टोफू क्या होता है? (Tofu Kya hota hai?)
हम सब जानते हैं की पनीर प्रोटीन का अच्छा श्रोत होता है पर क्या आप जानते हैं, कि पनीर आपको प्रोटीन के साथ फैट भी मुफ्त में देता है? जी हाँ पनीर से आपके वजन घटाने के लक्ष्य पर पानी फिर सकता है। हम सब पनीर के फायदों से अच्छी तरह वाकिफ हैं, पर टोफू को लेकर लोगो में काफी कम जानकारी हैं, पनीर की तरह ही टोफू भी प्रोटीन एवं अन्य पोषक तत्वों का उचित स्रोत होता है तो आइए दोस्तों हम बात करते हैं टोफू के फायदे के बारे में।
टोफू को वसा वाले सोयाबीन के दूध से बनाया जाता है टोफू बिल्कुल ही पनीर की तरह दिखता है, परंतु पनीर से अलग होता है या एक संतुलित एवं पौष्टिक आहार है।
fitdumbbell हेल्थ कम्युनिटी से जुड़ने और हेल्थ रिलेटेड अपने सवाल पूछने के लिए यहां क्लिक करें।
अगर इसकी पनीर से तुलना करें तो इसमें कम मात्रा में कैलोरी पाया जाता है, लेकिन इसमें आयरन और प्रोटीन की मात्रा अधिक पाई जाती है जिन लोगों को दूध से बनी वस्तुएं पसंद ना हो उनके लिए टोफू एक अच्छा विकल्प बनकर सामने आया है।आजकल भारतीय बाजार में टोफू की मांग ज्यादा है।
इसे भी पढ़े –एल्ब्यूमिन (albumin) क्या होता है
टोफू कैसे बनता है?(Tofu kaise banta hai?)
जैसा कि हमने आपको बताया टोफू सोया मिल्क से बनाया गया पदार्थ पनीर जितना ही पौष्टिक होता है इसको बनाने के लिए सोयाबीन के दूध को उबालकर तथा उसे एसिटिक एसिड या नींबू से स्पंडित करके उसका पनीर बनाया जाता है,अर्थात उसको बनाने में सावधानी बरतना जरूरी होता है अब तो यह बाजार में भी आसानी से उपलब्ध है तो इसे हम आसानी से खरीद सकते हैं।
टोफू खाने के फायदे क्या हैं? (Tofu khane ke kya fayde hai ?)
टोफू को सोयाबीन का पनीर कहा जाता है,टोफू शरीर में कैल्शियम और प्रोटीन को बनाए रखता है टोफू का स्वाद काफी अच्छा होता है जिससे हर उम्र के लोग उसे खाना पसंद करते हैं टोफू मांस का अच्छा विकल्प होने के कारण शाकाहारी लोगों में बेहद पसंद किया जाता है। ज्यादातर लोगों में अक्सर यह गलतफहमी होती है।
मांस खाने वाले शाकाहारी लोगों से ज्यादा प्रोटीन लेते हैं, परंतु उसमें वही सब पाया जाता है जो मांस में पाया जाता है, जैसे कि आपको बता दें इसमें अमीनो एसिड पाया जाता है अमीनो एसिड प्रोटीन को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
मनुष्य को हर रोज आहार के माध्यम से इसे लेना चाहिए जैसा कि हमने पहले भी चर्चा किया है कि यह प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत है इसमें लगभग कैलोरी की मात्रा 70 कैलोरी होती है, जो टोफू को अत्यधिक पौष्टिक भोजन बनता है।
टोफू में जिंक और आयरन पोटेशियम और अन्य कई और विटामिन भी पाए जाते हैं टोफू में एंटीऑक्सीडेंट भी पाया जाता है, जिससे मनुष्य ज्यादा उम्र में भी युवा नजर आता है और सभी बीमारियों को मनुष्य से दूर रखता है।
टोफू के निरंतर सेवन से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से भी लड़ा जा सकता है, यह हमारे हड्डियों को भी मजबूती प्रदान करता है टोफू कोलेस्ट्रोल को भी कम करता है अक्सर हमने देखा है कि क्रिटीन और प्रोटीन की कमी के कारण हमारे बाल जल्दी गिरने लगते हैं अर्थात टोफू के सेवन से इन्हें भी रोका जा सकता है।
टोफू और पनीर में क्या अंतर है? (Tofu aur paneer mein kya antar hai?)
