आज के इस लेख में हम आपको कॉफी पीने के कुछ बेहतरीन फायदों के बारे में बताएंगे और यह भी जानेंगे कि 1 दिन में कितनी कॉफी पीना हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है।

fitdumbbell हेल्थ कम्युनिटी से जुड़ने और हेल्थ रिलेटेड अपने सवाल पूछने के लिए यहां क्लिक करें।

fitdumbbell group

कॉफी एक लोकप्रिय पेय पदार्थ है जिसे कॉफी के बीजों को भूनकर पाउडर के रूप में बनाया जाता है। कॉफी का प्रयोग पूरे विश्व भर में होता है और यह हमारी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। इसमें पाए जाने वाले तत्व जैसे कि विटामिंस, मैग्नीशियम, पोटेशियम, फॉस्फोरस, फोलेट इन तत्वों के कारण ही हमारे स्वास्थ्य को फायदा पहुंचाता हैं। हम अपने दैनिक जीवन में रोजाना कॉफी का सेवन करते हैं इसमें कुछ ऐसे एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं जो हमें सुख की अनुभूति भी कराते हैं कॉफी के सेवन से हमें स्फूर्ति मिलती है और दिल दिमाग लीवर व आंखों को भी बहुत फायदा पहुंचती है। आज हम कॉफी के कुछ फायदों के बारे में विस्तार से जानेंगे।

थकान को दूर करता है कॉफी(Thakaan ko door karta hai coffee)

आज के भागदौड़ भरी जिंदगी में हम शारीरिक रूप से बहुत ज्यादा ही थक जाते हैं और ऐसे में अगर एक कप कॉफी का सेवन कर ले तो हमारी दिन भर की थकान पल भर में गायब हो जाती है और हम खुद को बहुत ज्यादा रिलैक्स फील करते हैं अगर आप भी अपनी थकान दूर करना चाहते हैं तो कॉफी का सेवन अवश्य करें।

fitdumbbell.com

वजन घटाने में कारगर होता है कॉफी(Wajan ghatane me kaargar hota hai coffee)

कॉपी में पाए जाने वाला कैफीन हमारे शरीर की अतिरिक्त चर्बी को कम करने में सहायक होता है और चर्बी बढ़ने से भी रोकता है। यदि आप अपने बढ़े वजन को कम करना चाहते हैं तो रोजाना कॉफी का सेवन करना शुरू कर दें पर ध्यान रखें इसकी मात्रा सीमित होनी चाहिए। कॉफी पीने से जंक फूड व स्नैक खाने की इच्छा नहीं होती है जिससे हमारा वजन नियंत्रण में रहता है

इसे भी पढ़े –वजन घटाने वालों के लिए वरदान है आसानी से मिलने वाला टोफू

fitdumbbell.com

मधुमेह में फायदेमंद होता है कॉफी(Madhumeh me fayedemand hota hai coffee)

मधुमेह में एक ऐसी बीमारी है जो आजकल कम उम्र के लोगों को भी घेर लेती है ऐसे में जरूरी होता है किस बीमारी से बचने के लिए कुछ ना कुछ उपाय पहले से ही करें ऐसी स्थिति में आपको रोजाना कॉफी का सेवन करें और मधुमेह से पीड़ित व्यक्तियों के लिए कॉफी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है रोजाना कॉफी का सेवन करने से टाइप 2 मधुमेह का खतरा बहुत कम हो जाता है। एक शोध में पाया गया है कि नियमित रूप से कॉफी का सेवन करने से 7 परसेंट तक मधुमेह का खतरा कम होने की संभावना होती है।

fitdumbbell.com

हृदय के लिए लाभदायक होता है कॉफी(Heart ke liye laabhdayak hota hai coffee)

कॉफी हमारे ह्रदय को सेहतमंद बनाए रखने के लिए काफी फायदेमंद होती है रोजाना कॉफी का सेवन करने से दिल की गति भी नियंत्रित रहती है और हृदय से संबंधित बीमारी जैसे कि हार्ट अटैक की संभावना भी कम रहती है अगर आप हृदय से संबंधित बीमारियों से बचना चाहते हैं तो रोजाना कॉफी का सेवन करें परंतु कॉफी का सीमित मात्रा में ही सेवन करें क्योंकि यह ज्यादा मात्रा में सेवन करने से आपको विभिन्न प्रकार की समस्या हो सकती है।

fitdumbbell.com

आंखों से संबंधित समस्याओं में फायदेमंद होता है कॉफी(Ankhon se sambandhit samsyao me fayedemand hota hai coffee)

