आज हम आपको किडनी स्टोन (Kidney Stone) के बारे में जानकारी देने के लिए उपस्थित हुए हैं, कि किडनी स्टोन कैसे बनता है, इसके लक्षण, प्रकार, कारण क्या है? इसका उपचार किस तरीके से किया जा सकता है। इसके साथ ही कुछ घरेलू उपायों की मदद से आप किडनी स्टोन की समस्या से निजात पा सकते है। आइए जानते है किडनी स्टोन के कारण के बारे में ।
बदलती लाइफस्टाइल एवं गलत खान-पान के कारण किडनी में स्टोन की समस्या आम हो गई है। यह समस्या अब से बुजुर्गों एवं वयस्को तक ही सीमित नहीं रही है बल्कि कम उम्र के लोगों को भी यह समस्या हो रही हैं। किडनी में स्टोन की समस्या एक दर्दनाक अवस्था होती है, क्योंकि इसमें गंभीर पीठ एवं पेट दर्द होता है।
किडनी स्टोन क्या है (What is kidney stone in hindi)
किडनी स्टोन मिनरल्स एवं नमक से बना एक ठोस जमावत होता है। इसका आकार रेत के दाने से लेकर गेद जितना बडा भी हो सकता है, यह स्टोन आपकी किडनी में होता है और पेशाब के रास्ते से निकलता है। मूत्र पथ में मूत्राशय, मूत्र मार्ग एवं मूत्र वाहिनी होते हैं यह स्टोन इनमे से कहीं भी हो सकता है।
किडनी मे स्टोन कैसे बनता है? (Kidney me stone kaise banta hai?)
आपकी किडनी मूत्र को बनाने के लिए आपके खून से अपशिष्ट एवं तरल पदार्थ निकालते हैं। जब यहां अपशिष्ट पदार्थ अधिक मात्रा में हो जाते हैं और आपके खून में पर्याप्त तरल पदार्थ नहीं होता तो यही अपशिष्ट आपकी किडनी में जमा हो जाते हैं जो धीर-धीरे पथरी का रूप धारण कर लेते हैं।
किडनी स्टोन के लक्षण (Kidney stone symptoms in hindi)
- पेट या पीठ के निचले हिस्से में असहनीय दर्द होना
- जी मिचलाना एवं उल्टी होना
- पेशाब करने में परेशानी होना
- पेशाब में खून आना
- बुखार आना
- बार-बार मूत्र करने की इच्छा होना
- थोड़ा-थोड़ा मूत्र होना
- पेशाब के रंग में बदलाव जैसे गुलाबी, लाल, भूरे रंग का होना
- पेशाब करते वक्त दर्द होना
- मूत्र से गंध आना
यदि आपको इस तरीके के लक्षण नजर आएं तो आपको समझ जाना चाहिए कि आप किडनी में स्टोन की समस्या से ग्रसित हो गए हैं।
किडनी स्टोन के प्रकार (Kidney stone types in hindi)
Calcium stones
अधिकतर लोगों में इस तरह का स्टोन होता है। यह किडनी की पथरी का सबसे आम रूप है इस प्रकार के स्टोन की समस्या उन लोगों में होती हैं जो अधिक कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करते हैं। यह स्टोन कैल्शियम ऑक्सलेट फास्फेट फोलेट से बनी होती है। चुकंदर, पालक, मूगंफली, आलू और चिप्स मे ऑक्सलेट अधिक मात्रा में होता है जो व्यक्ति इन खाद्य पदार्थों का अधिक सेवन करते हैं उनमें इस प्रकार की पथरी बनने की संभावना ज्यादा रहती है।
Uric acid stones
इस प्रकार का स्टोन जब होता है जब पेशाब में यूरिक एसिड की मात्रा अधिक हो जाती है। इस प्रकार का स्टोन पुरषों में अधिक होता है और महिलाओं में कम। इसके अलावा जो लोग गठिया से पीड़ित है उन्हें इस प्रकार की स्टोन की संभावना ज्यादा रहती है। प्यूरिन युक्त आहार खाने से मूत्र में यूरिक एसिड बढ़ जाता है । प्यूरिन पशु प्रोटीन में मौजूद होता है, जो लोग मछली, मांस का सेवन करते हैं उनमें इस प्रकार की पथरी होने की संभावना ज्यादा होती है।
Struvite stones
इस प्रकार का स्टोर अधिकतर महिलाओं में होता है उन महिलाओं में इसकी संभावना ज्यादा रहती है जो मूत्र पथ संक्रमण से पीड़ित होती हैं। इसका साइज बड़ा भी हो सकता है और मूत्र में कई तरह की समस्याएं भी पैदा कर सकता है। इसके अलावा यह किडनी इन्फेक्शन की वजह से भी हो सकता है इन्फेक्शन को खत्म करके इस प्रकार के स्टोन को रोका जा सकता है।
