अज़िथ्राल 500 एक प्रकार की एंटीबायोटिक दवा है, इसका इस्तेमाल मुख्य तौर पर अनेक प्रकार के संक्रमण का इलाज करने के लिए किया जाता है। अज़िथ्राल टैबलेट गोली, कैप्सूल एवं इंजेक्शन के रूप में भी उपलब्ध होती हैं।
गुर्दे, लीवर, वायरल इंफेक्शन, ह्रदय एवं एलर्जी से संबंधित विकारों में अज़िथ्राल टैबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही अगर आप पहले से ही किसी अन्य दवा का उपयोग कर रहे हैं, तो अज़िथ्राल लेने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क अवश्य करें।
अज़िथ्राल 500 के फायदे (Benefit of azithral 500 in hindi)
त्वचा के संक्रमण को दूर करें अज़िथ्राल टैबलेट (twacha ke sankraman ko door kare azithral tablet)
अज़िथ्राल 500 टैबलेट का उपयोग त्वचा के संक्रमण को दूर करने में सहायक होता है। त्वचा में संक्रमण होने पर दाने निकलना, लाल चकत्ते पड़ना, त्वचा में लाली आना कुछ इस तरह के लक्षण नजर आते हैं, अगर आपको भी यह समस्या है तो आप अज़िथ्राल टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं। बशर्ते इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श कर ले।
कान के संक्रमण से निजात दिलाए अज़िथ्राल टैबलेट (Kaan ke sankraman se nijaat dilaye azithral tablet)
कान के संक्रमण होने पर कान में दर्द होना, कान से पानी निकलना जैसी समस्या देखने को मिलती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए आप Azithral 500 टैबलेट का सेवन कर सकते हैं, इससे जल्दी संक्रमण दूर होगा।
गले के संक्रमण को दूर करने में सहायक अज़िथ्राल टैबलेट (Gale ke sankraman ko door karne me sahayak azithral tablet)
यदि किसी कारणवश आपके गले में संक्रमण हो गया हो तो आप इस संक्रमण को दूर करने के लिए अज़िथ्राल का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ यह गले में सूजन, दर्द गला बैठना, गले में छाले निकलने जैसी समस्याओं को दूर करने में भी सहायक होती है।
फेफड़ों के संक्रमण से निजात दिलाए अज़िथ्राल 500 टैबलेट (Fefdo ke sankraman se nijaat dilaye azithral 500 tablet)
यदि आपके फेफड़ों में संक्रमण हो गया तो आप azithral tablet का सेवन कर सकते हैं। यह टैबलेट फेफड़ों के संक्रमण से निजात दिलाने में सहायक होती है। बशर्ते आप इसका सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य कर लें।
यौन संबंधों से होने वाले संक्रमण को दूर करने में सहायक अज़िथ्राल टैबलेट (Yaun sambandho se hone wale sankraman ko door karne me sahayak azithral tablet)
अज़िथ्राल 500 टैबलेट का उपयोग का यौन संक्रमण को दूर करने में भी सहायक होता है। क्लैमीडिया, गोनोरिया,जैसे विभिन्न प्रकार के यौन संक्रमण को दूर करने में यह टैबलेट सहायक होती है लेकिन आप इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले लें।
आंखों के इंफेक्शन में फायदेमंद अज़िथ्राल टैबलेट (Ankho ke infection me fayedemand azithral tablet)
अज़िथ्राल 500 टैबलेट का उपयोग आंखों के इंफेक्शन को दूर करने में सहायक होता है। संक्रमण के कारण आंखों में जलन होना, आंखों में सूजन आना, आंखों में खुजली होना जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं। इन समस्याओं से जल्दी निजात पाने के लिए आप इस टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं।
निमोनिया में लाभदायक अज़िथ्राल टैबलेट (Nimoniya me labhadayak azithral tablet)
निमोनिया अक्सर बदलते मौसम के कारण होने वाली बीमारी है, यह अधिकतर बच्चों में होती हैं। निमोनिया से निजात पाने के लिए भी आप अज़िथ्राल 500 टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन आप इसका सेवन करने से पहले अपने नजदीकी चिकित्सक से संपर्क करें।
