कीटो डाइट प्लान Keto Diet Plan हाल ही के वर्षों में सबसे लोकप्रिय आहार में से एक बन गया है। कीटो आहार को गूगल पर हर महीने लगभग 10 लाख से अधिक लोगों ने सर्च किया है।
आज हम कीटो डाइट प्लान फॉर वेट लॉस लेकर आए हैं, अगर आप अपने दिनचर्या में कीटो डाइट प्लान शुरू करते है तो यह आहार आपके वजन को घटाने में मददगार साबित होगा।
कीटो आहार का आविष्कार 1920 के दशक में किया गया था, ऐसा कहा जाता है कि इससे सिर्फ मिर्गी (एपलेप्सी) जैसी गंभीर बीमारियों को ठीक किया जा सकता है।
कीटो डाइट प्लान क्या है? (What is Keto Diet Plan in Hindi?)
कीटो आहार के द्वारा हमे कम मात्रा में कार्बोहाइड्रेट प्राप्त होता है जब हम कीटो आहार प्लान लेते है तो शरीर के लीवर में कीटोन बनने लगते है, जिन्हें कीटोन बॉडीज के रूप में जाना जाता है। शरीर में ऊर्जा के लिए वसा को तोड़ने वाले बायोप्रोडक्ट्स होते हैं, जो कार्बोहाइड्रेट के कम होने पर होता है।
- जब हम अधिक कार्बोहाइड्रेट वाली आहार को लेते है तो शरीर में ग्लूकोस तथा इंसुलिन बनने लगता है ग्लूकोस का हमारे शरीर में उपयोग होता है।
- इन्सुलिन रक्त के माध्यम से शरीर में ग्लूकोस की मात्रा को पहुंचाने का कार्य होता है।
इसे भी पढ़े –3 सुपर योग के मदद से वजन कम करे
कीटो डाइट प्लान कैसे काम करता है? (How the Keto Diet Plan Works in Hindi?)
जब कम मात्रा में कार्बोहाइड्रेट लेते हैं तो हमारा शरीर केटोसिस को उत्पन्न करने लगता है। यह शरीर की प्राकृतिक प्रक्रिया है जब भोजन की मात्रा कम लेते हैं तो यह शरीर को जीवित रहने में मददगार होता है।
इस परिस्थिति में हमारा शरीर केटोसिस का उत्पादन करता है जो लीवर में फैट के बर्न होने से बनता है।
कीटो डाइट का मुख्य कार्य शरीर को इस केटोसिस प्रक्रिया में लाना होता है। केटोसिस एक सामान्य प्रक्रिया है, जब शरीर में ऊर्जा के लिए पर्याप्त ग्लूकोज नहीं होता तो इसके बजाय संग्रहित शरीर के फैट को जला (burn) कर देता है, जिसे की ग्लूकोस की प्राप्ति हो जाती है।
कीटो डाइट के फायदे (Benefits of Keto Diet in Hindi)
- कीटो डाइट वे लोग ले सकते हैं, जिन लोगों की मानसिक एकाग्रता कमी पायी जाती है तथा जिनके शरीर का कोलस्ट्रोल लेवल बढ़ा हुआ होता है।
- कीटो आहार प्लान (Keto Diet Plan) का उपयोग अत्यधिक लोग वजन को घटाने के लिए उपयोग में लेते हैं।
- अगर हम कीटो आहार प्लान को अपने आहार में शामिल करते हैं, तो यह हमारे शरीर के फैट को बर्न करने में मददगार होता है।
- कीटो डाइट के द्वारा हमें कम मात्रा में कार्बोहाइड्रेट मिलता है जिसके फलस्वरूप इन्सुलिन के स्तर को कम किया जा सकता है। शरीर में इन्सुलिन के मात्र ज्यादा हो जाने से टाइप 2 डायबिटीज हो सकता है।
कीटो डाइट के नुकसान (Side Effects of Keto Diet in Hindi)

Side effects of keto Diet
- किसी भी आहार के फायदों के साथ नुकसान भी होते हैं, यदि आप कीटो आहार को लेते है तो आप को सांसों की बदबू, सिर दर्द तथा थकान जैसी दिक्कतें हो सकती हैं।
- हम कीटो आहार को पहली बार शुरुआत करते हैं, तो आपको शरीर में बेवजह थकावट कुछ दिनों तक महसूस होता रहेगा।
इसे भी पढ़े –क्या फैट बर्नर सच में काम करता है? पाएं पूरी जानकारी
क्या कीटो डाइट प्लान से वेट लॉस होता है? (Does keto Diet Plan Cause Weight Loss in Hindi?)
कीटो आहार वजन घटाने में मददगार साबित होगा क्योकि हमें इस आहार से कार्बोहाइड्रेट कम प्राप्त होता है। जब शरीर में ऊर्जा के लिए पर्याप्त ग्लूकोज नहीं होता तो इसके बजाय शरीर संग्रहित फैट को जलाता है।
इस स्थिति में शरीर में स्टोर हुए फैट एनर्जी में परिवर्तित हो जाते हैं, जिससे शरीर का वजन अत्यधिक प्रभावी ढंग से कम होता है और यह वजन घटाने में अत्यत लाभदायक भी है।
कीटो डाइट प्लान मेनू कैसा होना चाहिए? (How Should the Keto Diet Plan Menu in Hindi?)
अब आपको हम यह बताएंगे की कीटो आहार को कौन से प्लान के तहत लिया जा सकता है।

How should the keto diet plan menu
- स्टैंडर्ड कीटो आहार प्लान को अगर हम लेते हैं, तो हमें अपने डाइट में 75% वसा, 20% प्रोटीन और केवल 5% कार्बोहाइड्रेट प्राप्त करना होगा।
- चक्रीय कीटो आहार प्लान में हमें 5 दिनों तक कीटो आहार से जुड़े हुए आहार लेना होगा और अन्य हफ्ते के 2 दिनों में उच्च कार्बोहाइड्रेट आहार लिया जा सकता है।
- लक्षित कीटो आहार प्लान के द्वारा हमें सिर्फ वर्कआउट के पहले तथा वर्कआउट के बाद में कार्बोहाइड्रेट लेने की आवश्यकता है।
इसे भी पढ़े-7 कीटो फ्रेंडली डाइट
अब हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कीटो आहार प्लान फॉर वेट लॉस के विषय में जानकारी दी है, साथ ही यह बताया की कीटो आहार वजन घटाने में मददगार साबित होगा और किस प्रकार से मदद करता है।
हम अपने आहार प्लान में किस प्रकार से शमिल कर सकते है और कीटो आहार से जुड़े सभी दिक्कतों के विषय में आपको जानकारी दी जा चुकी है साथ ही यह भी बताया की कीटो आहार किसे लेना आवश्यक है।
आशा करते हैं कीटो आहार वजन घटाने में अत्यत लाभदायक पर लिखा हुआ आप लोगो को यह लेख पसंद आया होगा। इसके बाद भी यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जानकारी हमे दे सकते है।
इस लेख की जानकारी अगर आपको अच्छी लगे तो आप अपने आस – पड़ोस के लोगो तथा मित्रो को शेयर करे ताकि उन सभी लोगो को यह जानकारी पहुंच सके।
धन्यवाद।
Good
Thanks brother