Cystine stones
इस प्रकार का स्टोन महिलाएं व पुरुष दोनों में समान रूप से पाया जा सकता है। आमतौर पर इस तरह का स्टोन लोगों में बहुत कम ही पाया जाता है, जो लोग अनुवांशिक विकार सिस्टीयूरिया नामक विकार जो अमीनो एसिड के कारण बनने वाले स्टोन मूत्रवाहिनी, मूत्राशय, गुर्दे में बन सकते हैं। सिस्टीन एक प्रकार का एसिड है, जो हमारे शरीर में पाया जाता है इसका रिसाव गुर्दे से मूत्र में भी होता है।
किडनी मे स्टोन बनने का कारण (Kidney stone causes in hindi)
किडनी में स्टोन बनने का कोई एक निश्चित कारण नहीं है, इसके कई कारण हो सकते हैं जो इस प्रकार हैं-
आहार
गलत खान-पान के कारण किडनी स्टोन की समस्या अधिकतर लोगों में होती है, जो लोग अधिकतर किडनी में स्टोन का कारण बनने वाले आहार का सेवन ज्यादा मात्रा में करते हैं उनमें स्टोन बनने की संभावना भी अधिक रहती है, जैसे कि अधिक नमक वाले आहार, पशु प्रोटीन, कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थ का अधिक सेवन करना।
अनुवांशिक कारण
किडनी स्टोन कभी-कभी अनुवांशिक कारणों की वजह से भी हो सकता है, जिन लोगों के परिवार में इस तरह का इतिहास रहा है उनको इसकी संभावना ज्यादा रहती है। इसके अलावा किडनी स्टोन कैल्शियम के स्तर बढ़ जाने के कारण होता है। मूत्र में कैल्शियम का स्तर पीढ़ी दर पीढ़ी पारित हो सकता है और भी कई अनुवांशिक बीमारियों के कारण भी यहां समस्या उत्पन्न हो सकती हैं।
दवाएं
कैल्शियम एवं ड्यूरेटिक्स युक्त वाली दवाइयां लेने से मूत्र में कैल्शियम की मात्रा अधिक हो सकती हैं जिससे गुर्दे में पथरी का निर्माण हो सकता है। इसके अलावा विटामिन A और विटामिन D युक्त दवाइयां लेने से भी यह समस्या उत्पन्न सकती हैं और कुछ अन्य बीमारियों की दवाएं किडनी में पथरी का निर्माण बनने का कारण हो सकती हैं।
भौगोलिक स्थान
कभी-कभी आपके रहने की जगह भी गुर्दे की पथरी का कारण बन सकती है। अधिक गर्म जलवायु व अपर्याप्त द्रव का सेवन करना पथरी का कारण बन सकता है। इसके अलावा भारत के अनेकों राज्य गुजरात, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र व दिल्ली जैसे शहरों में गुर्दे की पथरी एक आम समस्या है।
बीमारियां
गुर्दे की पथरी का कारण कुछ बीमारियां भी हो सकती हैं जैसे कि सिस्टिक फाइब्रोसिस, इन्फ्लेमेटरी बाउल रोग आदि।
निर्जलीकरण
आमतौर पर कम पानी पीना भी इसका एक अहम कारण है। शरीर में पानी की कमी की वजह से शरीर के विषाक्त पदार्थ बाहर नहीं निकल पाते हैं जिसके कारण यहां विषाक्त किडनी में इकट्ठा होकर किडनी स्टोन का कारण बनते हैं।
मोटापा
मोटापा भी किडनी के स्टोन का कारण हो सकता है, जो लोग मोटापे से ग्रस्त होते हैं उनमें किडनी स्टोन की संभावना अधिक रहती है।
किडनी स्टोन का परीक्षण (Kidney stone diagnosis in hindi)
खून की जांच
किडनी स्टोन का परीक्षण करने के लिए खून की जांच की जाती है इसके द्वारा यह पता लगाया जाता है कि आपके रक्त में कैल्शियम एवं यूरिक एसिड की मात्रा कितनी है, इसके अलावा यहां किडनी के स्वास्थ्य एवं अन्य चिकित्सकों का परीक्षण करने में भी मदद करता है।
पेशाब की जांच
पेशाब की जांच के द्वारा यह पता लगाया जा सकता है कि आपको पथरी है या नहीं। किडनी में स्टोन होने पर आपके पेशाब की जांच भी की जाती है।
