आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको रिवाइटल के बारे में जानकारी देने के लिए उपस्थित हुए हैं, रिवाइटल के बारे में आपने सुना ही होगा पर आज इसके फायदों के बारे में जानकर आप इसका सेवन करना भी शुरू कर देंगे।

आमतौर पर बाजार में बहुत से हेल्थ सप्लीमेंट आते हैं, पर कुछ सप्लीमेंट ऐसे होते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं और कुछ सप्लीमेंट ऐसे भी होते हैं जो हमारे शरीर को फायदा ही नहीं पहुंचा पाते हैं पर एक सप्लीमेंट ऐसा भी है, जो हमारे शरीर को बहुत सारे फायदे पहुंचाता है। रिवाइटल एक ऐसा सप्लीमेंट है जो हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है और यह हमारे शरीर को अनेकों स्वास्थ्य लाभ पहुंचाता है।

रिवाइटल क्या है? (What is Revital?)

रिवाइटल भारत का एक सुप्रसिद्ध सप्लीमेंट है। जो कैप्सूल के रूप में होता है, जिसमें विभिन्न तरह के विटामिंस, मिनरल्स, खनिज, प्रोटीन और आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में हमारी मदद करते हैं।

यदि आपके शरीर में किसी कारणवश पोषक तत्वों की कमी हो जाती हैं तो आप रिवाइटल कैप्सूल का सेवन कर सकते हैं।

रिवाइटल में पाए जाने वाले पोषक तत्व

  • विटामिन A
  • विटामिन B1
  • विटामिन B2
  • विटामिन B6
  • विटामिन B12
  • विटामिन C
  • विटामिन D3
  • विटामिन E
  • फोलिक एसिड
  • प्रोटीन
  • फास्फोरस
  • पोटेशियम आयोडाइड
  • कॉपर सल्फेट
  • मैग्नीशियम
  • जिंक
  • कैल्शियम
  • कार्बोहाइड्रेट एवं वसा
  • लौह

रिवाइटल के फायदे (Benefit of revital in hindi)

पाचन तंत्र ठीक करें

पाचन तंत्र में गड़बड़ी शरीर में अनेक बीमारियां उत्पन्न होना। पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के लिए आप रिवाइटल capsule का सेवन कर सकते हैं। रिवाइटल के सेवन से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है इसके साथ ही यह कब्ज जैसी समस्याओं से भी छुटकारा दिलाता है।

ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखें

ब्लड प्रेशर से ग्रसित व्यक्तियों को रिवाइटल टैबलेट का सेवन करना चाहिए क्योंकि इससे उनका ब्लड प्रेशर सामान्य रहता है, लेकिन इसका सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टरी सलाह जरूर ले।

आंखों के लिए फायदेमंद

रिवाइटल टैबलेट एक मल्टीविटामिन कैप्सूल है इस वजह से यहां आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। आंखों से संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए रिवाइटल कैप्सूल का सेवन किया जा सकता है, इसके साथ ही यह हमारी आंखों की रोशनी को भी बढाने में सहायक होता है।

त्वचा के लिए फायदेमंद

रिवाइटल टैबलेट के सेवन से त्वचा संबंधी परेशानियों से निजात पाया जा सकता है, यदि आप कील मुहांसों की समस्या से परेशान है तो आपको रिवाइटल कैप्सूल का सेवन करना चाहिए।

हड्डियों के लिए फायदेमंद

रिवाइटल टैबलेट  के सेवन से हड्डियों को मजबूती प्रदान होती है। यदि आपकी हड्डियां कमजोर है तो आपको रिवाइटल कैप्सूल का सेवन करना चाहिए। इसके साथ यह जोड़ों के दर्द से छुटकारा दिलाता है और गठिया में भी राहत पहुंचाता है।

खून की कमी को दूर करें

जिन व्यक्तियों के शरीर में खून की कमी रहती है उन्हें रिवाइटल टैबलेट का सेवन करना चाहिए। इससे खून की कमी बहुत जल्दी दूर होती हैं इसके लिए आप नियमित रूप से रिवाइटल कैप्सूल का सेवन करें।

भूख बढ़ाए

यदि आपको भूख कम लगने की समस्या है तो आप रिवाइटल टैबलेट का सेवन कर सकते हैं यह भूख बढाने में अहम भूमिका निभाता है। इसके साथ ही जिन लोगों का वजन बहुत कम है वह वजन बढाने के लिए रिवाइटल कैप्सूल का सेवन कर सकते हैं।

