Supradyn tablet एक मल्टीविटामिन दवा है जिसका उपयोग तब किया जाता है, जब आपके शरीर में विटामिन तथा मिनरल की कमी होती है तो हम आपको सुप्राडिन टैबलेट के बारे में बताएंगे कि सुप्राडिन टैबलेट क्या होती है, इस टेबलेट के सेवन करने से आपको क्या फायदा है।
इस टेबलेट को किस बीमारी में ले सकते हैं, इसके फायदे तथा नुकसान क्या है।
सुप्राडिन टैबलेट का उपयोग क्या है? (Supradyn tablet ka upyog kya hai in hindi?)
सुप्राडिन टेबलेट का उपयोग देखा जाए तो शरीर के सभी अंगों के लिए किया जा सकता है। स्वस्थ नाखूनों के लिए, बालों की ग्रोथ से संबंधित समस्याओं के लिए, सुप्राडिन टेबलेट यूज किया जाता है।
शरीर में विटामिन बी12 की, कमी आंखों से संबंधित समस्याओं के लिए, गंजेपन के लिए, उच्च रक्तचाप से संबंधित समस्याओं के लिए, गर्भवती महिलाओं के हड्डियों और दांतों की मजबूती प्रदान करने के लिए, सफेद बाल जैसी गंभीर समस्याओं के लिए सुप्राडिन टैबलेट का उपयोग किया जाता।
सुप्राडिन टैबलेट में पाए जाने वाले तत्व (Supradyn tablet me paye jane wale tatv in hindi)
- कैलशियम फास्फोरस
- कॉपर सल्फेट
- मैग्नीशियम ऑक्साइड
- मैग्नीशियम सल्फेट
- सोडियम बोरेट
- विटामिन A
- विटामिन B
- विटामिन B2
- विटामिन B6
- विटामिन B12
- विटामिन C
- विटामिन D
- विटामिन E
- विटामिन H
- जिंक सल्फेट
सुप्राडिन टैबलेट का फायदे (Supradyn tablet benefits)
शरीर में खून की कमी दूर करने के लिए करें सुप्राडिन टैबलेट उपयोग
अगर आपके शरीर में खून की कमी है, तो आपको सुप्राडिन टेबलेट का उपयोग जरूर करना चाहिए इस टेबलेट मैं ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो आपके शरीर मे खून की कमी को दूर करके आपको स्वस्थ तथा निरोग बनाए रखने में मदद करेगी।
मधुमेह की समस्या को नियंत्रित करने के लिए करें सुप्राडिन टैबलेट का उपयोग
अगर आप मधुमेह की समस्या से ग्रसित है, तो आपको अपने दैनिक जीवन में सुप्राडिन टेबलेट का उपयोग जरूर करना चाहिए, इसके सेवन से आप अपने मधुमेह को नियंत्रित रख सकते हैं।
आंखों से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए करें सुप्राडिन टेबलेट का उपयोग
अगर आपकी आंखें कमजोर है आपको देखने में समस्या होती है, तो आपको सुप्राडिन टेबलेट का उपयोग अपने दैनिक जीवन में जरूर करना चाहिए। आंखों से संबंधित समस्याओं के लिए सुप्राडिन टेबलेट को काफी बेहतर विकल्प माना गया है, सुप्राडिन टेबलेट में विटामिन A, B12, C, B6 तथा विटामिन E भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो आपको आंखों की समस्या से जल्द राहत दिलाने में मदद करता है।
स्वस्थ नाखून तथा त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए करें सुप्राडिन टैबलेट का उपयोग
अगर आप नाखूनों से संबंधित तथात्वचा संबंधित समस्याओं से ग्रसित हैं, तो आपको सुप्राडिन टेबलेट का उपयोग दैनिक जीवन में जरूर करना चाहिए। इस टेबलेट के उपयोग करने से आप अपने त्वचा संबंधित समस्याओं तथा नाखूनों से संबंधित समस्याओं से निजात पा सकते हैं।
सुप्राडिन टेबलेट में विटामिन H, विटामिन D, विटामिन E, विटामिन C, विटामिन B 6 पाए जाते हैं। जो आपके नाखूनों तथा त्वचा संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने में आपकी मदद करेगा।
बालों से संबंधित समस्याओं से निजात दिलाने के लिए करें सुप्राडिन टेबलेट का उपयोग
अगर आपके बालों का टूटना, झड़ना, बालों में रुसी से संबंधित समस्या है और आप इनसे छुटकारा पाना चाहते छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपको अपने दैनिक जीवन में सुप्राडिन टेबलेट का उपयोग शुरू कर देना चाहिए।
इसके यूज करने से आप अपने बालों के टूटने, झड़ने, तथा बालों मे रूसी से संबंधित समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।
