फिटकरी (alum) एक रासायनिक पदार्थ है जो कि बिल्कुल ही रंग हीन होता है और इसका रासायनिक नाम पोटैशियम एलुमिनियम सल्फेट है इसे अंग्रेजी में एलम (Alum) के नाम से भी जाना जाता है। बिल्कुल ही सामान्य सा दिखने वाला यह पदार्थ घरेलू चिकित्सा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाता है।

इसका इस्तेमाल कई लोग सेविंग लोशन के रूप में भी करते हैं क्योंकि यह बेहद ही असरकारक एंटीसेप्टिक है, लोगों के बीच इसका उपयोग कई सालों से किया जा रहा है यह दिखने में बिल्कुल ही सामान्य सा एक चमकीला पत्थर सा दिखाई पड़ता है लेकिन इस पत्थर में कई औषधीय गुण छिपे हैं। आइए जानते हैं फिटकिरी से जुड़े फायदे  के बारे में।

 फिटकरी के फायदे  हैं? (Fitkari ke fayde hai?)

फिटकरी दांत को स्वस्थ बनाए रखता है (Fitkari dant ko swasth banae rakhta hai)

फिटकरी दांतो के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है एक शोध के अनुसार यदि फिटकरी से मुंह की सफाई की जाए तो दांत की कैविटी और दांत के टूटने की समस्या से काफी हद तक निजात पाया जा सकता है यदि आप चाहें तो फिटकरी का इस्तेमाल आप माउथवॉश के रूप में भी कर सकते हैं।

फिटकरी शरीर से दुर्गंध दूर करता है (Fitkari sarir se durgandh dur karta hai)

हमारे आस पास ऐसे बहुत से लोग हैं  जिनके शरीर और पैरों से अक्सर ही दुर्गंध आता है ऐसे में उन्हें असहज महसूस होता है। यदि आपको ऐसी समस्या है तो आप फिटकरी का उपयोग कर सकते हैं, एक शोध के अनुसार पैरों तथा शरीर की दुर्गंध को दूर करने के लिए फिटकरी का उपयोग बेहद ही लाभदायक होता है। यही कारण है कि फिटकरी का उपयोग आफ्टशेव डिओडरेंट और बॉडी लोशन जैसे प्रोडक्ट में भी किया जाता है।

फिटकरी का उपयोग माउथवॉश के रूप में भी किया जा सकता है (Fitkari  ka upyog mouth wash ke roop Mein Bhi Kiya Ja sakta hai)

जैसा कि हमने आपको बताया फिटकिरी को एक  फायदेमंद माउथवॉश के रूप में भी जाना जाता है यदि आप या आपके घर में कोई भी व्यक्ति अपने मुंह की दुर्गंध से परेशान हैं तो आप उन्हें फिटकिरी से कुल्ला करने की सलाह दे सकते हैं।

खासकर बच्चों में मुंह से दुर्गंध की समस्या ज्यादा देखी गई है आप उन्हें भी इसके इस्तेमाल की सलाह दे सकते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह बिल्कुल ही सुरक्षित घरेलू उपाय है।

फिटकरी का सेवन मांसपेशियों के दर्द को कम करता है (Fitkari ka Sevan manspeshiyon ke dard ko kam karta hai)

फिटकरी के फायदे सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है, बल्कि फिटकिरी को पानी में डालकर नहाने से यह मांस पेशियों में होने वाले दर्द को भी कम करने का कार्य करता है।

फिटकरी बुखार, खांसी और अस्थमा जैसे रोगों के लिए भी फायदेमंद है (Fitkari bukhar khansi aur aur asthma Jaise rogon ke liye fayde mand hai)

बुखार खांसी जैसी रोजाना होने वाली शारीरिक समस्याओं के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है फिटकरी का उपयोग एक अध्ययन के अनुसार सीजनल बुखार  में भी फिटकरी का उपयोग बेहद कारगर साबित होता है। इसके अलावा यदि आप दमा और खांसी के दौरान भी फिटकरी का सेवन करते हैं तो यह आपके लिए बेहद फायदेमंद  साबित होगा।

