेट (baheti naak ko roke avil tablet)

Avil tablet खाने के फायदे

Avil tablet benefits की बात करें तो यह बहती नाक का इलाज के लिए यह बेस्ट टेबलेट है, बहुत से लोगों को एलर्जी के कारण नाक बहने लगती है तो वह भी इस समस्या से राहत पाने के लिए एविल टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं।

सांस संबंधी समस्या को दूर करें एविल टैबलेट (saas sambandhi samasya ko door kare avil tablet)

यदि आपको अधिक समय से सांस लेने में दिक्कत हो रही है, तो आप एविल टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं। बशर्ते आप इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श कर ले।

सूजन को दूर करने मे सहायक एविल टैबलेट (sujan ko door karne me sahayak avil tablet)

Avil tablet benefits की बात करें तो चेहरे, गले, होंठ पर सूजन को दूर करने के लिए भी किया जा सकता है। अगर किसी कारणवश आपके चेहरे गले होंठ पर सूजन आ गई है, तो आप इस टैबलेट का सेवन कर सकते हैं लेकिन इसके सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श कर ले।

सफर करते समय उल्टी की समस्या को दूर करें एविल टैबलेट (safar karte samay ulti ki samasya ko door kare avil tablet)

अधिकतर लोगों को सफर करते समय जी मिचलाने और उल्टी की समस्याएं होती है, ऐसे में वह इस समस्या से निजात पाने के लिए एविल टैबलेट का सेवन कर सकते हैं।

आज हमने आपको एविल टैबलेट के इतने सारे फायदे बताएं, लेकिन यदि आप एविल टैबलेट का सेवन करना चाहते हैं तो अपने डॉक्टर से परामर्श करने के बाद ही एविल टैबलेट का सेवन करें।

एविल टैबलेट के नुकसान (Avil tablet side effects)

वैसे तो आपने एविल टैबलेट कितने सारे फायदे जान लिए होंगे, लेकिन एविल टैबलेट का सेवन करने के कुछ दुष्परिणाम भी हो सकते हैं, लेकिन जरूरी नहीं आपको या दुष्ट प्रभाव हमेशा ही नजर आए इसके दुष्प्रभाव कुछ इस प्रकार हैं।

  1. चक्कर आना।
  2. सिर में दर्द होना।
  3. आंखों की रोशनी धुंधलाना।
  4. नींद की कमी होना।
  5. अधिक मात्रा में एविल टैबलेट का सेवन करने से मतली और उल्टी की समस्या भी हो सकती हैं।
  6. सीने में जलन होना।
  7. पेशाब करने में कठिनाई होना।

क्या एविल टैबलेट का उपयोग नींद की गोलियां के रूप में किया जा सकता है (avil tablet sleeping pills)

एविल टैबलेट का उपयोग नींद की गोली के रूप में नहीं किया जा सकता है, यहां एक प्रकार की sleeping pills नहीं है। एविल टैबलेट का उपयोग एलर्जी के विकारों को दूर करने के लिए किया जाता है।

एविल टैबलेट ओवरडोज (avil tablet overdose)

एविल टैबलेट का अधिक मात्रा में सेवन करने से सांस फूलना, मुंह सूखना, नींद की कमी होना, खून की कमी होना जैसे लक्षण नजर आते हैं।

त्वचा की एलर्जी के लिए एविल टैबलेट (avil tablet for skin allergy)

हां एविल टैबलेट का उपयोग त्वचा की एलर्जी को दूर करने के लिए भी किया जा सकता है।

एविल टैबलेट मूल्य (avil tablet price)

एविल टेबलेट की 15 गोलियां मात्र ₹7 की है।

एविल टैबलेट की खुराक (avil tablet dosage)

यदि आप एविल टैबलेट का सेवन करना चाहते हैं तो दिन में एक गोली खा सकते हैं। खाने के बाद या फिर खाने के साथ लेकिन फिर भी एविल टैबलेट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से संपर्क कर ले।

वयस्कों के लिए एविल टैबलेट की खुराक (avil tablet dosage for adults)

यदि वयस्क एविल टैबलेट का सेवन करना चाहते हैं तो वह दिन में 1 गोली खा सकते हैं, लेकिन याद रहे इस टैबलेट का सेवन खाली पेट नहीं करना है।

एविल टैबलेट का इस्तेमाल कब करना चाहिए(avil tablet used for)

एविल टैबलेट का इस्तेमाल मुख्य तौर पर एलर्जी से संबंधित विकारों को दूर करने के लिए किया जाता है, यदि त्वचा में जलन व खुजली हो रही हो तो आप इस टैबलेट का सेवन कर सकते हैं।

क्या खुजली के लिए एविल टैबलेट का उपयोग किया जा सकता है (avil tablet for itching)

एविल टैबलेट का इस्तेमाल त्वचा में एलर्जी के कारण होने वाली खुजली में किया जा सकता है। अन्य किसी भी प्रकार की खुजली होने पर इस टैबलेट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह ले लें।