आंख हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है ऐसे में आंखों से संबंधित समस्याओं से निजात पाने के लिए आपको रोजाना कॉफी का सेवन करना चाहिए। कॉफी में क्लोरोजेनिक एसिड व एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जिससे हमारी आंखों पर होने वाली क्षति से हमारी सुरक्षा करते है। कॉफी हमारी रेटीना कोशिकाओं को भी सुरक्षा प्रदान करती है इसलिए आपको नियमित रूप से दो कप कॉफी का सेवन करना चाहिए ताकि भविष्य में भी आंखों से संबंधित समस्या होने की संभावना कम हो जाए।

fitdumbbell.com

कैंसर के खतरे को कम करता है कॉफी(Cancer ke khatre ko kam karta hai coffee)

कैंसर एक जानलेवा बीमारी है अगर आप कैंसर
जैसी खतरनाक बीमारी के खतरे को कम करना चाहते हैं तो नियमित रूप से दो कप कॉफी का सेवन करें कॉफी पीने से त्वचा का कैंसर, गर्भाशय का कैंसर लीवर के कैंसर के खतरे को बहुत हद तक कम किया जा सकता है।

fitdumbbell.com

स्टैमिना बढ़ाने में फायदेमंद होता है कॉफी(Stamina badhane me fayedemand hota hai coffee)

अगर आप कोई भी काम या एक्सरसाइज करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अधिक स्टेमिना की जरूरत होती है तो ऐसे स्थिति में कॉफी का सेवन जरूर करना चाहिए क्योंकि कॉपी में मौजूद तत्व स्टेमिना बढ़ाने के लिए काफी लाभदायक होते हैं। जिससे हम कोई भी भारी कार्य या एक्सरसाइज आसानी से कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े –http://क्रेटीन मोनोहाइड्रेट (Creatine Monohydrate) के फायदे और नुकसान, कब और कैसे लें?

fitdumbbell.com

मस्तिष्क संबंधी रोगों के लिए फायदेमंद होता है कॉफी(Mastisk sambhandi rogo ke liye fayedemand hota hai coffee)

कॉफी का सेवन करने से मस्तिष्क संबंधी रोगों में काफी फायदा मिलता है जैसे कि पार्किसन की समस्या, अल्जाइमर की समस्या आदि। कॉफी का सेवन करने से हम तनाव से भी काफी हद तक दूर रहते हैं ऐसे में मस्तिष्क संबंधी रोगों से बचने के लिए नियमित रूप से कॉफी का सेवन करना चाहिए परंतु ध्यान रखें कॉफी का सेवन ज्यादा मात्रा में ना करें यह आपके लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है।

fitdumbbell.com

लीवर के लिए लाभदायक होता है कॉफी(Liver ke liye laabhdayak hota hai coffee)

कॉफी का नियमित रूप से सेवन करने से या यह हमारे लीवर को काफी फायदा पहुंचाता है जिन लोगों का लीवर कमजोर होता है उनको रोजाना दो कप कॉफी का सेवन करना चाहिए कॉफी पीने से लीवर को मजबूती प्रदान होती है। एक शोध में पाया गया है कि रोज कॉफी पीने से लीवर के रोग को 80% तक कम किया जा सकता है। अगर आप कॉफी नहीं पीते हैं तो आपको भी कॉफी पीना शुरू कर देना चाहिए ताकि आप भी अपने लिवर को स्वस्थ रख सकें।

मासंपेशियों के दर्द को दूर करता है कॉफी (Masspesiyo ke dard ko door karta hai coffee)

वर्कआउट के बाद मांसपेशियों में दर्द होना आम बात है अगर इस दर्द से राहत पाना चाहते हैं तो रोजाना कॉफी का सेवन करें क्योंकि कॉफी में मौजूद कैफीन हमारे शरीर के दर्द को दूर करने में काफी सहायक होता है।

fitdumbbell.com

रोजाना कितने कप कॉफी पीना चाहिये?

रोजाना हमें 3 से 4 कप कॉफी पीना ही चाहिए क्योंकि इससे हमारी सेहत को काफी लाभ पहुंचाता है। परंतु तीन कप से ज्यादा कॉफी पीना हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है, क्योंकि कॉफी में कैफीन की मात्रा पाई जाती है। शरीर में कैफीन की मात्रा बढ़ने पर विभिन्न प्रकार की समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। गर्भवती महिलाओं को भी दो कप से ज्यादा कॉफी नहीं पीना चाहिए क्योंकि उनके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है।

fitdumbbell.com

आज के इस लेख के माध्यम से हमने जाना कि कॉफी पीना हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है। कॉफी पीने से कैंसर जैसी बीमारियों की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है अगर आप कॉफी का सेवन नहीं करते हैं तो आपको भी कॉफी का सेवन करना चाहिए ताकि आप भी भविष्य में इन बीमारियों से बच सकें। यदि कॉफी से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न उठ रहा हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बताएं। हम आपकी सेवा में सदा तत्पर हैं।

fitdumbbell हेल्थ कम्युनिटी से जुड़ने और हेल्थ रिलेटेड अपने सवाल पूछने के लिए यहां क्लिक करें।

fitdumbbell group

धन्यवाद।।