फिटकरी का उपयोग यूरिनरी ट्रैक इंफेक्शन जैसे गंभीर रोग को भी दूर करता है (Fitkari ka upyog urinary tract infection Jaise gambhir Rog ko bhi dur karta hai )

 फिटकरी के फायदे

इस रोग की समस्या महिलाओं में ज्यादातर होती है शोध के अनुसार  मूत्र मार्ग में होने वाले अधिक रक्तस्राव को रोकने और संक्रमण को दूर करने में फिटकरी बेहद ही अहम भूमिका निभाता है। यदि आप इन समस्याओं से तो फिटकरी का उपयोग आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।

फिटकरी का उपयोग करने से बालों  के जुएं जल्द ही मर जाते है ( Fitkari ka upyog karne se balon ke Jude jald mar jaate hai)

खासकर महिलाओं और छोटे बच्चों में जुए की समस्या बेहद ही आम है  हालांकि यह किसी को भी प्रभावित कर सकती है लेकिन ज्यादातर बच्चे ही इससे ज्यादा प्रभावित होते हैं, ऐसे में बालों की उचित देखभाल के लिए फिटकरी का सेवन बेहद ही फायदेमंद होता है।

कुछ दिनों तक फिटकिरी का इस्तेमाल करने से आप जुए की समस्या से आसानी से निजात पा सकते हैं। कुछ लोगों को सिर में खुजली स्कैल्प संबंधित समस्याएं भी होती हैं उनके लिए भी फिटकरी का इस्तेमाल बेहद ही फायदेमंद होता है।

फिटकरी का इस्तेमाल कटने तथा छीलने के दौरान भी किया जा सकता है( fitkari ka istemal kaatne tatha chhilne ke dauran bhi Kiya ja sakta hai)

 फिटकरी के फायदे

फिटकरी में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जिसकी वजह से इसका इस्तेमाल कटने या फिर छीलने के दौरान भी किया जा सकता है, यदि कटने तथा खेलने वाले स्थान पर तुरंत ही फिटकरी को रगड़ दिया जाए तो प्रभावित स्थान से खून निकलना तुरंत बंद हो जाता है और घाव भी  जल्द से जल्द भरने लगता है।

 फिटकरी मुहांसों को दूर करने लिए फायदेमंद होता है (fitkiri muhase ko dur karne ke liye faydemand hota hai)

खासकर युवावस्था में युवा मुंहासों की समस्या से ज्यादा परेशान रहते हैं,  ऐसे में फिटकरी का इस्तेमाल कर मुंहासे की समस्या से निजात पाया जा सकता है, क्योंकि इसमें अस्ट्रिन्जन्ट  गुण पाया जाता है जो मुंहासे की समस्या को जल्द से जल्द ठीक करता है ऐसे में आप फिटकरी के पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं।

फिटकरी झुर्रियों को दूर करता है ( fitkari jhuriyon ko dur karta hai)

फिटकरी का इस्तेमाल बाजार में मिलने वाले बहुत सारे सौंदर्य प्रसाधनों में किया जाता है, क्योंकि इसमें अस्ट्रिन्जन्ट गुण पाए जाते हैं जो त्वचा में कसावट को बरकरार रखता है इसके अलावा यह झुर्रियों और एजिंग के प्रभाव को भी कम करने का कार्य करता है।

फिटकिरी क्रैक हील्स के लिए भी फायदेमंद होता है ( Fitkari cracked heels ke liye bhi faydemand hota hai )

फिटकरी के फायदे

क्रैक हिल्स  यानी की फटी एड़िया इन्हें  खत्म करने के लिए फिटकरी का पाउडर बेहद फायदेमंद होता है, इसका नियमित रूप से इस्तेमाल आपको फटी एड़ियों की समस्या से जल्द ही निजात दिलाने का कार्य करते हैं।

फिटकरी  एथलीट्स के लिए फायदेमंद होता है ( Fitkari athlete’s ke liye faydemand hota hai)

 फिटकरी के फायदे

जो लोग एथलीट्स होते हैं, या फिर शारीरिक रूप से ज्यादा मेहनत करते हैं, उनके पैरों में और पैरों की मांसपेशियों में अधिक दौड़ने की वजह से दर्द बना रहता है, यदि ऐसी स्थिति में फिटकिरी के पाउडर को गर्म पानी में मिलाकर इसका सेवन किया जाए तो मांसपेशियों में दर्द की समस्या से जल्द से जल्द राहत पाए जा सकता है।

