आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको घी खाने के कुछ रोचक फायदों के बारे में बताएंगे यदि आप भी घी खाते हैं तो आपको भी उसके फायदे के बारे में जानना चाहिए।

fitdumbbell हेल्थ कम्युनिटी से जुड़ने और हेल्थ रिलेटेड अपने सवाल पूछने के लिए यहां क्लिक करें।

fitdumbbell group

घी का उपयोग हर घरों में होता है घी का उपयोग हम कभी पूड़ी बनाने में या कभी सब्जी बनाने में या अन्य तरीकों से भी करते हैं। इसका उपयोग करने पर न केवल खाने का स्वाद बढ़ जाता है बल्कि इसके कुछ फायदे भी मिल जाते हैं, घी दूध व क्रीम से बनाया जाता है घी में कैल्शियम, फास्फोरस, विटामिन मिनरल्स आदि तत्व पाए जाते हैं। घी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट तत्व भी पाए जाते हैं।

जिसके कारण घी हमारे शारीरिक व मानसिक सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, जो लोग नियमित रूप से शुद्ध घी का सेवन करते हैं उनमें हृदय, दिमाग, पाचन तंत्र की समस्या बहुत कम होती है पर कुछ लोग ऐसे होते हैं जो घी के सेवन करने से कतराते हैं और घी का सेवन नहीं करते हैं, तो हम आज आपक इसके फायदे के बारे मे बताएंगे तो आप भी घी का सेवन करना शुरू कर देंगे। अब हम बात करेंगे कि के कुछ रोचक फायदों के बारे में।

आंखों के लिए फायदेमंद होता है घी (Ankhon ke liye fayedemand hota hai ghee)

बढ़ती उम्र के साथ आपको आंखों की समस्या होना आम बात है पर ऐसे में जरूरी होता है कि हम अपनी आंखों की सुरक्षा अपने खानपान के द्वारा कैसे करें ताकि हमारी आंखें सुरक्षित रहे हैं।

ऐसे में अगर आप घी का सेवन करेंगे तो आपकी आंखों की रोशनी भी बढ़ेगी और जल्दी आंखे कमजोर भी नहीं होंगी, मोतियाबिंद की संभावना भी कम हो जाएगी क्योंकि घी में विटामिन ए पाया जाता है, जो हमारी आंखों की सेहत के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है। ऐसे में आंखों से संबंधित समस्या ना होने पाए इसके लिए आपको रोजाना घी का सेवन करना चाहिए।

 

fitdumbbell.com

हड्डियों को ताकत देता है घी (Haddiyo ko takat deta hai ghee)

हमारे चलने फिरने की क्षमता के लिए जरूरी होता है कि हमारी हड्डियां मजबूत हो अगर हमारी हड्डियां कमजोर होगी तो हम उठने, बैठने व काम करने में असमर्थ रहेंगे। यदि आप घी का सेवन नहीं करते हैं तो रोजाना एक चम्मच शुद्ध घी का सेवन करें। घी में कैल्शियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जिसके कारण यह हमारी हड्डियों के लिए बहुत जरूरी होता है।

घी का सेवन करने से हड्डियां स्वस्थ व मजबूत रहेंगी अक्सर आपने देखा होगा कि गांवों के लोग जो कुश्ती लड़ते हैं हर रोज घी का सेवन अपनी हड्डियों को मजबूती प्रदान करने के लिए जरूर करते हैं।

इसे भी पढ़ें-विटामिन D की कमी के लक्षण के बारे में

 

fitdumbbell.com

ऊर्जा का स्तर बढ़ाता है घी (urja ka istar badhata hai ghee)

अक्सर थकान रहने के कारण हमारे शरीर की ऊर्जा छिन्न-भिन्न होने लगती है जिसके कारण हमारा किसी भी काम में मन नहीं लगता है। शरीर हमेशा थका- थका सा रहता है इसके लिए यह जरूरी होता है कि आप अपने भोजन में ऐसी चीजों को शामिल करें जिससे ऊर्जा का स्तर बढें और हमारे शरीर में स्फूर्ति भी रहे इसके लिए यह जरूरी है कि आप अपने भोजन में शुद्ध देसी घी को शामिल करें जिससे आपकी ऊर्जा का स्तर बढ़े और आपको जल्दी थकान भी ना हो और शरीर में स्फूर्ति भी बनी रहे।

fitdumbbell.com

हृदय को स्वस्थ बनाये रखने में मदद करता है घी (Heart ko swasth banaye rakhne me madad karta hai ghee)