अल्ट्रासाउंड
किडनी स्टोन का पता करने के लिए अल्ट्रासाउंड एक अहम भूमिका निभाता है। अल्ट्रासाउंड के द्वारा यह पता लगाया जा सकता है कि आपकी किडनी में किस साइज का है इसके द्वारा इससे मूत्राशय की पथरी का भी पता चल जाता है।
किडनी स्टोन का उपचार (Kidney stone treatment in hindi)
यदि आपके द्वारा किए गए परीक्षण में किडनी स्टोन की पुष्टि हो जाती है तो आपको एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन करने की सलाह दी जाती है। इसके साथ ही यूरिक एसिड की वजह से अगर किडनी में स्टोन हुआ है तो यूरिक एसिड को कम करने की दवा दी जाती है।
किडनी में स्टोन की समस्या उत्पन्न होने पर कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थ ना लेने की सलाह दी जाती है। यदि पथरी छोटी होती है तो आपको किसी भी प्रकार की दवा की आवश्यकता नहीं होती है, यह अपने आप बिना किसी दवा अधिक पानी का सेवन करने से मूत्र के रास्ते से बाहर निकल जाती है। लेकिन यदि पथरी का साइज बड़ा हो जाता है तो आपको ऑपरेशन की भी आवश्यकता पड़ सकती है।
किडनी में स्टोन को दूर करने के कुछ घरेलू उपाय (Kidney stone Home remedy in hindi)
किडनी स्टोन को दूर करने के लिए करें अंगूर का सेवन (Kidney stone ko door karne ke liye kare angoor ka sewan)
किडनी स्टोन की समस्या से निजात पाने के लिए अंगूर का सेवन करना बहुत लाभदायक सिद्ध होता है, क्योंकि अंगूर एक साइट्रिक फल है इसमें पानी की मात्रा अधिक होती है किडनी में स्टोन की समस्या से परेशान लोगों को नियमित रूप से अंगूर का सेवन करना चाहिए। यदि आप चाहें तो अंगूर के जूस का सेवन भी कर सकते हैं।
किडनी स्टोन में फायदेमंद है नारियल पानी (Kidney stone me fayedemand hai nariyal pani)
नारियल पानी का सेवन करके किडनी स्टोन की समस्या से निजात पाया जा सकता है, क्योंकि नारियल पानी का सेवन करने से मूत्र की मात्रा में बढ़ोतरी होती है जिससे पथरी मूत्र रास्ते से आसानी से बाहर निकल जाती है। रोजाना दिन में कम से कम 3 से 4 बार नारियल पानी का सेवन जरूर करें, तभी इस समस्या से जल्द से जल्द निजात पाया जा सकता है।
सेब का सिरके से पाएं पथरी से निजात (Seb ka sirke se paye pathri se nijaat)
सेब का सिरका के द्वारा किडनी के अपशिष्ट पदार्थ बाहर निकल जाते हैं। यह हमारी किडनी को साफ करने में सहायक होता है इसके सेवन से गुर्दे की पथरी को नरम करके बाहर निकालने में सहायता करती है। यहां पथरी से छुटकारा दिलाने का एक आसान घरेलू उपाय है। एक गिलास पानी में दो चम्मच सिरका मिलाये और दिन में एक से दो बार इसका सेवन करें। इसके अलावा भविष्य मे इसकी संभावनाओं को कम करने के लिए हफ्ते में एक बार आप इस उपयोग को अपना सकते हैं।
अनार का जूस किडनी स्टोन में फायदेमंद (Anar ka jus kidney stone me fayedemand)
गुर्दे की पथरी से निजात पाने के लिए आप अनार के जूस का सेवन कर सकते हैं। यह एक अच्छा एंटी ऑक्सीडेंट है जो गुर्दे को डिटॉक्स करने में हमारी सहायता करता है। यहां पेशाब में जलन की समस्या को भी दूर करने में सहायक होता है नियमित रूप से एक गिलास अनार के जूस का सेवन जरूर करें इससे इस समस्या से जल्द ही निजात मिल जाएगी।
गुर्दे की पथरी की समस्या को दूर करने के लिए करें तरबूज का सेवन (Gurde ki pathri ki samasya ko door karne ke liye kare tarbooz ka sewan)