 पेचिश में फायदा करता है फिटकरी ( Dysentery me fayda karta hai fitkari)

कई शोधकर्ताओं का मानना है, कि फिटकरी का इस्तेमाल पेचिश को ठीक करने में मदद कर सकता है। यदि आपको भी चीज की स्थिति मालूम हो रही है तो आप ऐसे में  चाय में फिटकरी को डालकर इसका सेवन कर सकते हैं ऐसा करने से आपको जल्द ही राहत मिल जाएगा,  लेकिन ध्यान रहे आप एक दो बार से अधिक इसका इस्तेमाल ना करें यह आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है।

 

फिटकरी कितने प्रकार का होता है? (Fitkari kitne prakar Ka hota hai?)

यूं तो फिटकरी कई प्रकार के होते हैं लेकिन इसका सही चुनाव कर पाना आपके लिए एक चुनौती भरा सवाल हो सकता है फिटकरी का चुनाव करने के लिए आपको फिटकिरी के अलग-अलग रूपों के बारे में जानकारी होना बेहद आवश्यक है आइए जानते हैं फिटकरी के अलग-अलग प्रकारों के बारे में।

पोटेशियम फिटकरी (potassium alum)  पोटेशियम फिटकरी को रासायनिक भाषा में पोटाश एलम और पोटैशियम एलम सल्फेट के नाम से भी जाना जाता है घरों में इसका उपयोग काफी सालों से किया जा रहा है,  ऐसा माना जाता है कि सैकड़ों वर्ष पूर्व इसका इस्तेमाल गंदे पानी को साफ करने के लिए भी किया जाता था।

अमोनियम फिटकरी(ammonium alum) अमोनियम फिटकरी एक क्रिस्टलीय एवं ठोस पदार्थ है इसका इस्तेमाल आमतौर पर सौंदर्य प्रसाधनों को बनाने तथा व्यक्तिगत देखभाल से संबंधित प्रोडक्ट को बनाने में किया ज्यादा है।

क्रोम फिटकरी ( crome alum)  क्रोम फिटकरी का रासायनिक नाम क्रोमियम पोटेशियम सल्फेट है क्रोमियम एक रासायनिक तत्व है जिसका इस्तेमाल चमड़ा को बनाने की प्रक्रिया में किया जाता है।

सोडियम फिटकरी (sodium alum)
सोडियम फिटकिरी एक अकार्बनिक कंपाउंड है जिसे आम शब्दों में सोडा फिटकिरी के नाम से भी जाना जाता है खासकर इसका इस्तेमाल बेकिंग पाउडर और को बनाने में किया जाता है।

फिटकरी का उपयोग  ( Use of alum in Hindi)

खांसी के उपचार के लिए

यदि आपको लंबे समय से खांसी की समस्या है तो आप फिटकरी का सेवन कर सकते हैं ऐसे में आप 10 ग्राम फिटकरी और 10 ग्राम चीनी को पीसकर  पाउडर बना लें।

फिर इसे थोड़ी-थोड़ी मात्रा में रोजाना रात में सोने से पहले एक कप गर्म दूध के साथ मिलाकर सेवन करें। ऐसा कुछ दिनों तक करने से आपको खांसी की समस्या से काफी हद तक आराम मिल सकता है। यदि आप इन उपायों को अपनाने जा रहे हैं तो इससे पहले आप अपने डॉक्टर से  जरूर संपर्क कर लें।

दांतो के लिए

  दांतों में जमी गंदगी और कैविटी को हटाने के लिए आप फिटकरी का इस्तेमाल माउथवॉश के रूप में कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप एक गिलास पानी गर्म कर लें। फिर उसमें एक चुटकी नमक आधा चम्मच फिटकिरी पाउडर मिलाकर छान लें फिर उसे ठंडा होने के पश्चात आप इसको इस्तेमाल में ले सकते हैं।