क्या गर्भावस्था के दौरान एविल टैबलेट ले सकते हैं (can we take avil tablet during pragnency)

गर्भावस्था के दौरान एविल टैबलेट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से पूछ ले नहीं तो इसके दुष्परिणाम भी हो सकते हैं। इससे होने वाले दुष्प्रभाव से गर्भ में पल रहे शिशु को भी नुकसान पहुंच सकता है।

क्या एविल टैबलेट का उपयोग किया जाता है (what is avil tablet used for)

हां एविल टैबलेट का उपयोग किया जाता है। एविल टैबलेट का उपयोग एलर्जी से संबंधित समस्याओं में किया जाता है।

स्तनपान के दौरान एविल टैबलेट ले सकते है (avil tablet during breastfeeding)

स्तनपान के दौरान एविल टैबलेट का उपयोग किया जा सकता है। बशर्ते आप इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क कर लें।

एविल टैबलेट के ओवरडोज के साइड इफेक्ट क्या हो सकते हैं (avil tablet overdose side effect)

यदि आप एविल टैबलेट का सेवन अधिक मात्रा में करते हैं, तो उसके कुछ संभावित दुष्परिणाम भी हो सकते हैं जैसे कि खून की कमी होना, सांस फूलना अनिद्रा आदि।

गर्भावस्था में एविल टैबलेट के साइड इफेक्ट क्या हो सकते हैं (avil tablet side effect in pregnancy)

आमतौर पर गर्भावस्था के दौरान एविल टैबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि गर्भावस्था में एविल टैबलेट का उपयोग करने से इसके साइड इफेक्ट हो सकते हैं। इससें होने वाले साइड इफेक्ट से गर्भ में पल रहे शिशु को नुकसान पहुंच सकता है।

सर्दी के लिए एविल टैबलेट उपयोग किया जा सकता है (avil tablet for cold)

एविल टैबलेट का उपयोग सर्दी में होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए भी किया जा सकता है, जैसे की नाक बहना, छीके आना, खांसी आना।

एविल टैबलेट मौत का कारण बनता है (avil tablet cause death)

आमतौर पर एविल टेबलेट मौत का कारण नहीं बनता है। लेकिन फिर भी अगर आप इसका सेवन करते हैं तो उससे पहले डॉक्टरी सलाह जरूर लें किसी भी दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करना चाहिए।

बच्चों के लिए एविल टेबलेट की खुराक क्या है (avil tablet dose for child)

बच्चों को एविल टैबलेट देने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर के परामर्श अनुसार ही बच्चों को एविल टैबलेट दें, नहीं तो इससे बच्चों को नुकसान भी हो सकता है।

क्या एविल एक एंटी एलर्जी टैबलेट है (avil anti allergy tablet)

एविल एक एंटी एलर्जी टैबलेट है, इसका सेवन एलर्जी के विकारों को दूर करने के लिए किया जाता है।

एविल 50mg उपयोग (avil 50 mg uses)

एविल 50mg टैबलेट का उपयोग नाक बहना, छीके आना, खांसी आना, एलर्जी संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है।

एविल टैबलेट का उपयोग कैसे करें (how to use avil tablet)

यदि आप एविल टैबलेट का उपयोग करना चाहते हैं, तो इस टैबलेट का उपयोग खाने के बाद कभी खाली पेट एविल टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए।

खांसी के लिए एविल टैबलेट का सेवन कर सकते हैं (avil tablet for cough)

एविल टैबलेट हल्की-फुल्की खांसी में भी किया जा सकता है। यदि खांसी की समस्या अधिक दिनों से है या बहुत इज्जत खांसी आ रही हो तो डॉक्टर की सलाह से दवा लेना चाहिए।

फंगल इंफेक्शन में एविल टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं (avil tablet for fungal infection)

एविल टैबलेट का उपयोग फंगल इन्फेक्शन को दूर करने के लिए करने से पहले डॉक्टर से परामर्श कर ले। क्योंकि यह टैबलेट एलर्जी को दूर करने के लिए उपयोग में लाई जाती है।

एविल टैबलेट कैसे काम करती है (how to avil tablet work)

एविल टैबलेट में फेनिरामाइन नामक तत्व होता है फेरिरामाइन नामक तत्व एलर्जी, खुजली, सूजन का कारण बनने वाले कणो और परागकण को रोकता है।

तो आज के इस लेख के माध्यम से हमने आपको एविल टैबलेट के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी। यदि आप एबिल टैबलेट का सेवन करना चाहते हैं, तो बिल्कुल कर सकते हैं लेकिन से पहले आप अपने डॉक्टर से परामर्श कर ले।

मैं उम्मीद करता हूं मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख से संबंधित आपके मन में कोई विचार उत्पन्न हो रहा हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर आप हमसे पूछ सकते हैं। हम आपकी सेवा में सदैव तत्पर हैं।

धन्यवाद।।