यूरिन इन्फेक्शन में फायदेमंद अज़िथ्राल टैबलेट (Urine infection me fayedemand azithral tablet)
यूरिन इन्फेक्शन एक गंभीर समस्या है। इस समस्या से निजात पाने के लिए आप अज़िथ्राल 500 टैबलेट का सेवन कर सकते हैं। यूरिन इन्फेक्शन को दूर करने के लिए अज़िथ्राल 500 टैबलेट का उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य करें।
मलेरिया में फायदेमंद अज़िथ्राल टैबलेट (Malaria me fayedemand azithral tablet)
अज़िथ्राल 500 टैबलेट का उपयोग मलेरिया में भी किया जाता है। मलेरिया से ग्रस्त रोगी अज़िथ्राल टैबलेट का सेवन कर सकते हैं, परन्तु इसका सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श कर ले।
तो आज हमने आपको अज़िथ्राल टैबलेट इतने सारे फायदे बताएं। यदि आप अज़िथ्राल 500 टैबलेट का सेवन करना चाहते हैं, तो अपने चिकित्सक से परामर्श करने के बाद ही इस दवा का सेवन करे।
अज़िथ्राल 500 के नुकसान (Side effect of azithral 500 in hindi)
दवा हमारे शरीर के लिए कितनी ही फायदेमंद क्यों ना हो, लेकिन इसकी अधिकता हमारे शरीर को कभी न कभी नुकसान पहुंचाती है। अगर आप इस टैबलेट का सेवन अधिक मात्रा में करते हैं तो उसके कुछ हानिकारक दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं जो इस प्रकार हैं
- मतली एवं उल्टी होना।
- घबराहट महसूस होना।
- दस्त आना।
- शरीर पर चकत्ते पड़ना।
- पेट में दर्द होना।
अज़िथ्राल 500 का मूल्य कितना है (Azithral 500 price)
भारत में अज़िथ्राल 500 एमजी टैबलेट की कीमत मात्र 5 टैबलेट ₹110 की है। अगर आप इस टैबलेट को खरीदना चाहते हैं तो अपनी नजदीकी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं।
अज़िथ्राल 500 की खुराक कितनी होनी चाहिए (Azithral 500 dosage)
अज़िथ्राल 500 एमजी टैबलेट की खुराक रोगी कि उम्र एवं उनकी स्थिति के अनुसार तय किया जाता है। इसके साथ ही वयस्क रोजाना एक गोली का सेवन कर सकते हैं लेकिन बच्चों को यह टैबलेट देने से पहले चिकित्सक से परामर्श करने के बाद ही दे।
अज़िथ्राल 500 की प्रतिदिन की खुराक कितनी होनी चाहिए (Azithral 500 dosage per day)
अज़िथ्राल 500 टैबलेट की प्रतिदिन की खुराक एक गोली होनी चाहिए। लेकिन फिर भी आप अपने चिकित्सक से परामर्श करने के बाद ही इस टैबलेट का सेवन करें।
अज़िथ्राल 500 सर्दी के लिए उपयोग किया जा सकता है। (Azithral 500 for cold)
अज़िथ्राल 500 एक प्रकार की एंटीबायोटिक दवा है, इसका उपयोग विभिन्न प्रकार के जीवाणु संक्रमण को दूर करने के लिए किया जाता है। यह बैक्टीरिया पैदा करने वाले कारणों को रोकती है। अज़िथ्राल 500 एमजी सामान्य सर्दी जुखाम जैसे वायरल इन्फेक्शन में काम नहीं करेंगी। सर्दी जुखाम में इस दवा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करे।
अज़िथ्राल 500 का उपयोग गले के संक्रमण को दूर करने के लिए किया जा सकता है। (Azithral 500 for throat infection)
अज़िथ्राल 500 का उपयोग गले के संक्रमण को दूर करने के लिए किया जा सकता है। इसके साथ ही आप इसका उपयोग ब्रोंकाइटिस एवं निमोनिया का उपचार करने के लिए भी कर सकते है ।
अज़िथ्राल 500 का उपयोग खाने के पहले करना चाहिए या खाने के बाद। (Azithral 500 before or after food)
अज़िथ्राल 500 का उपयोग खाने के पहले और खाने के बाद दोनों ही तरीकों से किया जा सकता है, यदि आप इसका उपयोग खाने से पहले करना चाहते हैं तो आप खाना खाने के 1 घंटे पहले इस टैबलेट को खाएं और अगर आप इसका उपयोग खाना खाने के बाद करना चाहते हैं तो भोजन करने के 2 घंटे के पश्चात आप इस दवा का सेवन करें।
वयस्कों के लिए अज़िथ्राल 500 की खुराक क्या है। (Azithral 500 dosages for adults)