जुएं के लिए

जुआ होने के दौरान फिटकिरी का उपयोग करने के लिए सबसे पहले फिटकिरी के पाउडर को बना लें अब इस पाउडर को पानी में मिला लें फिर उस पानी में थोड़ी मात्रा में टी ट्री ऑयल भी मिलाएं  फिर इस मिश्रण को अपने स्कैल्प यानी कि सिर के बीचो-बीच लगाएं और करीब 10 से 15 मिनट तक मसाज करें फिर बालों को शैंपू या कंडीशनर की मदद से अच्छे से धो लें।

मांसपेशियों के दर्द के लिए

मांसपेशियों में दर्द होने की स्थिति में आप सामान्य मात्रा में हल्दी और फिटकरी के पाउडर को लें और उसका पेस्ट बनाकर प्रभावित स्थान पर लगाएं परंतु ध्यान रहे कि बेस्ट कोमले नहीं उसी लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें फिर उसे हल्के गर्म पानी से धोले।

कटने या छीलने की स्थिति में

यदि थोड़ा बहुत कटा हो या फिर छिल गया हो तो उस स्थान पर फिटकरी के टुकड़े को पानी में भिगोकर रगड़ने से खून बंद हो जाता है, और दर्द से काफी राहत मिलता है।

शेविंग करने के बाद

शेविंग  करने के बाद चेहरे पर पानी लगाकर फिटकिरी के टुकड़े को रगड़ने से सेप्टिक होने की संभावना कम होती है।

फिटकरी की इस्तेमाल से होने वाले नुकसान क्या है? (Fitkari Side effects)

इस बात में तो कोई  दो राय नहीं है कि फिटकिरी में अनेकों गुण छुपे हैं और यह बेहद ही गुणकारी पदार्थ है लेकिन इसका अधिक इस्तेमाल आपको कुछ नुकसान भी हो सकते है । आइए जानते हैं फिटकरी से होने वाले कुछ नुकसान के बारे में।

  1.  फिटकिरी का अधिक इस्तेमाल आपके नाक और गले में जलन पैदा कर सकता है इसके अलावा यह आपके पेपरों को भी प्रभावित कर सकता है।
  2. फिटकरी का इस्तेमाल त्वचा पर अधिक करने से त्वचा और आंखों में जलन की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
  3. यदि पानी में मिला कर ज्यादा समय तक सेवन करते है, तो फिटकिरी आँखों को भी नुकसान पंहुचा सकता है।

फिटकरी से सम्बंधित प्रश्न और उनके उत्तर

बच्चों को फिटकरी नुकसान तो नहीं करती है?

जी नहीं बच्चों को फिटकरी नुकसान तो नहीं करती है, लेकिन बच्चों को इसके इस्तेमाल से पहले आंख नाक और कान को बचाकर इसका इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है अन्यथा उन्हें नुकसान हो सकता है।

क्या फिटकरी यूटीआई इनफेक्शन में फायदा करता है?

जी हां फिटकरी मूत्राशय से होने वाले भारी रक्तस्राव को रोकने का काम कर सकती है, जो किसी संक्रमण की वजह से हो सकता है।

 क्या फिटकरी में कैल्शियम के गुण मौजूद होते हैं?

जी हां फिटकरी में कैल्शियम के गुण मौजूद होते हैं।

क्या फिटकरी का उपयोग सुरक्षित है?

फिटकरी का इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए तो बेहद ही अच्छा होता है, लेकिन इसका अधिक इस्तेमाल फेफड़ों की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकता है।  क्योंकि फिटकिरी में सोडियम की मात्रा अधिक पाई जाती है जिसके ज्यादा इस्तेमाल से आप बीमार पड़ सकते हैं इसलिए फिटकरी का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए।

क्या फिटकरी स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है?

जी हां इसमें कोई शक नहीं है, कि फिटकिरी में मौजूद तत्व कई समस्याओं से राहत दिलाने का कार्य करते हैं इसमें मौजूद पोटेशियम कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं को ठीक करने का कार्य करता है।

हमने अपने इस आर्टिकल के माध्यम से फिटकिरी के बारे विस्तार से जानकारी दी है, हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे यदि आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई प्रश्न उत्त्पन हो रहा है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताए।