आज हम आपको यूनिएंजाइम टेबलेट के बारे में जानकारी देने के लिए उपस्थित हुए हैं, इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि यूनिएंजाइम टैबलेट का सेवन करने के क्या फायदे और क्या नुकसान हो सकते हैं।
यूनिएंजाइम एक प्रकार की दवा है इसका उपयोग मुख्य रूप से हमारे पाचन में सुधार के लिए किया जाता है या फिर आप इसको एक प्रकार का पाचन एंजाइम भी कह सकते हैं, क्योंकि यह पाचन तंत्र में गड़बड़ी को दूर करने के लिए उपयोग में लाया जाता है, इसके अलावा यहां पेट संबंधी कई समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है।
यूनिएंजाइम मे इस्तेमाल होने वाली सामग्रियां (unienzyme ingredients)
- फंगल डायस्टेस (fungal diastase) 75 mg
- पेपेन (papain) 60 mg
- एक्टिवेटेड चारकोल (activated charcoal) 100 mg
यूनिएंजाइम टैबलेट के फायदे (unienzyme tablet benefits)
पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करें यूनिएंजाइम टैबलेट (Pachan sambandhi samasyao ko door kare unienzyme tablet)
यदि आप अधिक समय से पाचन संबंधी समस्याओं से ग्रस्त हैं, तो आप यूनिएंजाइम टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं। यूनिएंजाइम पाचन में सुधार करता है और पाचन संबंधी समस्त समस्याओं को दूर करने में हमारी सहायता करता है।
लो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में सहायक है यूनिएंजाइम टैबलेट (low cholesterol ko kam karne me sahayak hai unienzyme tablet)
लो केलोस्ट्रोल के स्तर को कम करने के लिए आप यूनिएंजाइम टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यूनिएंजाइम टेबलेट में पाए जाने वाले तत्व निम्न केलोस्ट्रोल को कम करने में सहायक होते हैं।
गले की खराश में फायदेमंद यूनिएंजाइम टैबलेट (gale ki kharash me fayedemand unienzyme tablet)
गले में खराश और सूजन को कम करने के लिए आप यूनिएंजाइम टेबलेट का सेवन कर सकते हैं। यह गले में हो रही खराश एवं सूजन की समस्या से निजात दिलाता है।
पेट की गैस में लाभदायक यूनिएंजाइम टैबलेट (pet ki gas me labhadayak unienzyme tablet)
अक्सर गलत खान-पान के कारण या खाली पेट रहने के कारण हमारे पेट में गैस बनने लगती है, इस समस्या से निजात पाने के लिए आप यूनिएंजाइम टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं। यहां पेट में बन रही गैस की समस्या में राहत पहुंचाता है।
सीने में जलन को दूर करें यूनिएंजाइम टैबलेट (sine me jalan ko door kare unienzyme tablet)
यदि किसी कारणवश आपके सीने में जलन हो रही है, तो आप इस परेशानी से राहत पाने के लिए यूनिएंजाइम टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं। यहां सीने में जलन की समस्या से निजात दिलाता है।
यूनिएंजाइम टैबलेट के सेवन से दूर होती है अपच की समस्या (unienzyme tablet ke sewan se door hoti hai apach ki samasya)
अपच पेट संबंधी एक समस्या है। इस समस्या को दूर करने के लिए आप यूनिएंजाइम टेबलेट का सेवन कर सकते है।
पेट के भारीपन को दूर करने में सहायक यूनिएंजाइम टैबलेट (pet ke bharipan ko door karne me sahayak unienzyme tablet)
बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनको हमेशा पेट में भारीपन की समस्या रहती है, वह चाहे कुछ खाएं या ना खाएं फिर भी उनको पेट भारी-भारी सा लगता है। इस समस्या को दूर करने के लिए यूनिएंजाइम टेबलेट का सेवन कर सकते हैं, इससे पेट में भारीपन की समस्या से जल्द ही निजात मिलती है।
भूख की कमी को दूर करें यूनिएंजाइम टैबलेट (bhuk ki kami ko door kare unienzyme tablet)
भूख ना लगने की समस्या से परेशान लोगों को यूनिएंजाइम टेबलेट का सेवन करना चाहिए, क्योंकि यह टेबलेट भूख बढ़ाने में सहायक होती है। इसके सेवन से भूख खुलकर लगती है अगर आप इस समस्या से अधिक समय से ग्रस्त हैं तो आप यूनि एंजाइम टेबलेट का सेवन कर सकते हैं।
मुंह के छालों को दूर करे यूनिएंजाइम टैबलेट (muh ke chalo ko door kare unienzyme tablet)
पेट में गड़बड़ी होने पर कभी-कभी हमारे मुंह में छाले निकल आते हैं, इस समस्या से निजात पाने के लिए आप यूनिएंजाइम टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं। क्योंकि इसके सेवन से पेट की गड़बड़ी दूर होती है और साथ ही मुंह के छालों से भी निजात मिलती है।
त्वचा संबंधी विकारों को दूर करें यूनिएंजाइम टैबलेट (twacha sambandhi vikaron ko door kare unienzyme tablet)
त्वचा से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए यूनिएंजाइम टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते है। यह त्वचा मे होने वाले फंगल इन्फेक्शन को भी दूर करने में सहायक होती है।