वयस्कों के लिए अज़िथ्राल 500 की सामान्य खुराक रोजाना एक टैबलेट है। इसके अलावा डॉ रोगी की स्थिति के अनुसार भी अज़िथ्राल 500 की खुराक निश्चित कर सकते हैं।
गले में खराश के लिए अज़िथ्राल 500 का उपयोग किया जा सकता है। (Azithral 500 for sore throat)
अज़िथ्राल 500 एक प्रकार की एंटीबायोटिक दवा है। इसका उपयोग अनेक प्रकार के जीवाणु संक्रमण का इलाज करने के लिए किया जाता है। गले में होने वाले संक्रमण को दूर करने के लिए भी अज़िथ्राल 500 का उपयोग किया जा सकता है गले में हो रहे खराश को दूर करने में भी यह लाभदायक सिद्ध होती है।
गले के संक्रमण के लिए अज़िथ्राल 500 की खुराक कितनी होनी चाहिए (azithral 500 dosage for throat infection)
गले के संक्रमण को दूर करने के लिए अज़िथ्राल 500 की खुराक डॉक्टर द्वारा निश्चित की जाती है। यह इंफेक्शन की गंभीरता के आधार पर तय किया जाता है कि आपको कितनी टैबलेट का सेवन करना है और कितने दिन तक का करना है।
क्या गर्भावस्था के दौरान अज़िथ्राल 500 सुरक्षित है। (Azithral 500 safe in pragency)
गर्भावस्था में इस टैबलेट का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए, क्योंकि इससे होने वाले दुष्प्रभाव का असर गर्भ में पल रहे शिशु पर भी पड़ सकता है। इसके साथ ही यदि आप गर्भवती होने की योजना बना रही हैं तो भी इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें।
स्तनपान के दौरान अज़िथ्राल 500 का सेवन कर सकते हैं। (azithral 500 during breastfeeding)
स्तनपान के दौरान अज़िथ्राल 500 का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे होने वाले दुष्प्रभावों का असर शिशु पर भी पड़ सकता भी पड़ सकता है।
कान के संक्रमण के लिए अज़िथ्राल 500 का इस्तेमाल किया जा सकता है। (Azithral 500 for ear infection)
जिस तरीके से हम ने बताया कि अज़िथ्राल 500 एक प्रकार की एंटीबायोटिक दवा है, और इसका उपयोग हम विभिन्न प्रकार के जीवाणु संक्रमण को दूर करने के लिए उपयोग में ला सकते हैं। इसी प्रकार कान के संक्रमण को दूर करने के लिए भी अज़िथ्राल 500 को उपयोग कर सकते हैं, इससे जल्द हीकान के संक्रमण से राहत मिलती है।
मूत्र पथ के संक्रमण को दूर करने के लिए अज़िथ्राल 500 का इस्तेमाल कर सकते हैं। (Azithral 500 for UTI)
मूत्र पथ के संक्रमण को दूर करने के लिए अज़िथ्राल 500 बहुत फायदेमंद होती है, इस संक्रमण को दूर करने के लिए इस टैबलेट का उपयोग आसानी से किया जा सकता है। इसके साथ ही इंफेक्शन की गंभीरता का ध्यान रखते हुए इस की खुराक चिकित्सक के द्वारा निश्चित की जा सकती है।
अज़िथ्राल 500 का उपयोग क्यों किया जाता है। (Why is azithral 500 used)
अज़िथ्राल 500 एक प्रकार की एंटीबायोटिक दवा है, इसका उपयोग विभिन्न प्रकार के जीवाणु संक्रमण को दूर करने के लिए किया जाता है जैसे कि गले के संक्रमण, कान के संक्रमण, आंख का संक्रमण और जननांग का संक्रमण को दूर करने के लिए उपयोग किया जाता है।
क्या अज़िथ्राल 500 इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध है। (Azithral 500 injection)
अज़िथ्राल 500 टैबलेट के साथ-साथ इंजेक्शन के रूप में भी उपलब्ध है।
क्या अज़िथ्राल 500 की खुराक आपको नींद से भर देती है। (dose azithral 500 make you sleepy)
हां कुछ कुछ व्यक्तियों एवं कुछ कुछ मामलों यह नींद का कारण बनती है पर जरूरी नहीं है कि हमेशा ही ऐसा हो।
गले में हो रहे है दर्द को दूर करने के लिए अज़िथ्राल 500 का उपयोग कर सकते हैं। (Azithral 500 used for throat pain)
जिस तरीके से हम ने बताया कि अज़िथ्राल 500 का उपयोग विभिन्न संक्रमण को दूर करने के लिए किया जा सकता है। उसी प्रकार गले के संक्रमण होने पर गले में दर्द की समस्या भी होती है, तो अगर आपको गले का संक्रमण हो गया हैं और उसके कारण आपको गले में दर्द हो रहा है तो आप अज़िथ्राल 500 का उपयोग कर सकते हैं।