मानसिक समस्याओं को दूर करें

रिवाइटल टैबलेट के सेवन से मानसिक समस्याओं से निजात पाया जा सकता है। यह तनाव से भी छुटकारा दिलाता है और सिर दर्द को भी दूर करने में सहायक होता है।

प्रतिरक्षा प्रणाली में सुधार करें

जिन लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होती है रिवाइटल टैबलेट का सेवन करना चाहिए इसके सेवन से प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत होता है।

तो आपके रिवाइटल के इतने सारे फायदे जानने के बाद रिवाइटल टैबलेट का सेवन करना शुरू कर देंगे, इसके अलावा इसकी और भी बहुत से फायदे मिलते हैं।

इसे भी पढ़े

स्वास्थ से संबंद्धित महत्वपूर्ण टैबलेट की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।

(Avil tablet benefits) एविल टैबलेट खाने के फायदे और नुकसान

Cyclopam tablet के फायदे और नुकसान (Cyclopam tablet in hindi)

Flexon Tablet: उपयोग, साइड इफेक्ट्स, मूल्य और सलाह

Supradyn tablet खाने के फायदे और नुकसान (14 amazing benefits of supradyn tablet in hindi)

रिवाइटल के साइड इफेक्ट (Side effect of revital)

आमतौर पर कोई भी सप्लीमेंट कितना ही फायदेमंद क्यों ना हो हमारी सेहत के लिए पर उसके कुछ ना कुछ साइड इफेक्ट जरूर होते हैं। यदि आप रिवाइटल टैबलेट  का सेवन सीमित मात्रा से ज्यादा करते हैं तो आपको इसके कुछ साइड इफेक्ट भी उठाने पड़ सकते हैं जो इस प्रकार है-

  1. ज्यादा मात्रा में इसका सेवन करने से उर्जा में कमी आती है।
  2. रिवाइटल के अधिक सेवन से वजन बढ़ने लगता है।
  3. उल्टी होने लगती है।
  4. पेट में जलन व अपच की समस्या होना।
  5. अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से मांसपेशियों में दर्द की समस्या उत्पन्न होने लगती है।
  6. मासिक धर्म में परेशानी होना।
  7. योनि से रक्तस्राव होना।
  8. दिल की धड़कन बढ़ना।
  9. रक्तचाप उच्च या निम्न होना।

यदि आप रिवाइटल का सेवन करते हैं तो सीमित मात्रा में ही करें अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से इस तरीके के साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

रिवाइटल के प्रकार (Types of recital)

आमतौर पर रिवाइटल तीन तरह का होता है जो इस प्रकार है

Revital H

Revital H women

Revital senior

Revital H- रिवाइटल एच एक तरह का मल्टीविटामिन है इसके सेवन से बालों के झड़ने, शीघ्रपतन , मांसपेशियों में खिंचाव एवं कमजोरी जैसी समस्याओं से राहत मिलती है।

Revital H women- रिवाइटल एच वूमेन भी एक मल्टीविटामिन है इसके सेवन से खून की कमी, वजन बढना, आयरन की कमी, गर्भावस्था के कारण खून की कमी व माइग्रेन जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

रिवाइटल कैप्सूल इस्तेमाल करने का तरीका

यदि आप अपने आप को फिट रखने के लिए रिवाइटल कैप्सूल का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप रोजाना एक कैप्सूल नाश्ते के बाद ले सकते हैं।

 

इसके सेवन से हमें बहुत तरह के फायदे मिलते हैं रिवाइटल कैप्सूल का इस्तेमाल आप लगातार दो से तीन महीनों तक कर सकते हैं, फिर आप जब चाहे तब छोड़ सकते हैं और बीच में फिर इसका सेवन फिर कर सकते हैं।

 

लेकिन रिवाइटल कैप्सूल का सेवन करने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह जरूर ले लेनी चाहिए यदि आपको रिवाइटल कैप्सूल से कोई साइड इफेक्ट उत्पन्न हो रहा है तो आपको तुरंत डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।

 

बाजार में वेज और नॉनवेज दो तरह के रिवाइटल कैप्सूल उपलब्ध है यदि आप शाकाहारी है तो आप वेज रिवाइटल कैप्सूल का सेवन कर सकते हैं यदि आप मांसाहारी है तो आप नॉनवेज रिवाइटल कैप्सूल का सेवन कर सकते हैं।