गर्भावस्था में फायदेमंद यूनिएंजाइम टैबलेट (garbhavastha me fayedemand unienzyme tablet)
गर्भवती महिला यूनिएंजाइम टेबलेट का सेवन कर सकती है। गर्भावस्था में पित्त प्रवाह से संबंधित समस्याओं को दूर करता है। बशर्ते आप इस टैबलेट का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से अवश्य परामर्श कर ले।
दाद की समस्या से निजात दिलाता है यूनिएंजाइम टैबलेट (daad ki samasya se nijaat dilata hai unienzyme tablet)
दाद एक गंभीर समस्या है, अगर समय रहते इसका उपचार न किया जाए तो यहां हमारे पूरे शरीर में धीरे-धीरे फैल जाती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए आप यूनिएंजाइम टेबलेट का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा चिकन पॉक्स में भी आप यूनिएंजाइम टेबलेट का सेवन कर सकते हैं।
तो आज हमने आपको यूनिएंजाइम टेबलेट के इतने सारे फायदे बताए हैं, लेकिन आप इसका सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श कर ले।
यूनिएंजाइम टैबलेट के साइड इफेक्ट (side effect for unienzyme tablet)
यूनिएंजाइम टेबलेट के कुछ नुकसान भी होते हैं, पर जरूरी नहीं होता है कि इसके दुष्प्रभाव हमेशा ही हो कुछ कुछ मामलों में इसके दुष्प्रभाव दिखाई देते हैं जो इस प्रकार हैं-
- अधिक मात्रा में यूनिएंजाइम टेबलेट के सेवन से पेट में दर्द की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
- मतली एवं उल्टी होना।
- काला मल होना।
- कभी-कभी त्वचा में हल्की-फुल्की जलन महसूस होना।
- दस्त होना।
- पेशाब करते वक्त दर्द होना।
- ज्यादा सेवन से गैस की समस्या भी हो सकती है।
अगर यूनिएंजाइम टेबलेट का सेवन करने से आपको इस तरह के के किसी प्रकार के लक्षण नजर आते हैं। तो वह तुरंत आपको चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।
यूनिएंजाइम सिरप (unienzyme syrup)
जैसे यूनिएंजाइम टैबलेट्स का उपयोग किया जाता है, उसी तरह यूनिएंजाइम सिरप का भी उपयोग किया जाता है। यूनिएंजाइम सिरप का उपयोग पाचन मे सुधार लिए किया जाता है । इसके अलावा इसका उपयोग यह खट्टी डकार आना, पेट में गैस बनना जैसी भी समस्याओं के उपचार के लिए भी उपयोग में लाया जाता है।
यूनिएंजाइम टैबलेट उपयोग (unienzyme tablet uses)
यूनिएंजाइम टेबलेट का उपयोग आमतौर पर पाचन में सुधार के लिए किया जाता है, इसके साथ ही यहां पेट संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए भी उपयोग में लाया जाता है।
यूनिएंजाइम टैबलेट खुराक (unienzyme tablet dosages)
अगर आप यूनिएंजाइम टेबलेट का सेवन करना चाहते हैं, तो आप दिन में एक बार यूनिएंजाइम टेबलेट का सेवन कर सकते हैं।
यूनिएंजाइम टैबलेट मूल्य (unienzyme tablet price)
यूनिएंजाइम टेबलेट आप कहीं से भी खरीद सकते हैं मात्र 15 टेबलेट की कीमत ₹45 है।
यूनिएंजाइम टैबलेट कब लेना है (When to take unienzyme tablet)
यदि आप अधिक समय से पाचन तंत्र में गड़बड़ी की समस्या से परेशान हैं तो आप यूनिएंजाइम टेबलेट का सेवन कर सकते हैं।
यूनिएंजाइम लेने का सही समय (best time to take unienzyme tablet)
यूनिएंजाइम टेबलेट को आप सुबह के समय भोजन के साथ या भोजन के बाद ले सकते हैं।
यूनिएंजाइम टैबलेट को खाने के बाद ले या पहले (unienzyme tablets before or after food)
यूनिएंजाइम टेबलेट को खाने के बाद देना उचित माना है।
गैस के लिए unienzyme सिरप का उपयोग करता है (unienzyme syrup uses for gas)
हां यूनिएंजाइम सिरप का सेवन आप पेट में बन रही गैस को दूर करने के लिए कर सकते हैं।
क्या रोजाना यूनिएंजाइम टैबलेट ले सकते हैं (can take unienzyme tablet daily)
यदि आप रोजाना यूनिएंजाइम टेबलेट का उपयोग करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। पर सीमित मात्रा में ही करें अन्यथा इसके दुष्परिणाम भी हो सकते हैं।
तो आज के इस लेख के माध्यम से हमने यूनिएंजाइम टेबलेट के बारे में जानकारी दी अगर आप भी यूनि एंजाइम टेबलेट का सेवन करना चाहते हैं, तो उसके फायदों के बारे में जानकर टैबलेट का सेवन करना शुरू कर देंगे लेकिन इससे पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर कर ले।
मैं आशा करती हूं कि मेरे द्वारा लिखा गया यहां लेख आपको पसंद आया होगा अगर इससे संबंधित आपके मन में किसी प्रकार का कोई प्रश्न उठ रहा हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बताएं हम आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहें।
धन्यवाद।
bahut badhiya jaankari uplabdh karwayi hai aapne unienzyme tablets ke baare me…kaafi helpful post hai aapka..Thanks.
Thank you sir….
बहूत ही बढ़िया पोस्ट