उच्च रक्तचाप से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए करें सुप्राडिन टेबलेट का उपयोग
अगर आप उच्च रक्तचाप (high blood pressure) से ग्रसित हैं, और आप इसे नियंत्रित रखना चाहते हैं तो आपको सुप्राडिन टैबलेट का उपयोग जरूर करना चाहिए, बशर्ते आप इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर ले ले उसके बाद ही इस दवा का उपयोग करें।
गर्भवती महिलाओं के लिए फायदेमंद माना जाता है सुप्राडिन टेबलेट
गर्भवती महिलाओं के लिए गर्भावस्था में सुप्राडिन टेबलेट का उपयोग कारगर माना जाता है, इस टेबलेट का उपयोग गर्भ में पल रहे बच्चे तथा उसकी मां के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, बशर्ते इस टेबलेट का उपयोग करने से पहले आप अपने डॉक्टर से परामर्श देने के बाद ही इस टेबलेट का उपयोग करें।
मानसिक तनाव जैसी समस्याओं से निजात पाने के लिए करें सुप्राडिन टेबलेट का उपयोग
अगर आप मानसिक तनाव से ग्रसित रहते हैं तो, आपको इससे निजात पाने के लिए सुप्राडिन टेबलेट का उपयोग अपने दैनिक जीवन में कर सकते हैं, बशर्ते इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर के परामर्श के अनुसार ही इस टेबलेट का उपयोग करें।
सिर दर्द की समस्याओं से निजात पाने के लिए करें सुप्राडिन टेबलेट का उपयोग
आज के भागदौड़ भरी जिंदगी में सिरदर्द जैसी समस्याएं काफी आम है, इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप सुप्राडिन टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं।
इसके यूज करने से आप सिर दर्द जैसी समस्याओं से निजात पा सकते हैं बशर्ते इसका उपयोग करने से पहले आप अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर ले ले।
हृदय से संबंधित समस्याओं से निजात पाने के लिए आप Supradyn tablet का उपयोग
अगर आपको ह्रदय से संबंधित समस्याएं हैं और आप इससे निजात पाना चाहते हैं तो सुप्राडिन टेबलेट का उपयोग करके इससे संबंधित समस्याओं से निजात पा सकते निजात पा सकते हैं, बशर्ते इसका उपयोग करने से पहले आप डॉक्टर से परामर्श डॉक्टर से अनुसार ही इस दवा का सेवन अपने दैनिक जीवन में करें।
उच्च कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने के लिए करें सुप्राडिन टेबलेट का उपयोग
अगर आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ गई है, तो इसे नियंत्रित करने के लिए सुप्राडिन टेबलेट का उपयोग अपने दैनिक जीवन में कर सकते हैं, बशर्ते इस इस दवा का उपयोग करने से पहले आप डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद ही इस दवा का उपयोग करें।
भूख ना लगने की समस्याओं से निजात पाने के लिए करें सुप्राडिन टैबलेट का उपयोग
यदि आपको किसी कारणवश भूख नहीं लगती हैं, तो आप सुप्राडिन टैबलेट का सेवन कर सकते हैं। सुप्राडिन टैबलेट के सेवन से भूख की मात्रा बढ़ती है लेकिन दवा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लें।
मांसपेशियों के दर्द को दूर करने के लिए करें सुप्राडिन टेबलेट का सेवन
हड्डियों में किसी प्रकार का दर्द उत्पन्न होने पर आप सुप्राडिन टैबलेट का का सेवन कर सकते हैं, सुप्राडिन टेबलेट के सेवन से हड्डियां मजबूत होती है। हड्डियों से संबंधित समस्याएं होने की संभावना कम हो जाती है
पेट संबंधी समस्याओं से निजात दिलाता है सुप्राडिन टैबलेट का सेवन
पेट संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए आप सुप्राडिन टेबलेट का सेवन कर सकते हैं, आपके पेट में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न हो गई है तो आप इसका उपयोग करें इसका सेवन करने से पहले एक बार चिकित्सक से संपर्क करने के बाद ही सुप्राडिन टैबलेट उपयोग करें।
महत्वपूर्ण प्रश्न
क्या सुप्राडिन टैबलेट का उपयोग किया जाता है?
हां बिल्कुल अगर आप सुप्राडिन टैबलेट का उपयोग करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं सुप्राडिन टैबलेट का उपयोग करने से हमें बहुत सारे लाभ प्राप्त होते हैं।
सुप्राडिन टेबलेट कैसे ले?
आमतौर पर सुप्राडिन टेबलेट का सेवन के खाने के बाद करना चाहिए, लेकिन फिर भी दवा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर कर लें।
प्रतिदिन कितने सुप्राडिन टैबलेट ले?
प्रतिदिन एक सुप्राडिन टेबलेट का सेवन करना चाहिए, लेकिन अगर आप इससे ज्यादा टैबलैट का सेवन करना चाहते हैं, तो फिर डॉक्टर से परामर्श ले।
सुप्राडिन में कितना जस्ता पाया जाता है?
सुप्राडिन में 2.2 MG जस्ता पाया जाता है।
सुप्राडिन टैबलेट के नुकसान (supradyn tablet side effects in hindi)
यदि आप सुप्राडिन टैबलेट का अधिक मात्रा में सेवन करते हैं, तो आपको इसके कुछ संभावित दुष्परिणाम भी हो सकते हैं, पर जरूरी नहीं कि यह नुकसान हमेशा ही हो कभी-कभी कुछ मामलों में सुप्राडिन टेबलेट के नुकसान भी हो सकते हैं।
- अधिक मात्रा में सुप्राडिन टैबलेट का सेवन करने से पेट में गड़बड़ी भी उत्पन्न हो सकती है।
- सुप्राडिन टैबलेट के अधिक सेवन से थकान की समस्या भी उत्पन्न हो सकती हैं।
- अगर आप सुप्राडिन टैबलेट का सेवन अधिक मात्रा में करते हैं, तो इससे आपको भूख कम हो सकती हैं।
- ज्यादा मात्रा में सुप्राडिन टैबलेट का सेवन करने से बालों के झड़ने की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है।
- अधिक प्यास लगना।
- ज्यादा मात्रा में सुप्राडिन टैबलेट का उपयोग करने से दस्त की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
- सुप्राडिन टैबलेट का अधिक मात्रा में सेवन करने से मुहांसों की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है।
यदि आपको इस तरह के किसी भी प्रकार के लक्षण नजर आते हैं, तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
आज के इस लेख के माध्यम से हमने सुप्राडिन टेबलेट के फायदे व नुकसान के बारे में जाना। इसके साथ यह भी जाना कि सुप्राडिन टैबलेट में कौन से तत्व पाए जाते हैं।
यदि आप इसका का सेवन करना चाहते हैं तो एक बार डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लें उसके बाद ही इस दवा का सेवन अपने दैनिक जीवन में करें।
मैं आशा करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर सुप्रद्यिन टेबलेट से संबंधित आपके मन में किसी प्रकार का कोई प्रश्न उत्पन्न हो रहा हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर आप हमें बताएं।
हम आपके सेवा में सदैव तत्पर है।
धन्यवाद।।