आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से मुँह कैंसर (oral cancer) के लक्षण बारे में विस्तृत रुप जानकारी देंगे, साथ ही इसके बचाव एवं उपचार के बारे में बताएंगे। मुंह का कैंसर को अंग्रेजी में oral cancer तथा hindi के शब्दो में मुख कैंसर भी कहा जाता है।
आज के इस लेख में हम इस विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे जो इस प्रकार है।
- मौखिक कैंसर (oral cancer in hindi)
- मुंह के कैंसर का कारण (oral cancer causes in hindi)
- मुंह के कैंसर लक्षण (oral cancer symptoms in hindi)
- मुंह के कैंसर का इलाज (oral cancer treatments in hindi)
- मुंह के कैंसर के चरण (oral cancer stages in hindi)
- मुंह के कैंसर का इलाज (oral cancer treatment in hindi)
- मौखिक कैंसर के लिए आयुर्वेदिक उपचार (ayurvedic treatment for oral cancer in hindi)
- Answers to some questions related to mouth cancer
कैंसर एक ऐसी खतरनाक बीमारी है जो आज के समय में एक लाइलाज कही जाने वाली बीमारी है और यह बीमारी कैंसर से जुड़े खाद्य पदार्थ के सेवन से तेजी से फैल रही है।
भारत में ओरल कैंसर के नवीनतम आंकड़ों से पता चला है कि सन 2018 में भारत में होठ तथा ओरल के कैंसर के मामले दोगुने तेजी से बढ़े हैं।
इंडियन काउंसलिंग ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी मिली कि सन 2018 के वर्ष में 11.5 लाख नए मामले सामने आए जबकि पिछले कुछ वर्षों में 8 से 9 लाख के तकरीबन नये मामले नजर आए थे।
भारत में मुंह के कैंसर से मरने वालों की संख्या में अभी तक 14% इजाफा दर्ज किया गया है और यह आकड़ा हर साल बढ़ता जा रहा है। मुख कैंसर के ज्यादातर मामला पुरषों में अधिकतम देखा गया है।
भारत के अन्य राज्यों के मुकाबले सर्वाधिक मामले उत्तर भारत में तंबाकू का सेवन ज्यादा होता है। मुंह के कैंसर पुरुषों में मुंह कैंसर और गले का कैंसर और लैरिंक्स कैंसर ज्यादा पाया गया है।
मुंह कैंसर क्या है? – What is oral cancer in Hindi
मुंह के कैंसर में यह सभी अंग ग्रसित होते है जैसे गाल का हिस्सा, जीब का हिस्सा,गले का भाग तथा मसूड़े यह सभी प्रभावित होते है। मुंह कैंसर के शुरुआती लक्षण यह सभी अंग ग्रसित पाए जा सकते हैं यह आवश्यक नहीं कि मुंह का कैंसर का संकेत सिर्फ मुंह के हिस्सों में स्पष्ट नजर आएगा बल्कि मुंह का कैंसर मुंह के साथ इनसे जुड़े हुए अन्य भाग या अंग भी प्रभावित होते हैं।
मुंह कैंसर होने के प्रमुख कारण – Major causes of oral cancer in Hindi

fitdumbbell.com
- तम्बाकू का सेवन- जो लोग मुख्य तौर पर तम्बाकू का सेवन करते हैं जिनमें से चैनी खैनी,मैनपुरी तम्बाकू,सूखा तंबाकू, गुटखा, पान तथा अन्य चीजों का सेवन बराबर मात्रा में करते हैं तो ऐसे लोगों को होंठ तथा मसूढ़ों तथा अन्य भी प्रकार के कैंसर होने की संभावना 50% तक होती है।

fitdumbbell.com
- धूम्रपान- जो लोग ध्रूमपान वाला तम्बाकू का सेवन करते है जैसे सिगार,बीड़ी,सिगरेट,चिलम,अन्य चीजों का सेवन करते हैं। धूम्रपान करने की वजह से उनके गले में लिम्फ नोड्स अधिक प्रभावित होता है जिसके वजह से उन्हें किसी भी चीज को गले से निगलने में दिक्कत तथा दर्द सा उत्पन्न होता है।

