brain tumor 120 से अधिक प्रकार के ब्रेन ट्यूमर हैं जो विभिन्न रोग के लक्षण को प्रदर्शित करते हैं, हर साल 10 लाख से ज़्यादा मामले (भारत) के लोगों में  ब्रेन ट्यूमर का पता चलता है, जिनमें से 20 से 25 प्रतिशत बच्चे होते हैं। यह ब्रेन ट्यूमर दिमाग में कही विकसित हो सकता है, या शरीर के किसी भी अन्य हिस्‍से में हो सकता है जो कुछ समय के बाद आपके दिमाग के हिस्सों में फैल सकता है।

ब्रेन ट्यूमर क्या है? – What is brain tumor in Hindi

ब्रेन ट्यूमर आपके मस्तिष्क में असामान्य तरह से कोशिकाओं की वृद्धि के कारण होता है ब्रेन ट्यूमर में मौजूदा समय में अलग-अलग प्रकार मस्तिष्क ट्यूमर उत्पन्न हो सकते हैं। 

What is brain tumor in Hindi

ब्रेन ट्यूमर

प्राथमिक मस्तिष्क ट्यूमर (Primary Brain Tumor in hindi)

प्राथमिक ब्रेन ट्यूमर आपके मस्तिष्क में ही उत्पन्न हो सकते हैं, जैसे मस्तिष्क की कोशिकाओं में तथा आपके मस्तिष्क को घेरने वाली झिल्लियां, जिन्हें मेनिंग कहा जाता है और दिमागी तंत्रिका कोशिकाओं में प्राथमिक प्रकार के मस्तिष्क ट्यूमर उत्पन्न होते हैं। 

अन्य प्राथमिक ब्रेन ट्यूमर

  1. पिट्यूटरी ट्यूमर
  2. पीनियल ग्रंथि के ट्यूमर
  3. क्रानियोफेरीन्जिओमा ब्रेन ट्यूमर जो ज्यादातर बच्चों में होता है
  4. मस्तिष्क के प्राथमिक जर्म सेल ट्यूमर
  5. मेनिंगियोमास ब्रेन ट्यूमर

माध्यमिक ब्रेन ट्यूमर (Secondary Brain Tumor in hindi)

इस प्रकार के ट्यूमर हमेशा घातक होते हैं, वे शरीर किसी एक हिस्से से शुरू होकर मस्तिक हिस्सों तक फैलते हैं, जैसे- फेफड़ों का कैंसर स्तन कैंसर, गुर्दे का कैंसर, त्वचा कैंसर कुछ ब्रेन टयूमर में कैंसर की कोशिकाएं होती हैं और किसी ब्रेन ट्यूमर में कैंसर की कोशिकाएं ग्रसित नहीं होती हैं। 

ब्रेन ट्यूमर के प्रकार – Types of Brain tumors in Hindi

Types of Brain tumors in Hindi

ब्रेन ट्यूमर के प्रकार

सौम्य ब्रेन ट्यूमर (Benigen tumor in hindi)

इस प्रकार के ट्यूमर धीरे-धीरे दिमागी तंत्रिका कोशिकाओं में बढ़ते हैं और अक्सर इन्हें सर्जरी के द्वारा ही हटाया जाता है सौम्य प्रकार के ब्रेन ट्यूमर शायद ही मस्तिक के आसपास के भाग में फैलते हैं। 

घातक मस्तिष्क ट्यूमर (Malignant brain tumor in hindi)

घातक मस्तिष्क ट्यूमर की कोशिकाएं की बढ़ोतरी की प्रक्रिया सौम्य ब्रेन ट्यूमर से अलग हो सकती हैं लेकिन Malignant brain tumor कोशिकाएं ब्रेन के अन्य में अपना फैलाव करती हैं, जो कैंसर का रूप ले लेती है। इस प्रकार के ब्रेन ट्यूमर मस्तिक कैंसर ट्यूमर भी कहलाते हैं। 

एस्ट्रोसाइटोमस (astrocytomas brain tumor in hindi)