यूं तो भारत में ज्यादातर वेजीटेरियंस पनीर खाना ज्यादा पसंद करते हैं, क्यों कि यह दूध से बनता है तथा स्वादिष्ट होता है और इस में फैट की मात्रा भी भरपूर होती है, परंतु अब इसकी जगह लोग धीरे धीरे टोफू को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं टोफू सोया मिल्क से बनता है जो बिल्कुल पनीर की तरह दिखता है परंतु इससे के स्वाद में अंतर होता है।
पनीर एक डेयरी प्रोडक्ट होता है, जिसमे विटामिन C को छोड़कर सारे विटामिंस पाए जाते हैं। जबकि सोयाबीन से बने फूड प्रोडक्ट टोफू में विटामिन B और अमीनो एसिड पाया जाता है।
पनीर की तरह दिखने में जितना ताजा होता है उतना ही स्वादिष्ट भी होता है।
टोफू मिल्क से नहीं सोया मिल्क से बनकर तैयार होता है, इस कारण इसमें थोड़ा खट्टापन होता है परंतु ये काफी हेल्दी होता है और फायदेमंद भी जो लोग अपना वजन कम करना चाहते हैं।
उन्हें पनीर की जगह टोफू को अपनाना चाहिए पनीर एक भारतीय व्यंजन है जबकि टोफू को चीनीयों द्वारा खोजा गया है पनीर को हम सदैव ताजा ही खा सकते हैं, लेकिन आप लोग इसे कई दिनों तक फ्रिज में रख कर इसका सेवन कर सकते हैं।
पनीर एक भारतीय व्यंजन है जबकि टोफू को चीनीयों द्वारा खोजा गया है पनीर को हम सदैव ताजा ही खा सकते हैं, लेकिन आप लोग इसे कई दिनों तक फ्रिज में रख कर इसका सेवन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े –कीटो आहार वजन घटाने के लिए कारगर।
टोफू के नुकसान (Tofu ke nuksaan)
सोया पनीर (टोफू) हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है लेकिन अधिक मात्रा में इसके सेवन से हमें नुकसान भी होता है कुछ लोगों को सोया उत्पादकों से एलर्जी की समस्या होती है। ऐसे में उन्हें कम से कम मात्रा में टोफू का सेवन करना चाहिए तो आइए जानते हैं तो उसे संबंधित नुकसान के बारे में।
- टोफू के सेवन से कुछ लोगों में किडनी में स्टोन पाचन की समस्या एवं लीवर संबंधित समस्या देखने को मिलती है ऐसे में टोफू के सेवन से हमें बचना चाहिए।
- टोफू को अनुवांशिक रूप से संशोधित भी किया जाता है जिससे हमारे शरीर को नुकसान होता है। इस लिए टोफू की खरीदारी किसी विश्वसनीय स्थान से ही करें।
- टोफू का सेवन कुछ लोगों में थायराइड संबंधित समस्याओं को बढ़ाता है ऐसे में हमें टोफू के ज्यादा सेवन से बचना चाहिए।
महत्वपूर्ण प्रश्न
टोफू का सेवन हमारी सेहत के लिए कैसे अच्छा है?
टोफू को सोया मिल्क के माध्यम से बनाया जाता है इसमें स्वाभाविक रूप से फ्लाइट और कैलोरी की मात्रा कम पाई जाती है इसमें कोलेस्ट्रोल की मात्रा भी कम होती है मुख्य रूप से टोफू आयरन और कैल्शियम का एक उच्च स्रोत होता है।
टोफू किससे बनता है?
टोफू एक सोयाबीन का उत्पाद है जिसे सोया मिल्क से बनाया जाता है या दिखने में बिल्कुल ही पनीर के समान लगता है दूध की जगह यदि आप सोया मिल्क का सेवन करते हैं तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए ज्यादा फायदेमंद है।
टोफू का सेवन हेल्थ के लिए अच्छा है या बुरा?
टोफू का सेवन करने से उन लोगों को ज्यादा दिक्कत हो सकती है जिन्हें सोया उत्पादों से एलर्जी की समस्या है अन्य लोगों के लिए टोफू और अन्य सोया उत्पादों का सेवन सुरक्षित होता है, हालांकि जिन लोगों को हार्मोन अल से संबंधित दिक्कतें हैं या फिर स्तन में ट्यूमर से पीड़ित महिलाओं को टोफू का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
टोफू का नुकसान क्या है?
सोया उत्पाद मांस उत्पादों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है लेकिन टोफू के सेवन से स्वास्थ्य पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ता हालांकि कुछ शोध के अनुसार या पता चलता है कि जो महिलाएं सोया उत्पाद का सेवन नियमित रूप से करती हैं उनमें कैंसर की समस्याएं कम होती है लेकिन कुछ शोध यह भी कहती है कहती है की अधिक मात्रा में टोफू का सेवन करने से स्तन कैंसर की समस्याएं हो सकती हैं।
क्या टोफू वजन घटाने के लिए अच्छा है?
जी हां बिलकुल टू भोजन को घटाने में हमारी मदद करता है शुरुआती उम्र को बढ़ने से रोकने का कार्य करता है साथ ही इसमें खराब कोलेस्ट्रॉल (एलडीएल) की मात्रा भी कम होती है।
निष्कर्ष
हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से टोफू के बारे में जानकारी दी है, और हमने यह भी बताया है कि टोफू क्या होता है। टोफू का निर्माण सोया मिल्क से किया जाता है, और टोफू को प्रोटीन का सबसे अच्छा स्रोत माना गया है, और हम ने बताया की पनीर की तुलना में ज्यादा मात्रा में कैलोरी पाया जाता है साथ ही हमने आपको टोफू को घर मे बनाने की विधि के बारे में भी बताया हमने आपको टोफू से जुड़े कुछ नुकसान के बारे में भी बताया की जिन लोगो को सोया उत्पादक से एलर्जी की समस्या है।
उन्हें कम मात्रा में टोफू का सेवन करना चाहिए साथ ही टोफू के ज्यादा मात्रा में सेवन से आपको किडनी में स्टोन, पाचन की समस्या, एवं लीवर संबंधित समस्या देखने को मिलती है ऐसे में टोफू का सेवन कम कम मात्रा में करना चाहिए साथ ही कुछ लोगों में तो टोफू के ज्यादा सेवन से थायराइड जैसी समस्याएं भी देखी गई हैं।
उम्मीद करते है टोफू पर हमारे द्वारा लिखा हुआ यह लेख आपको पसंद आया होगा इसके बाद भी यदि आपके मन में कोई सवाल उत्पन्न हो रहा हो तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं।
fitdumbbell हेल्थ कम्युनिटी से जुड़ने और हेल्थ रिलेटेड अपने सवाल पूछने के लिए यहां क्लिक करें।
धन्यवाद।