fitdumbbell.com
- शराब का सेवन- जो व्यक्ति अधिक शराब का सेवन करते हैं उनमें भी कैंसर की संभावना कुछ हद तक उनमे भी पाई जाती है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन WHO के द्वारा यह कहा गया है की शराब के अधिक सेवन से मुंह का कैंसर और ट्यूमर, पेट का कैंसर का खतरा बना रहता है।
मुंह कैंसर के शुरुआती लक्षण – Early symptoms of oral cancer in Hindi
- मुंह के जबड़े में दर्द का बने रहना
- दांतों तथा मसूड़ों में सड़न उत्पन्न होना
- शरीर का वजन अचानक से कम होना
- मितली उल्टी प्रतीत हमेशा होना
- गले में दर्द का बने रहना
- बार-बार गले का सूखना तथा मुंह का सूखना बना रहना
- स्वाद की पहचान करने में सक्षम ना होना
- बार बार बुखार की समस्या होना
- गालों के हिस्सों में छोटे-छोटे गांठ का बनना
- आवाज में बदलाव का होना
- मुंह का छाला जल्द ठीक ना होना।
मुंह कैंसर से बचाव कैसे करें? – How to prevent oral cancer in Hindi
- अगर आप ऊपर की तरफ बताए गए संकेतों को ध्यान देकर समय से पहले ही अपना इलाज करवाते हैं तो आप मुंह के कैंसर की चपेट में आने से बच सकते हैं।
- अगर आप तंबाकू का सेवन किस भी प्रकार से करते हैं तो इसे आप पूर्ण रूप से त्याग दें या कुछ हद तक बिल्कुल कम कर दें।
- तंबाकू का सेवन करने वाले व्यक्ति से दूरी बनाए तथा विक्रेता से भी दूरी बनाए रखें जिससे आपका मन दोबारा तंबाकू के सेवन के लिए उचित नहीं होगा।
- अगर आप का मन अधिक प्रबल तंबाकू खाने के लिए हो रहा है तो उस जगह पर पानी का सेवन कर सकते हैं जिससे कि कुछ हद तक आपका मन स्थिर बना रहेगा।
- अगर आपको किसी प्रकार के कैंसर के विकास की संभावना को कम करना चाहते हैं तो आप प्रतिदिन योग करें तथा पौष्टिक आहार का सेवन करें यह प्रक्रिया प्रतिदिन बनाए रखें जिससे कि आपका शरीर और मानसिक तौर पर मजबूत बना रहेगा।
मुंह कैंसर के बढ़ने के चरण क्या है? – What is the stage of progression of oral cancer in Hindi

fitdumbbell.com
- यह प्रारंभिक चरण है इसमें मुँह के भीतरी हिस्सों के सेल में परिवर्तनों को दर्शाता है और मुंह के सेल 1 इंच के कम है और लिम्फ नोड्स तक अभी प्रभावित हुआ है।
- दूसरा चरण में मुँह के सेल या स्कीन एक जगह गाठ में परिवर्तित होता हैऔर इन सेल की गाठ लगभग 1 से 2 इंच हो सकती है।
- गालों के हिस्सों में छोटे-छोटे गांठ का बनना शुरू हो जाता है।
- मुंह का कैंसर आपके मुंह तथा होंठ के हिस्सों को तथा उसके आसपास के हिस्सों को प्रभावित करता है।
- एक अवस्था यह होती है स्कीन जिस जगह गाठ होता है इसमें बढ़ोतरी होने लगता है और यह फैलना शुरु हो जाता है।
- इस चरण में, संकेत और लक्षण दोनों स्पष्ट नजर आने लगते है।
मुंह कैंसर का इलाज किस प्रकार संभव है – How is possible to treat oral cancer in Hindi
- इसका इलाज रोगी के स्टेज के अवस्था पर निर्भर करता है तब कही जा कर रोगी के इलाज की प्रकिया की शुरुवात होती है।
- समय से पहले अगर मुंह के कैंसर की पहचान कर ली जाये तो संभवता कैंसर का इलाज दवाओं के मदद से सुधार किया जा सके।
1.सर्जरी के मदद से – Surgery

fitdumbbell.com
- एक छोटे से ट्यूमर अर्थात मुंह के सेल जो एक जगह इकठा हो गये है उन्हें एक सर्जरी के द्वारा निकाल दिया जाता है , लेकिन अगर मुंह का ट्यूमर का साइज बड़ा होता है तो जबड़े तक के कुछ हिस्सों को सर्जरी के द्वारा हटाया जा सकता है।
- यदि कैंसर आपके गर्दन के लिम्फ नोड्स तक फैल गया है, तो कैंसर से ग्रसित लिम्फ नोड्स के कुछ ऊतक सर्जरी के द्वारा निकाल दिया जाता है।
यदि मुंह का कैंसर आपके चेहरे के कुछ हिस्सों को प्रभावित किया है तो, रोगी को बोलने, खाने की समस्या उत्पन होने लगता है। - मुंह का कैंसर से ग्रसित त्वचा तथा मांसपेशियों,सर्जरी के मदद से हटाया जा सकता है।
2. विकिरण उपचार – Radiation therapy

fitdumbbell.com
- मुंह के कैंसर से प्रभावित हिस्सों को विकिरण अर्थात एक्स-रे के द्वारा ट्यूमर सेल्स के हिस्सों की बढ़त को कम करने के लिए उच्च विकिरण के मदद से इनके बढ़त की क्षमता को नष्ट किया जाता है, यदि रोगी मुंह के कैंसर के शुरुवात के चरण में है, तो विकिरण उपचार के मदद से कैंसर को ख़त्म या कम किया जा सकता है।
3. कीमोथेरेपी – Chemotherapy