हृदय का मजबूत व स्वस्थ होना बहुत जरूरी है अगर हृदय स्वस्थ नहीं होगा तो हृदय संबंधी बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है, ओमेगा 3 फैटी एसिड की उपस्थिति के कारण घी का सेवन हृदय को स्वस्थ बनाए रखता है और हृदय से होने वाली बीमारियों से भी हमें बचाता है, खराब कोलेस्ट्रॉल को भी बढ़ने से रोकता है ऐसे में यहां जरूरी होता है कि आपको रोजाना घी का सेवन करना चाहिए अपने भोजन के साथ ताकि हृदय संबंधी बीमारियों से काफी हद तक का दूर रह सकते है।

fitdumbbell.com

रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है घी ( Rog pratirodhak chamta ko badhata hai ghee)

आपका बार-बार बीमार होना इस बात का संकेत देता है कि आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है। घी का नियमित रूप से सेवन करने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है, जिससे आपके बीमार होने की संभावना कम हो जाती है, घी मे एंटीवायरस एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं जिसके कारण ही घी के अंदर हमारी प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करने की शक्ति होती है तो नियमित रूप से आपको भी घी का सेवन करना चाहिए।

fitdumbbell.com

दिमाग के लिए फायदेमंद होता है घी (Dimag ke liye fayedemand hota hai ghee)

घी का सेवन करने से हमारा दिमाग भी स्वस्थ रहता है और दिमागी बीमारियों से भी हमारी सुरक्षा होती है। घी में ओमेगा 3 व 6 फैटी एसिड की मौजूदगी के कारण यहां अल्जाइमर व दिमाग की अन्य बीमारियों से हमारी रक्षा करता है। घी का सेवन करने से दिमाग एकदम तरोताजा रहता है और हमारी सीखने की क्षमता व याददाश्त भी बढ़ती है।

fitdumbbell.com

वजन कम करने में कारगर होता है घी (Wajan kam karne me kaargar hota hai ghee)

बहुत से लोग इस डर के कारण घी का सेवन नहीं करते हैं कि कहीं उनका वजन ना बढ़ने लगे पर अगर आप सीमित मात्रा में घी का सेवन करेंगे तो यहां आपके वजन को कम करेगा ना कि बढ़ाएगा क्योंकि घी में स्वस्थ वसा पाई जाती है, जिसके कारण यहां फैटी एसिड वसा को भी कम करने में हमारी मदद करता है अगर आप भी घी का सेवन नहीं करते हैं तो घी का सेवन कर सकते हैं इससे आपका वजन नहीं बढ़ेगा।

इसे भी पढ़ें-क्या फैट बर्नर सच में काम करता है? पाएं पूरी जानकारी

fitdumbbell.com

पाचन तंत्र के लिए लाभदायक होता है घी (pachan tantra ke liye labhdayak hota hai ghee)

अच्छे पाचन के लिए घी का सेवन करना चाहिए घी में ब्यूटीरिक एसिड पाया जाता है जो हमारे पाचन के साथ-साथ पेट संबंधी समस्या भी नहीं होने देता है, यह कब्ज जैसी समस्याओं से राहत देता है। घी का सेवन करने से पेट में अल्सर जैसी समस्या होने की संभावना भी कम हो जाती है।

fitdumbbell.com

गर्भावस्था में लाभदायक होता है घी ( Garbhavastha me labhdayak hota hai ghee)

गर्भवती महिलाओं को घी का सेवन करने से बहुत फायदा मिलता है गर्भावस्था के दौरान घी का सेवन करने से गर्भवती महिला व उसके गर्भ में पल रहे शिशु के विकास में मदद मिलती है। गर्भावस्था के बाद भी महिलाओं को शारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए शुद्ध घी का सेवन करना चाहिए।

fitdumbbell.com

कैंसर की संभावना को कम करता है घी (Cancer ki sambhavnao ko kam karta hai ghee)

कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी की संभावना को कम करता है घी । घी में एंटीऑक्सीडेंट व एंटी कैंसर युक्त गुण पाए जाते हैं जो हमारे शरीर में कैंसर कोशिकाओं को पनपने से रोकते हैं अगर आप भी कैंसर जैसी बीमारी के खतरे को कम करना चाहते हैं तो शुद्ध घी का सेवन करें।

आज के इस लेख के माध्यम से हमने जाना कि घी का सेवन करने से हमारे शरीर को कितना फायदा मिलता है, जो लोग घी नहीं खाते हैं वह घी के फायदों के बारे में जानकर घी खाना शुरू कर देंगे तो आप भी अपने आहार में घी को शामिल करें ताकि आप भी स्वस्थ रहें।

fitdumbbell.com

मैं आशा करती हूं कि आपको मेरा घी के फायदों से संबंधित यह लेख पसंद आया होगा अगर आपके मन में घी से संबंधित किसी प्रकार का कोई प्रश्न उठ रहा हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बताएं हम आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।

fitdumbbell हेल्थ कम्युनिटी से जुड़ने और हेल्थ रिलेटेड अपने सवाल पूछने के लिए यहां क्लिक करें।

fitdumbbell group

धन्यवाद।।