 

बस इस बात का ध्यान रखें कि रिवाइटल कैप्सूल लेते समय आप किसी अन्य दवा का सेवन ना कर रहे हो, या फिर नशे वाली चीजों का सेवन ना कर रहे हो इनके इनके साथ में सेवन करने से आपको रिवाइटल कैप्सूल से नुकसान भी हो सकता है।

क्या रिवाइटल बालों के विकास में मदद करता है (Does revital help in hair growth)

हां रिवाइटल कैप्सूल के सेवन से बालों के विकास में मदद मिलती है। यह बालों को झड़ने से रोकता है और बालों के विकास को भी बढ़ावा देता है।

रिवाइटल

बेनिफिट्स ऑफ रिवाइटल एच कैप्सूल

रिवाइटल एच कैप्सूल के सेवन से शीघ्रपतन, बालों के झड़ने एवं कमजोरी की समस्या को दूर किया जा सकता है।

Revital H women price

Revital H women कैप्सूल आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं से भी खरीद सकते हैं 30 कैप्सूल की कीमत मात्र ₹330 है।

रोजाना कितने रिवाइटल कैप्सूल खा सकते हैं?

रोजाना एक रिवाइटल कैप्सूल लिया जा सकता है, क्योंकि अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से साइड इफेक्ट भी उत्पन्न हो सकते हैं।

क्या रिवाइटल स्वास्थ्य के लिए अच्छा है? (Is revital good for health?)

रिवाइटल हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, इससे हमें कई तरह के स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होते हैं। इसके सेवन से ऊर्जा के स्तर में बढ़ोतरी होती है, कमजोरी जैसी समस्या को भी दूर करने में सहायक होता है।

रिवाइटल 60 कैप्सूल की कीमत (Revital 60 capsule price)

रिवाइटल 60 कैप्सूल की कीमत ₹548 है।

रिवाइटल एच कैसे लें? ( How to take revital h)

रिवाइटल एच का सेवन आप सुबह नाश्ते के बाद या फिर खाने के बाद कर सकते हैं।

रिवाइटल एच की खुराक (Revital h dosage)

यदि आप रिवाइटल कैप्सूल का सेवन करते हैं तो एक कैप्सूल का सेवन रोज करें इससे ज्यादा कैप्सूल का सेवन ना करें।

रिवाइटल लेने का सबसे अच्छा समय ( Best time to take revital)

रिवाइटल लेने का सबसे अच्छा समय सुबह का होता है सुबह के समय आप रिवाइटल लेंगे तो इससे हमारे स्वास्थ को बहुत ज्यादा फायदा पहुंचेगा।

कैसे रिवाइटल कैप्सूल उपयोग करता है ( How does use revital capsule)

रिवाइटल कैप्सूल हमारे शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है, इसके साथ ही यहां हमारे शरीर ऊर्जा को बढ़ावा भी देता है और भी कई स्वास्थ्य लाभ पहुंचाता है।

रिवाइटल एच के साइड इफेक्ट (Side effect of revital h)

  • पेट में गड़बड़ी उत्पन्न होना
  • मुंह का स्वाद बदलना
  • अतिसार एवं दस्त होना
  • अधिक नींद आना
  • पेट में दर्द होना

आदमी के लिए रिवाइटल एच के लाभ (Revital h for man benefit)

रिवाइटल एच का सेवन करने से आदमियों को बहुत सारे स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं जो इस प्रकार है

  • शीघ्रपतन की समस्या दूर होना
  • शारीरिक कमजोरी दूर होना
  • तनाव की समस्या को दूर करें

मधुमेह के रोगियों के लिए रिवाइटल (Revital for diabetic patients)

मधुमेह के रोगी रिवाइटल कैप्सूल का सेवन डॉक्टर की सलाह के अनुसार कर सकते हैं। बाजार में शुगर फ्री रिवाइटल कैप्सूल भी उपलब्ध होता है यदि वह रिवाइटल कैप्सूल का सेवन करना चाहते हैं तो उसका खुराक लेने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर करें।

रिवाइटल एच महिलाओं की खुराक (Revital h women dosage)

यदि महिलाएं रिवाइटल एच ए वूमेन लेना चाहती है तो वह भी एक कैप्सूल का सेवन रोजाना करें।

रिवाइटल के दुष्प्रभाव महिलाओं के लिए (Revital for women side effect)

रिवाइटल के दुष्प्रभाव महिलाओं व पुरुषों में दोनों में समान रूप से दिखाई देते हैं महिलाओं में उसके दुष्प्रभाव इस प्रकार हैं

  • पीरियड्स में बदलाव होना
  • योनि से रक्तस्राव होना
  • ऊर्जा स्तर में कमी आना

 महत्वपूर्ण प्रश्न

रिवाइटल एच क्या है? (What is revital h?)

रिवाइटल एच एक बढ़िया सप्लीमेंट है, यहां हमारे मानसिक तनाव को दूर करता है साथ ही शारीरिक तनाव से भी छुटकारा दिलाता है। इसके साथ ही यहां हमारे शरीर में हो रहे पोषक तत्वों की कमी को भी पूरा करता है और हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली में भी सुधार करता है।

रिवाइटल कैसे काम करता है? (How revital works?)

रिवाइटल कैप्सूल हमारे शरीर में रक्त कोशिकाओं और प्लेटलेट्स का निर्माण करके अपना कार्य करता है। इसके साथ ही यह हड्डियों को मजबूती प्रदान करता है शरीर में विटामिंस की कमी को पूरा करता है।

रिवाइटल में क्या होता है? (What does revital contain)

रिवाइटल एक ऐसा सप्लीमेंट है जिसमें 10 विटामिन 9 खनिज एवं जिंनसेग का एक संतुलित संयोजन होता है, जो हमारे मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करता है पूरे दिन की थकान को दूर करने में सहायक होता है और रोगों से लड़ने में भी सहायता करता है।

रिवाइटल किस उद्देश्य के लिए है? (Revital is for what purpose)

रिवाइटल हमारे शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है। यदि आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी है तो आप उस कमी को पूरा करने के लिए रिवाइटल का सेवन कर सकते हैं।

रिवाइटल में कितना प्रोटीन (How much protein in revital)

रिवाइटल में पाए जाने वाले पोषक तत्व की मात्रा अलग-अलग होती है रिवाइटल में प्रोटीन 0.02 mg मात्रा में पाया जाता है।

क्या गर्भावस्था में रिवाइटल का सेवन किया जा सकता है।

गर्भावस्था के दौरान रिवाइटल का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें।

स्तनपान के दौरान रिवाइटल का सेवन किया जा सकता है या नहीं

स्तनपान के दौरान रिवाइटल टैबलेट का सेवन किया जा सकता है, बशर्ते इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें

खाली पेट रिवाइटल का सेवन कर सकते है।

आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि किसी भी दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना चाहिए उसी तरह से रिवाइटल का सेवन भी खाली पेट नहीं करना चाहिए।

रिवाइटल की दो खुराक के बीच में कितने समय का अंतर होना चाहिए।

रिवाइटल की दो खुराक के बीच में कम से कम 8 से 10 घंटे का अंतर होना चाहिए।

रिवाइटल टैबलेट का सेवन करने के बाद वह अपना प्रभाव कितने दिनों में दिखाने लगती हैं।

रिवाइटल टैबलेट का सेवन करने के कुछ दिनों के पश्चात वह अपना प्रभाव दिखाने लगती है आप  कुछ दिनों के बाद खुद को स्वस्थ महसूस करने लगेंगे।

यदि रिवाइटल ज्यादा मात्रा में ले लिया जाए तो उसे हमारे स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ सकता है

यदि रिवाइटल ज्यादा मात्रा में ले लिया जाए तो उससे हमारे स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है। यदि आपने अधिक मात्रा में रिवाइटल टैबलेट का सेवन कर लिया है तुरंत नजदीक के चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें।

तो आज के इस लेख के माध्यम से हमने रिवाइटल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यदि आप रिवाइटल कैप्सूल का सेवन नहीं करते हैं तो इसके फायदे जानकर रिवाइटल कैप्सूल का सेवन करना शुरू कर देंगे।

मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा लिखा गया यहां लेख आपको पसंद आया होगा अगर इससे संबंधित आपके मन में किसी प्रकार की कोई विचार उत्पन्न हो रहा हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर आप हमें बताएं हम आपकी सेवा में सदैव तत्पर हैं।

धन्यवाद