fitdumbbell.com
- कीमोथेरेपी के मदद से मुंह के कैंसर की कोशिकाओं को समाप्त करने के लिए उपयोग में लिया जाता है। यह दवाओं का एक समूह होता है। जब मुंह का कैंसर क्षेत्र बढ़ जाता है तो सर्जरी की सहायता ना लेकर पहले कीमोथेरेपी के रेडियेशन की मदद से थेरेपी की जाती है जिसे मुंह के कैंसर के प्रभाव को कम किया जा सके और ओरल कैंसर की स्थिति में सुधार हो सके।
मुंह कैंसर के घरेलू उपाय – Home Remedies for oral cancer in Hindi
कैंसर का कोई इलाज संभव नहीं है लेकिन फिर भी आज के समय में आर्युवेद के मदद से कैंसर को कम करने के कई तरीके बताये गये हैं। यह आवश्यक नहीं की आप इन घरेलू उपाय के मदद से मुंह का कैंसर बहुत ही जल्द सही किया जा सकता है।
इसके साथ ही साथ आपको अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करते रहना चाहिए जिससे की मुंह के कैंसर के असर को जल्द कम किया जा सके।
अगर समय से पहले इसकी पहचान कर ली जाये तो इसका सही इलाज से मुंह के कैंसर से बचा जा सकता है।
-
- मुंह के कैंसर को बढ़ने से रोकने के लिए आप अपने खाने में हल्दी का प्रयोग कर सकते है।
- आप चाहे तो अंगूर के बीजों का सेवन कर सकते है यह काफी हद तक मुंह के कैंसर तथा अन्य कैंसर में भी मदद करता है।
- अंगूर के बीजों में जेएनके तत्व प्रोटीन, यह मुंह कैंसर के कोशिकाओं की बढ़त को नियंत्रित करता है।
- तुलसी के पत्तो मदद से कैंसर कम किया जा सकता है,अगर आप तुलसी के पत्तो का सेवन अपने दिनचर्या में करते है।
- हार्वर्ड मेडिकल स्कूल किये गये रिसर्च के अनुसार टमाटर सभी प्रकार के कैंसरों को कम करने में हमारी मदद करता है, जिसमें की मुख्य गले के कैंसर मददगार होता हैं।
इसे भी पढ़े
अब हम मुंह कैंसर से जुड़े कुछ प्रश्न का सही जवाब देने का प्रयास करेंगे।
होम्योपैथी तथा इलेक्ट्रो होम्योपैथी ट्रीटमेंट तरीकों से ओरल का कैंसर ठीक होना संभव है?- Is it possible to cure oral cancer by Homeopathy and Electro Homeopathy treatment Methods?
होम्योपैथी के मदद से केवल कैंसर को कम किया जा सकता है लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है की ओरल कैंसर का कौन सा स्टेज इस वक्त है, अगर फर्स्ट स्टेज में या मुंह के संकेतों को ध्यान देकर समय से पहले ही अपना इलाज होम्योपैथी तरीकों से आप करवा सकते हैं। आप होम्योपैथी तरीकों पर निर्भर ना हो जाएं यह हो सकता है कि आप जिस होम्योपैथिक पद्धति के द्वारा अपना आप इलाज करवा रहे हो शायद वह तरीका सही ना हो।
मुंह कैंसर का चेकअप तथा इलाज चार्ज क्या है? – What is mouth cancer checkup and treatment charge
अगर ओरल कैंसर के इलाज की बात की जाये तो खर्च लगभग 2 लाख से 10 लाख तक हो सकता है, यह भी हो सकता है इलाज खर्च इससे भी कम हो क्योकि इलाज का खर्च इस बात पर निर्भर करता है, कैंसर कौन से स्टेज पर है और कौन से भाग को ग्रसित किया है.
जिसमे यह शामिल है जीभ, गाल, जबड़ा का हिस्सा, तालु, तथा अन्य मुंह का हिस्सा हो सकता है।
हमने आपको अपनी इस आर्टिकल के माध्यम से मुंह के कैंसर बारे में जानकारी दी है जो की मुंह के कैंसर आज के समय में काफी तेजी से फैल है। साथ ही इसके साथ ही हमने आप को इसके लक्षण, बचाव, एवं घरेलू उपाय की भी जानकारी दी है ओरल कैंसर के रोगी का इलाज किस प्रकार से संभव है इसके विषय में भी हमने आपको बताया है।
हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा लिखा हुआ ओरल कैंसर (oral cancer) लेख आप सभी को पसंद आया होगा अगर आप किसी अन्य प्रकार के कैंसर की जानकारी विस्तार में जानना चाहते है या इस लेख से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न उत्पन्न हो रहा है तो आप अवश्य ही हमें कमेंट करके बताएं।
आप चाहे तो हमारे fitdumbbell के फेसबुक ग्रुप से भी जुड़ सकते है, जहां पर आप नए आर्टिकल के अपडेट के साथ आप के द्वारा पूछे गए बेहतरीन सवालो के जवाब की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
लिंक – fitdumbbell group
धन्यवाद।