यह ब्रेन के सबसे बड़े हिस्सों में पाया जाता है जैसे सेरीब्रम के भाग में इस प्रकार ब्रेन ट्यूमर में अक्सर दौरे या व्यवहार में अनियंत्रित होना इस प्रकार के लक्षण हो सकते हैं। 

मेनिंगिओमा (meningioma brain tumor in hindi)

इस प्रकार के ट्यूमर वयस्कों में आमतौर पर अधिक पाया जाता है यह मस्तिक के Meninges के उत्पन्न होते हैं। मेनिंगियोमा एक ट्यूमर है जो झिल्ली पर बनता है जो खोपड़ी के अंदर मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को कवर करता है।

ओलिगोडेंड्रोग्लियोमास (Oligodendrogliomas brain tumor in hindi

ये कोशिकाओं में उत्पन्न होते हैं जो आवरण बनाते हैं जो तंत्रिका उनकी रक्षा करते हैं इस प्रकार के ब्रेन ट्यूमर धीरे-धीरे बढ़ता है लेकिन यह सिर्फ मस्तिष्क के एक हिस्से में ही फैलते रहते हैं। ओलिगोडेंड्रोग्लियोमास एक प्रकार का ग्लियोमा है, जो मस्तिष्क के ऑलिगोडेंड्रोसाइट्स या एक शानदार अग्रदूत कोशिका से उत्पन्न माना जाता है। वे मुख्य रूप से वयस्कों में होते हैं

ब्रेन ट्यूमर का इलाज क्या है – What is Brain Tumor Treatment in Hindi

ब्रेन ट्यूमर या ब्रेन कैंसर का इलाज उसके प्रकार तथा उसके बढ़ोतरी के चरण पर पूर्ण रूप से निर्भर होता है। दिमाग के हिस्सों में इसके बढ़ोतरी का कारण तथा आपकी आयु और स्वास्थ्य सब निर्भर करता है कि, ब्रेन ट्यूमर का इलाज करना कितना संभव हो सकता है।

what is Brain Tumor Treatment in Hindi

ब्रेन ट्यूमर का इलाज 

निम्न प्रकार से ब्रेन टयूमर तथा ब्रेन कैंसर का इलाज संभव हो सकता है जो कि कुछ इस प्रकार से है। 

  • सर्जरी आमतौर पर ब्रेन ट्यूमर या ब्रेन कैंसर प्रथम चरण को प्रक्रिया संभव है, यह शुरुआती ब्रेन ट्यूमर के हिस्से को सर्जरी के माध्यम से हटाया जा सकता है या यह ट्यूमर के हिस्से को कम कर सकता है। 
  • रेडिएशन थेरेपी का उपयोग सर्जरी के बाद उस ब्रेन ट्यूमर या ब्रेन कैंसर की कोशिकाओं को कम तथा मारने में सहायक होता है, जो उस क्षेत्र में अभी अपना फैलाव कर सकता है, यदि सर्जरी का विकल्प नहीं उपयोग में लिया जाता है तो रेडिएशन थेरेपी से ब्रेन टयूमर तथा ब्रेन कैंसर को पूर्ण रूप से तथा उसके फैलाओ को कम करने में उपयोग में रेडिएशन थेरेपी का प्रयोग किया जा सकता है।
  •  कीमो थेरेपी का उपयोग कभी-कभी मस्तिक व ब्रेन ट्यूमर की कोशिकाओं को मारने में उपयोग में लिया जाता है। कुछ प्रकार के ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए दवाओं का उपयोग किया जाता है परंतु यह कितना कारगर होगा यह सिर्फ ट्यूमर की आकृति तथा दिमाग की कोशिकाओं में इसके फैलाओ पर निर्भर करता है। 

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण – Symptoms of Brain tumor in Hindi

ब्रेन ट्यूमर के संकेत और लक्षण बहुत ही भिन्न प्रकार के होते हैं और यह सभी लक्षण उम्र ब्रेन ट्यूमर या ब्रेन कैंसर आकृति व आकार और स्थान तथा बढ़ोतरी के दर पर निर्भर करता है, मस्तिष्क ट्यूमर उसके कारण होने वाले लक्षण निम्न प्रकार से हो सकते हैं। 

  1. सिर दर्द का होना। 
  2. सिर दर्द जो धीरे-धीरे उसका गंभीर होना। 
  3. मितली उल्टी सा प्रतीत होना। 
  4. बोलने में समस्या उत्पन्न होना। 
  5. दिमागी उलझन का बने रहना। 
  6. हाथ तथा पैरों में सनसनी का होना। 
  7. आंखों की दृष्टि का असमान्य परिवर्तन होना। 
  8. स्पष्ट ना सुनाई देना। 

ब्रेन ट्यूमर होने के कारण – Causes of Brain Tumor in Hindi

प्राथमिक ब्रेन ट्यूमर मस्तिक की सामान्य कोशिकाये से उसमें उत्पन्न होते हैं। जैसे- पिट्यूटरी ग्रंथि या पीनियल ग्रंथि में, कपाल तंत्रिका में, मस्तिक के आवरण में तथा अन्य मस्तिक के भागो में उत्पन हो सकता है। 

ब्रेन ट्यूमर के शुरुआत तब होती है जब हमारे दिमाग की समान कोशिकाएं अपने DNA में त्रुटियां उत्पन्न करने लगते हैं, यह उत्परिवर्तन कोशिकाओं को बढ़ने और बढ़ी हुई दरों पर विभाजित करने और स्वस्थ कोशिकाओं की मृत्यु होने पर जीवित रहने की अनुमति प्रदान करता है परिणाम स्वरूप असमान्य कोशिकाओं का एक द्रव्यमान का बनना ही ट्यूमर बनाता है। 

ब्रेन ट्यूमर तब होता है, जब यह मस्तिष्क में एक गांठ बनता है जो तब विकसित होता है जब मस्तिष्क कोशिकाएं अनियंत्रित तरीके से विभाजित हमारे दिमाग हिस्सों में होने लगते हैं और या विकसित होते हैं। 

ब्रेन ट्यूमर वर्सेस ब्रेन कैंसर – Brain tumor vs Brain cancer in Hindi 

ब्रेन ट्यूमर में ब्रेन कैंसर के प्रकार के हो सकते हैं, हालांकि यह नहीं कहा जा सकता कि सभी ब्रेन ट्यूमर ब्रेन कैंसर हो सकते हैं। ब्रेन ट्यूमर को उसके विकास तथा व्यवहारिक लक्षणों के आधार से ब्रेन कैंसर से विभाजित किया जा सकता है, यह निर्भर करता है कि ब्रेन ट्यूमर के विकास की गति फैलाव, स्टेज तथा अन्य लक्षण के आधार पर ब्रेन ट्यूमर के कैंसर के रूप में परिभाषित कर सकते हैं। 

ब्रेन ट्यूमर जुड़े पूछे जाने वाले प्रश्न – Brain Tumor FAQs

क्या ब्रेन ट्यूमर का घरेलू इलाज सम्भव है? (Is home treatment for brain tumor possible in hindi)

नहीं ब्रेन ट्यूमर का घरेलू इलाज सम्भव नहीं है, अगर आप इसके बारे में आपको किसी प्रकार की कोई जानकारी मिलती है या कोई अगर कोई देसी घरेलू इलाज के बारे में कुछ शेयर करता है तो आप इसे नकारात्मक तौर पर देखे क्योकि ब्रेन ट्यूमर का घरेलू इलाज सम्भव नहीं है।

क्या ब्रेन ट्यूमर को योग के मदद से कम तथा खत्म किया जा सकता है? (Can brain tumors be reduced and eliminated with the help of yoga in hindi)

तन और मन को स्वास्थ्य के लिए योग तो जरूर फायदेमंद है आप चाहे तो योग, आसन और प्राणायाम जैसे योग के जरिए आप अपने दिमाग की क्षमता और एकाग्रता को बढ़ा सकते हैं लेकिन इन योग के माध्यम से ब्रेन ट्यूमर के खतरे को कम नहीं कर सकते हैं।

ब्रेन ट्यूमर लास्ट स्टेज क्या है? (What is brain tumor last stage in hindi)

ब्रेन ट्यूमर लास्ट स्टेज पता करने के लिए दिमाग को स्कैन किया जाता है, स्कैन के लिए पैट स्कैन (PET Scan) यानी पोजिट्रॉन एमिशन टोमोग्रफी इमेजिंग का उपयोग होता है। इस स्कैन के मदद से लास्ट स्टेज का पता लगाया जाता है और यह सही जानकारी को प्राप्त करने के लिए उपयोग में लिया जाता है।

ब्रेन ट्यूमर का होम्योपैथिक इलाज संभव है? (Homeopathic treatment of brain tumor is possible in hindi)

ब्रेन ट्यूमर का इलाज होम्योपैथिक में है तो लेकिन कितना कारगर है इसके बारे में नहीं कहा जा सकता है।

ब्रेन ट्यूमर के इलाज का खर्च कितना हो सकता है? (How much can a brain tumor cost in hindi)

भारत में ब्रेन ट्यूमर का इलाज हर जगह नहीं है। अक्सर ऎसा होता है की रोगियों को कुछ बड़े अस्‍पतालों में भी इसका पूरा इलाज पूरी तरीके से नहीं हो पाता है। ब्रेन ट्यूमर का सही प्रकार से इलाज किन हॉस्पिटल में सभव है हम ब्रेन ट्यूमर अस्पताल में लिंक दे दिया है जिस पर जा कर आप जान सकते है की भारत में ब्रेन ट्यूमर का इलाज कहा सही इलाज हो सकता है।

भारत में शीर्ष 15 ब्रेन ट्यूमर केंद्रों में ब्रेन ट्यूमर सर्जरी के COST की सूची नई दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई आदि जैसे भारतीय रुपए (INR) में दी गई है।

City Lowest Cost Average Cost Highest Cost
New Delhi 2,00,000 2,75,000 4,00,000
Mumbai 2,25,000 3,00,000 4,25,000
Chennai 2,25,000 3,00,000 4,25,000
Bangalore 2,50,000 3,25,000 4,50,000
Hyderabad 2,75,000 3,50,000 4,75,000
Ahmedabad 2,50,000 3,25,000 4,50,000
Nagpur 2,00,000 2,75,000 4,00,000
Pune 2,25,000 3,00,000 4,25,000
Gurgoan/Gurugram 2,00,000 2,75,000 4,00,000
Kolkata 2,75,000 3,50,000 4,75,000
Chandigarh 2,50,000 3,25,000 4,50,000
Jaipur 2,25,000 3,00,000 4,25,000
Noida 2,00,000 2,75,000 4,00,000
Kerala 2,25,000 3,00,000 4,25,000
Goa 2,50,000 3,25,000 4,50,000

निष्कर्ष (Conclusion)

हमने आपको अपने इस Article के माध्यम से ब्रेन ट्यूमर के बारे में जानकारी दी है। इसके साथ ही हमने आप को ब्रेन ट्यूमर के लक्षण, कारण, ब्रेन ट्यूमर या ब्रेन कैंसर का इलाज तथा ब्रेन ट्यूमर के प्रकार के बारे में जानकारी दी है।

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा लेख आप को पसंद आया होगा अगर आप किसी अन्य प्रकार की जानकारी विस्तार में जानना चाहते है या इस लेख से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न उत्पन्न हो रहा है तो आप अवश्य ही हमें Comment करके बताएं।

आप चाहे तो हमारे Fitdumbbell के Facebook ग्रुप से भी जुड़ सकते है, जहां पर आप नए Article के अपडेट के साथ आप के द्वारा पूछे गए बेहतरीन सवालो के जवाब की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

लिंक – Fitdumbbell Group