किडनी स्टोन की समस्या को दूर करने के लिए तरबूज का सेवन कर सकते हैं तरबूज एक ऐसा फल है जिसमें पानी की मात्रा ज्यादा होती है। तरबूज में साइट्रिक एसिड और पोटेशियम पाया जाता है जो गुर्दे की पथरी को निकालने में हमारी सहायता करता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए रोजाना तरबूज खाएं या फिर आप तरबूज का जूस भी पी सकते हैं।
सिंहपर्णी जड़ का सेवन करें पथरी मे (Singhparni ki jad ka sewan kare pathri me)
आयुर्वेद में पथरी की समस्या से निजात पाने के लिए सिंहपर्णी की जड़ का उपयोग किया जाता है। सिंहपर्णी की जड़ में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो पथरी में हो रहे दर्द और सूजन को कम करते है। इसके लिए आपको गर्म पानी मे कम से कम 10 मिनट तक का इस जड़ को डाले रहे, फिर 10 मिनट बाद छान कर धीरे-धीर पीयें।
नोट- हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और गॉलब्लैडर से संबंधित रोगों की अवस्था में सिंह पणी की जड़ का सेवन ना करे।
सेलेरी के सेवन से पाएं पथरी की समस्या से निजात (Selery ke sewan se paye pathri ki samasya se nijaat)
सैलरी के जूस का सेवन करने से किडनी स्टोन से निजात पाया जा सकता है। सेलेरी का जूस पीने से मूत्र की मात्रा बढ़ती है जिससे आसानी से पथरी बाहर निकल जाते हैं। सेलेरी के जूस का सेवन हफ्ते में दो से तीन बार करें और खाली पेट इसका सेवन करें।
किडनी स्टोन से बचाव (Kidney stone prevention in hindi)
- ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें।
- कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन सीमित मात्रा में ही करें।
- अधिक नमक का सेवन करने से बचें।
- पशु प्रोटीन का सेवन कम करें।
- मूत्र को कभी भी रुके नहीं जब भी मूत्र लगे तो तुरंत जाए।
किडनी स्टोन ऑपरेशन। (Kidney stone opration)
पर्कुट्यूनेटल नेफ्रोलिथोटॉमी (नेफ-पंक्ति-एलआईएच-थॉट-यूएच-मी) शल्य चिकित्सय प्रक्रिया द्वारा आपके पीठ में एक छोटे से चीरे के माध्यम से डाले गए उपकरणों एवं छोटे दूरबीनो का उपयोग करके किडनी स्टोन का ऑपरेशन किया जाता है। आपको ठीक होने के लिए 1से 2 दिन अस्पताल में ही रहना पड़ता है।
किडनी स्टोन के आयुर्वेदिक मेडिसिन का नाम क्या है। (Aayurvedic medicine for kidney stone)
किडनी स्टोन में आयुर्वेद मेडिसिन में पाषाणभेद एंव पथरचट पौधे की 7 से 8 पतियों को आधे गिलास पानी में उबालकर रोज सुबह और शाम इस काढ़े का सेवन करना चाहिए, इससे किडनी स्टोन में फायदा मिलता है। इसके साथ ही पूनर्नवा क्वाथ,गोक्षुराक्षि गुग्गुल, वरुणादि क्वाथ, तृणपंचमूल पुनर्नवा, कुलथी की दाल आदि का भी सेवन कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे किडनी स्टोन में इन सब औषधियों का सेवन का करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें।
पुरषो में किडनी स्टोन के लक्षण क्या है? (kidney stone symptoms in men)
1. पीठ से लेकर पेट तक के हिस्से में असहनीय तेज दर्द दर्द होना।
2. पेशाब का रुक जाना।
3. पेशाब में जलन होना।
4. कभी-कभी पेशाब से खून आना।
5. किडनी एवं पेशाब में इन्फेक्शन होना।
6. उल्टी और उबकाई आना।
किडनी स्टोन निकालने वाला खाद्य पदार्थ क्या है। (Food for kidney stone removle)
1. किडनी स्टोन को निकालने के लिए आप नींबू का रस एवं ऑलिव ऑयल का सेवन कर सकते हैं।
2. अनार के जूस का सेवन करें।
3. सेब के सिरके का उपयोग करें किडनी स्टोन को निकालने के लिए।
4. किडनी स्टोन को निकालने के लिए आप भुट्टे के बाल को पानी में उबाल ले फिर उसे छानकर कर उस पानी का सेवन करें।
5. किडनी स्टोन को निकालने के लिए आपको प्रतिदिन 5 से 6 लीटर पानी का सेवन करना चाहिए।
बिना ऑपरेशन किडनी स्टोन का उपचार (Kidney stone treatment without surgery)
आमतौर पर किडनी स्टोन का उपचार बिना ऑपरेशन के भी किया जा सकता है। इसके लिए पहले यह देखा जाता है कि किडनी स्टोन का साइज कितना बड़ा है उस आधार पर ही यह तय किया जाता है कि किडनी स्टोन का उपचार बिना ऑपरेशन के किया जा सकता है कि नहीं।
किडनी स्टोन के लिए बियर (Beer for kidney stone)
अधिकतर लोगों का मानना है कि किडनी में स्टोन होने पर बीयर का सेवन करने से किडनी स्टोन निकल जाता है। हालांकि यह सच भी है लेकिन अगर किडनी में छोटे-छोटे स्टोन है तो बियर के सेवन से किडनी में स्टोन निकल जाते हैं। किडनी में स्टोन होने पर beer barley की बनी होने इसका सेवन करें।
किडनी स्टोन के दर्द से राहत कैसे पाएं (Kidney stone pain relief)
1.किडनी स्टोन के दर्द से राहत पाने के लिए आप दर्द वाले हिस्से पर गर्म पानी से सिकाई करें इससे आपको जल्द ही जल्द ही आराम मिलेगा।
2. अजवाइन को पानी में उबालकर उस पानी का सेवन करने से किडनी स्टोन के दर्द से राहत मिलती है।
3. रोजाना केले का सेवन करें, इससे किडनी स्टोन का दर्द में आराम मिलता है।
4. किडनी स्टोन में दर्द होने पर एलोवेरा के जूस का सेवन करना चाहिए।
5. किडनी स्टोन के दर्द से बचने के लिए प्याज के रस को शक्कर में डालकर इसका सेवन करना चाहिए ।
किडनी स्टोन के रोगी के लिए भारतीय आहार क्या है। (Indian diet for kidney stone patient)
किडनी स्टोन के रोगियों के लिए भारतीय आहार की श्रेणी के अंतर्गत दलिया, ओट्स, चावल का चोकर, फलियां, मटर, करेला, कद्दू, अदरक, खीरा, धनिया, हरी मिर्च, गोभी, गन्ने का रस, गाजर, नींबू, मूली का रस और हर्बल टी आदि आते हैं।
किडनी स्टोन का आकार कितना होता है (Kidney stone size)
किडनी स्टोन का आकार हर व्यक्तियों में अलग-अलग होता है। किडनी स्टोन का आकार का आधा सेंटीमीटर से लेकर इससे ऊपर तक का हो सकता है।
किडनी स्टोन ऑपरेशन की लागत कितनी होती है। (Kidney stone operation cost)
किडनी स्टोन का ऑपरेशन स्टोन के आकार एवं उसकी स्थिति के अनुसार किया जाता है। ऑपरेशन की लागत 15000 से 80,000 तक हो सकती है।
पतंजलि के लिए आयुर्वेदिक किडनी स्टोन मेडिसिन क्या है। (Ayurvedic kidney stone for patanjali)
दिव्य अश्मरीहर रस (Divya Ashmarihar Ras)
किडनी स्टोन को निकालने के लिए बहुत उपयोगी औषधि है इसके साथ ही यह किडनी स्टोन में हो रहे दर्द, मूत्राशय में जलन को भी ठीक करने में उपयोगी मानी जाती है।
किडनी स्टोन को निकलने मे कितना समय लगता है। (How long does it take to pass kidney stone)
इस बात को हम किडनी स्टोन के साइज के आधार पर ही बता सकते हैं कि किडनी स्टोन को निकलने में कितना समय लग सकता है
1. अगर किडनी स्टोन का साइज 4 mm से कम होता है, तो यह 80 % मामलों में स्वाभाविक रूप से कम से कम 31 दिनों के अंदर निकल जाती है।
2. अगर किडनी स्टोन का साइज 5 से 6 mm है तो इसे चिकित्सीय उपचार के द्वारा निकाला जा सकता है। लेकिन
60 % मामलों में यह स्वाभाविक रूप से निकल जाती है 45 दिनों के अंदर।
3. 6 mm से बड़े स्टोन निकालने के लिए कम से कम 1 वर्ष का समय लगता है इसके साथ ही 20% लोगों में ही प्राकृतिक रूप से इतने बड़े साइज की पथरी निकलती है अन्यथा चिकित्सीय उपचार के द्वारा 6 mm से बड़े पत्थर को निकाला जा सकता है।
क्या किडनी स्टोन के लिए बीयर अच्छी हैं (Is beer good for kidney stone)
जी हां किडनी स्टोन को निकालने में बीयर काफी फायदेमंद होती है, लेकिन ध्यान रहे स्टोन में बियर barley का ही सेवन करना चाहिए, वह भी सीमित मात्रा में अन्यथा इसके दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं।
गुर्दे की पथरी के लिए बर्बेरिस वल्गेरिस (Berberis vulgaris kidney stone)
बर्बेरिस वल्गैरिस होम्योपैथिक दवा है। जिसका उपयोग किडनी स्टोन को निकालने के लिए किया जाता है, इस दवा का उपयोग करने से 3 महीने के अंदर किडनी स्टोन से निजात पाया जा सकता है।
किडनी स्टोन के लिए अच्छी दवा कौन सी है।(Best medicine for kidney stone)
किडनी स्टोन के लिए इबुप्रोफेन (एडविल, मोट्रिन आईबी) एसिटामिनोफेन (टाइलेनॉल), या नेप्रोक्सन (एलेव) दवा सबसे अच्छी मानी गयी हैं।
क्या किडनी स्टोन में सेब के सिरके का उपयोग किया जा सकता है। (Apple cider vinegar for kidney stone)
जी हां किडनी स्टोन में सेब के सिरके का उपयोग किया जाता है। किडनी स्टोन को निकालने के लिए आप सेब के सिक्के का सेवन कर सकते है।
क्या गुर्दे की पथरी का लेजर उपचार किया जा सकता है (Kidney stone for laser treatment)
हां गुर्दे की पथरी का लेजर विधि के द्वारा उपचार किया जा सकता है। डॉक्टर किडनी स्टोन के साइज को देखकर आपको लेजर विधि द्वारा उसका उपचार करने की सलाह दे सकते हैं। लेजर विधि द्वारा स्टोन को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ने के लिए लेजर का उपयोग किया जाता है, इस प्रक्रिया के द्वारा स्टोन को हटाया जाता है या फिर यह मूत्र के रास्ते शरीर से बाहर निकल जाते हैं।
किडनी स्टोन लेजर उपचार की लागत क्या है। (Kidney stone laser treatment cost)
किडनी स्टोन का लेजर विधि द्वारा उपचार की लागत से 15000 ₹80000 है।
महिलाओं में किडनी स्टोन के लक्षण क्या हैं (Kidney stone symptoms in female)
1. पेशाब में रुकावट होना।
2. पीठ एवं पेट में तेज दर्द होना।
3. जी मिचलाना एवं उल्टी होना।
4. पेशाब में जलन होना ।
5. कुछ मामलों में पेशाब से खून आना।
गुर्दे की पथरी के लिए हिबिस्कस पाउडर का उपयोग किया है। (Hibiscus powder for kidney stone)
गुर्दे की पथरी के लिए हिबिस्कुस पाउडर (गुड़हल पाउडर) का उपयोग किया जा सकता है। किडनी में स्टोन होने पर आप खाना खाने के 2 घंटे के पश्चात एक चम्मच पाउडर को गर्म पानी के साथ ले, इससे कुछ ही समय बाद पथरी से निजात मिलती है।
किडनी स्टोन स्वाभाविक रूप से कैसे निकलते हैं (Kidney stone removal for naturally)
किडनी स्टोन स्वाभाविक रूप से निकालने के लिए हमें अपने आहार में कुछ बदलाव करने होंगे, जिनके द्वारा किडनी स्टोन को आसानी से निकाला जा सकता है-
1. प्रतिदिन 5 से 6 लीटर पानी का सेवन करें।
2. नींबू पानी का सेवन करें।
3. एप्पल साइडर विनेगर का उपयोग करें।
4. प्रतिदिन अनार का जूस पिए।
5. लिक्विड पदार्थों का उपयोग अधिक करें।
किडनी स्टोन की रोकथाम कैसे की जा सकती है। (Kidney stone prevention)
किडनी स्टोन को रोकने के लिए निम्न उपाय हैं जो इस प्रकार हैं-
1. अपने आप को हाइड्रेट रखें।
2. ऑक्सलेट युक्त खाद्य पदार्थ कम खाएं।
3. पशु प्रोटीन कम खाएं।
4. कैल्शियम युक्त भोजन अधिक खाएं।
5. सोडियम कम मात्रा में लें।
6. विटामिन सी का सीमित मात्रा में उपयोग करें।
7. हर्बल उपचार का उपयोग करें।
8.इसके लिए आपको रोजाना 5 से 6 लीटर पानी का सेवन करना चाहिए।
क्या नीरी सिरप का उपयोग किडनी स्टोन के लिए लिए किया जाता है। (Neeri syrup for kidney stone)
जी हां नीरी सिरप का उपयोग किडनी स्टोन के लिए भी किया जा सकता है, नीरी सिरप का उपयोग विभिन्न प्रकार के मूत्र संबंधी विकारों को दूर करने के लिए उपयोग किया जाता है।
हिमालया की आयुर्वेदिक मेडिसिन किडनी स्टोन के लिए कौन सी हैं (Himalaya ayurvedic medicine for kidney stone)
Cystone (गोलियां एवं सिरप) आयुर्वेदिक किडनी स्टोन इस्तेमाल की जाने वाली मेडिसिन हैं, जो हिमालया की
हेरोइन हेल्थकेयर द्वारा निर्मित है। cystone का उपयोग मूत्र पथ के संक्रमण का इलाज करने के लिए भी किया जा सकता है।
क्या किडनी स्टोन में सेम का उपयोग किया जाता है। (Beans for kidney stone)
किडनी स्टोन में सेम का उपयोग किया जा सकता है, क्योंकि यह फाइबर में उच्च होते है। यह खनिजों व विटामिन बी से भरपूर होते हैं जो गुर्दे को साफ करने में हमारी सहायता करते हैं।
गुर्दे की पथरी में कौन से आहार से बचना चाहिए। (Food to avoid in kidney stone)
गुर्दे की पथरी में टमाटर, बैंगन, मीट, मछली, पालक, चॉकलेट ,चाय और नट्स आदि खाद्य पदार्थों का सेवन करने से बचना चाहिए।
किडनी स्टोन में किन फलों का प्रयोग कर सकते हैं। (Fruits for kidney stone)
किडनी स्टोन में साइट्रिक फलों का प्रयोग करना चाहिए जैसे कि अंगूर, संतरा, नींबू आदि यह किडनी मे स्टोन बनने से रोकते हैं।
किडनी स्टोन में कौन सी सीरप उपयोगी हैं। (Syrup for kidney stone)
किडनी स्टोन में हिमालय की Cystone सिरप उपयोगी है।
किडनी स्टोन के लिए टैबलेट (Kidney stone tablet)
किडनी स्टोन के लिए टैबलेट इबुप्रोफेन (एडविल, मोट्रिन आईबी), एसिटामिनोफेन (टाइलेनॉल), या नेप्रोक्सन (एलेव) दवाई किडनी स्टोन में दी जाती हैं। इस दवाओं के सेवन से दर्द मे भी आराम मिलता है।
किडनी स्टोन का देसी इलाज क्या है? (Kidney stone ka desi ilaz in hindi)
1. किडनी स्टोन को निकालने में प्रतिदिन तुलसी की पत्तियों का सेवन करना चाहिए, क्योंकि तुलसी में विटामिन बी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो किडनी स्टोन से निजात दिलाने में आपकी मदद कर सकते हैं।
2. प्रतिदिन सुबह एक चम्मच आंवले के पाउडर का सेवन करें ,इससे किडनी स्टोन से निजात पाया जा सकता है।
3. किडनी स्टोन को निकालने के लिए अनार के जूस का सेवन करना चाहिए।
4. किडनी स्टोन से निजात पाने के लिए आप पथरचट के पौधे का उपयोग कर सकते हैं, इसके लिए पथरचट का पत्ता ले उसे मिश्री के थोड़े से दानों के साथ पीसकर खा ले, इससे किडनी स्टोन कुछ ही दिनों में निकल जाता है।
5. किडनी स्टोन के निजात पाने के लिए अधिक मात्रा में पानी का सेवन करना चाहिए।
किडनी स्टोन के लिए बर्बेरिस वल्गैरिस की खुराक कितनी होनी चाहिए। (Berberis vulgaris dosages for kidney)
किडनी स्टोन में बर्बेरिस वल्गैरिस की 10 10 बूंद एक चौथाई कप पानी में डालकर दिन में 4 बार उसका सेवन करना चाहिए।
किडनी स्टोन सर्जरी पुनर्प्राप्ति का समय कितना होता है। (Kidney stone surgery recovery time)
किडनी स्टोन सर्जरी करवाने के बाद ठीक होने में कम से कम 4 से 6 हफ्ते हफ्ते का समय लगता है।
मूत्राशय में गुर्दे की पथरी कैसे निकलती हैं। ( kidney stone in bladders How to pass)
मूत्राशय में गुर्दे की पथरी निकालने के लिए आपको प्रतिदिन 5 से 6 लीटर पानी का सेवन करना चाहिए, इसके साथ ही डॉक्टर आपको कुछ दर्द निवारक दवाएं दे सकते हैं, इस स्टोन को निकालने के लिए भी कुछ दवाएं दी जा सकती हैं।
किडनी स्टोन को कैसे नियंत्रित करें। ( How to control Kidney stone)
किडनी स्टोन को नियंत्रित करने के लिए बीज वाले खाद्य पदार्थों का सेवन ना करें, अधिक मात्रा में पानी पिए, पशु प्रोटीन का सेवन कम करें।
गुर्दे की पथरी के लिए disodium हाइड्रोजन साइट्रेट सिरप (Disodiya hydrogen citrate for kidney stone)
इस दवा का उपयोग मूत्र को कम अम्लीय बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता है। अगर मूत्र कम अम्लीय है, तो गुर्दे को यूरिक एसिड से छुटकारा पाने के लिए उपयोग में लाया जाता है, कुछ प्रकार के किडनी स्टोन एवं गाउट को रोकने के लिए इस दवा का उपयोग किया जा सकता है।
गर्भावस्था में किडनी स्टोन होने पर क्या करें। (Kidney stone in pragnency)
गर्भावस्था में किडनी स्टोन पर गर्भवती महिला को स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता सकता है। यह उसके लिए एक चिंता का विषय होता है । गर्भावस्था मे किडनी स्टोन होने पर तुरंत ही एक अच्छे विशेषज्ञ डॉक्टर परामर्श करें, इसके साथ ही अधिक मात्रा में पानी का सेवन भी करें।
किडनी स्टोन में कौन से टेस्ट किए जाते हैं। (Test for kidney stone)
1 अल्ट्रासाउंड।
2. सीटी स्कैन।
3. एम आर आई।
4. ब्लड टेस्ट ।
5. मूत्र परीक्षण।
क्या किडनी स्टोन में किसी प्रकार का संक्रमण हो सकता है। (Kidney stone infection)
जी हां किडनी में स्टोन होने पर गुर्दे का संक्रमण एवं यूरीन इंफेक्शन हो सकता है।
किडनी स्टोन में बालम खीरा का उपयोग किया जाता है। (Balam kheera for kidney stone)
किडनी स्टोन में बालम खीरा का उपयोग का किया जाता है। अगर आप स्टोन की समस्या से निजात पाना चाहते हैं, तो प्रतिदिन सुबह-शाम आधा-आधा गिलास बालम खीरा का जूस पीए। अगर बार-बार किडनी में स्टोन बन जाता है, तो आप बालम खीरा को सुखाकर उसका पाउडर बना लें, 3 से 5 ग्राम की मात्रा में प्रतिदिन सुबह-शाम इसका सेवन करें इससे समस्या से कुछ ही दिनों में निजात मिल जाएगी।
आज के इस लेख के माध्यम से हमने आपको किडनी स्टोन के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। यदि आप किडनी स्टोन से पीड़ित है तो हमारे द्वारा बताए गए उपाय अपनाएं और भविष्य में किडनी स्टोन की संभावनाओं को कम करने के लिए हमारे द्वारा बताए गए बचाव के प्रयासों को भी अपनाएं।
मैं उम्मीद करती हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया है यह किडनी स्टोन से संबंधित लेख आपको पसंद आया होगा। यदि इससे संबंधित आपके मन में किसी प्रकार का कोई प्रश्न उत्पन्न हो रहा हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बताएं। हम आपकी सेवा में सदैव तत्पर हैं।
धन्यवाद।
helpfull
I got diagnosed for Kidney Stone 15 days back when i did Ultrasound due to Flank Pain on my right side. The Stone is small in size (4.1 mm). The doctor has recommended me to have one ayurvedic medicine called SMASHIT which i am taking every day twice after lunch and dinner. This is to be taken for 1 month and he said the stone will automatically come out. Is it ok to just have this medicine and take precautions in food ? Do i need to do anything apart from the said thing ?