क्लैमीडिया मे अज़िथ्राल 500 का इस्तेमाल कर सकते हैं (Azithral 500 for chlamydia)
क्लैमीडिया प्रकार का यौन संक्रमण है जो जीवाणुओं के कारण उत्पन्न होता है और अज़िथ्राल 500 एक एंटीबायोटिक दवा है। जो जीवाणु संक्रमण को दूर करने में सहायक होती है क्लैमीडिया को दूर करने के लिए आप अज़िथ्राल 500 कर सकते हैं, बशर्त का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर को सूचित करें।
अज़िथ्राल 500 टेबलेट अधिक मात्रा में ले तो क्या होगा। (Azithral 500 overdose)
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि किसी भी दवा का उपयोग अधिक मात्रा में कर लेने से इसके घातक परिणाम भी हो सकते हैं इसलिए इस टैबलेट का उपयोग डॉक्टर द्वारा तय की गई गई खुराक के अनुसार ही करें।
अगर अज़िथ्राल 500 की खुराक लेना भूल गए हो तो बाद में ले सकते हैं।
अगर आप अज़िथ्राल 500 की खुराक लेना भूल गए हो तो याद आने पर तुरंत उस खुराक का सेवन कर लेना चाहिए। लेकिन ध्यान रहे अगर अगली खुराक का समय हो गया हो तो भूली हुई में खुराक ना लें अन्यथा उसके दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं।
अज़िथ्राल 500 कब नहीं लेना चाहिए
अज़िथ्राल 500 विभिन्न प्रकार की स्थितियों में इस टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए जो इस प्रकार है-
लीवर की समस्या- लीवर से संबंधित समस्याओं में अज़िथ्राल 500 का उपयोग नहीं करना चाहिए जैसे कि पीलिया।
किडनी की समस्या– किडनी से संबंधित समस्याओं में भी अज़िथ्राल 500 का उपयोग नहीं करना चाहिए, यदि आप किडनी इन्फेक्शन से पीड़ित हैं तो आप इस टैबलेट का उपयोग ना करें ।
दिल की समस्या– दिल से संबंधित समस्याओं में अज़िथ्राल 500 का उपयोग नहीं करना चाहिए।
एलर्जी– एलर्जी में भी इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
विषाणु जनित संक्रमण– विषाणु जनित संक्रमण में अज़िथ्राल 500 टेबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए।
सामान्य सर्दी जुखाम यह एक प्रकार का विषाणु जनित संक्रमण है।
अज़िथ्राल 500 शराब के साथ ले सकते हैं।
यदि आप शराब का सेवन करते हैं तो अज़िथ्राल 500 लेने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
अज़िथ्राल 500 का प्रभाव कितने दिनों में दिखने लगता है।
अज़िथ्राल 500 टैबलेट का सेवन करने के कुछ ही दिनों बाद इसके प्रभाव दिखने लगते हैं।
अज़िथ्राल 500 की दो खुराक के बीच में समय का क्या अंतर होना चाहिए
अज़िथ्राल 500 की दो खुराक बीच मे कम से कम 10 से 12 घंटे का समय होना चाहिए।
अज़िथ्राल 500 मासिक धर्म पर कोई प्रभाव तो नहीं डालता है।
आमतौर पर अज़िथ्राल 500 मासिक धर्म पर कोई खास प्रभाव नहीं डालता है, लेकिन फिर भी मासिक धर्म के दौरान इसका का सेवन करने से पहले चिकित्सक को सूचित करें।
अज़िथ्राल 500 बच्चों के लिए सुरक्षित है या नहीं।
बच्चों को अज़िथ्राल 500 टैबलेट देने से पहले डॉक्टर से संपर्क करके ही दवा की खुराक तय करें।
अज़िथ्राल 500 को खाली पेट ले सकते हैं।
अज़िथ्राल500 को खाली पेट नहीं लेना चाहिए, क्योंकि इससे पेट से संबंधित समस्याएं भी हो सकती हैं।
तो आज के इस लेख के माध्यम से हमने आपको अज़िथ्राल 500 एमजी टैबलेट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अगर आप इस टैबलेट सेवन करना चाहते हैं। तो आप अपने चिकित्सक से परामर्श के अनुसार ही इस टैबलेट का उपयोग करें।
मै उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर इससे संबंधित आपके मन में किसी प्रकार का कोई प्रश्न उत्पन्न हो रहा हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर आप हमें बताएं हम आपकी सेवा में सदैव तत्पर हैं।
धन्यवाद।