आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको अचार खाने के फायदे के बारे में अवगत कराने के लिए उपस्थित हुए हैं कि अचार का सेवन करने से हमारे शरीर को किस प्रकार स्वास्थ संबंधित लाभ मिलता है।
fitdumbbell हेल्थ कम्युनिटी से जुड़ने और हेल्थ रिलेटेड अपने सवाल पूछने के लिए यहां क्लिक करें।
अचार का उपयोग भारतीय परिवारों में हर घरों में होता है अचार का सेवन करने से ना केवल भोजन का स्वाद बढ़ता है बल्कि हमारे दिल, दिमाग, लीवर, पेट को भी फायदा पहुंचाता हैं।
अचार में मौजूद कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन ,वसा ,ऊर्जा, मैग्नीशियम ,आयरन पोटेशियम सोडियम फाइबर जैसे तत्व के कारण हीं हमें स्वास्थ्य लाभ मिलता है, लेकिन यह तत्व अचार बनाते समय मिलाने वाले अन्य पदार्थों से मिलते हैं अचार इसलिए भी फायदेमंद होता है, क्योंकि यह कच्ची सब्जियों व फलों से बनाए जाते हैं और कच्ची फल व सब्जियों में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व मौजूद रहते हैं।
भारत में तरह-तरह के अचार का सेवन किया जाता है जैसे कि मूली, नींबू ,मिर्च, कच्चा आम, कटहल, गाजर, आवंला ,ककड़ी, खीरा आदि। भारत के अलावा अन्य देश में भी अचार का सेवन किया जाता है।
अचार का सेवन नियमित मात्रा में ही करना चाहिए क्योंकि अचार में अधिक मात्रा में नमक पाया जाता है जिससे रक्तचाप होने की संभावना हो सकती है। इसलिए संतुलित मात्रा में अचार का सेवन करने से ही हमें इसका स्वास्थ्य लाभ मिलता है।
अब हम आपको अचार के कुछ रोचक फायदो के बारे में बताएंगे।
फ्री रेडिकल्स से शरीर को बचाता है अचार (Free radicals se sarir ko bachata hai achar)
अचार का सेवन करने से हमारा शरीर फ्री रेडिकल से मुक्त रहता है ऐसा इसलिए होता है कि अचार कच्चे फलों और सब्जियों से बनाया जाता है, जिससे इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व समाप्त नहीं होते हैं जिससे हमारा शरीर बीमारियों से मुक्त रहता है। हमें रोजाना अचार का सेवन नियंत्रित मात्रा में करना चाहिए जिससे हमें इसका लाभ मिल सके।
fitdumbbell.com
पाचन क्रिया दुरुस्त करता है अचार(Pachan kriya durust karta hai achar)
पाचन से संबंधित परेशानी को दूर करने के लिए अचार का सेवन किया जा सकता है, क्योंकि अचार में प्रोबायोटिक्स पाया जाता है जो हमारे शरीर में अच्छे जीवाणुओं के लिए फायदेमंद होता है। हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करने में सहायक होता है इसलिए अचार खाने से पाचन क्रिया मजबूत रहती है।
fitdumbbell.com
वजन कम करने में सहायक होता है अचार(Wajan kam karne me sahayak hota hai achar)
जिन लोगों में अपने बढ़े हुए वजन को लेकर चिंता बनी रहती है उनके लिए अचार का सेवन काफी फायदेमंद होता है, क्योंकि अचार मे बहुत कम मात्रा में कैलोरी पाई जाती है जिससे हमारा वजन आसानी से कम हो जाता है इसके लिए आपको आम, आंवला, मिर्च ,नींबू से बने अचार का सेवन करना चाहिए। जिससे आपका वजन आसानी से कम हो सके।
इसे भी पढ़ें –कीटो आहार वजन घटाने के लिए कारगर
fitdumbbell.com
मधुमेह रोगियों में फायदेमंद अचार(Madhumeh rogiyon me fayedemand achar)
अचार का सेवन करने से मधुमेह में काफी फायदा होता है अचार होमोग्लोबिन के स्तर में सुधार कर रक्त में ग्लूकोज को नियंत्रित करता है। जिससे हमारा शुगर नियंत्रित रहता है आवंला के अचार का सेवन करने से मधुमेह में काफी फायदा पहुंचता है, लेकिन मधुमेह से ग्रसित लोगों को अचार का सेवन सावधानीपूर्वक करना चाहिए क्योंकि इसमें नमक अधिक मात्रा में पाया जाता है जिससे रक्तचाप होने की संभावना बढ़ जाती हैं।
fitdumbbell.com
गर्भवती महिलाओं के लिए फायदेमंद होता है अचार(Garbhavati mahilao ke liye fayedemand hota hai achar)
गर्भवती महिलाओं के लिए अचार काफी फायदेमंद होता है इसके सेवन करने से गर्भवती महिलाओं को कमजोरी से राहत मिलती है शायद इसी कारण से ही गर्भवती महिलाओं का अचार खाने का मन करता है। अचार का सेवन करने से गर्भावस्था में उल्टी, मचली से भी राहत मिलती है और भूख भी बढ़ती है इसलिए गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान अचार का सेवन करना चाहिए।
fitdumbbell.com
लिवर के लिए फायदेमंद होता है अचार(Liver ke liye fayedemand hota hai achar)
आंवले के अचार का सेवन लिवर के लिए काफी लाभदायक होता है आंवले में मौजूद गुण के कारण यह हमारे लीवर को मजबूत बनाए रखता है और लीवर से संबंधित बीमारियों में भी फायदा पहुंचाता है लिवर खराब होने की स्थिति में आंवले के अचार का सेवन करना काफी फायदेमंद हो सकता है।
fitdumbbell.com
दिमाग के लिए लाभदायक होता है अचार( Dimag ke liye labhdayak hota hai achar)
अचार का सेवन करने से दिमाग की परेशानियों से भी राहत मिलती हैं जैसे कि तनाव समस्या होना अचार का सेवन करने से तनाव काफी हद तक कम हो जाता है अगर आप भी दिमागी परेशानियों से राहत पाना चाहते हैं तो अपने भोजन के साथ अचार का सेवन अवश्य करें।
fitdumbbell.com
अल्सर में फायदेमंद होता है अचार(Alsar me fayedemand hota hai achar)
अल्सर काफी कष्टदायक होते हैं अल्सर पेट में श्लेष्मा झिल्ली व ऊतको पर एसिड के प्रभाव के कारण हो जाते हैं, ऐसे में अचार का सेवन करने से अल्सर में फायदा पहुंचता है खासकर आंवले के अचार का सेवन करने से अल्सर में काफी लाभ मिलता है अगर आप अल्सर से पीड़ित है तो अचार का सेवन अवश्य करें।
इसे भी पढ़ें –अपने आप को रोजाना फिट कैसे रखे?
fitdumbbell.com
आज के इस लेख के माध्यम से हमने अचार के कुछ महत्वपूर्ण फायदे के बारे में जाना की अचार खाने से हमें क्या -क्या स्वास्थ्य लाभ मिल सकते हैं यदि आप अचार का सेवन नहीं करते हैं तो अपने भोजन के साथ अचार का सेवन करें ताकि आप भी इस के स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें।
मैं आशा करती हूं कि आपको मेरा अचार से संबंधित यह लेख पसंद आया होगा अगर अचार के फायदों से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं हम आपकी सेवा में सदैव तत्पर हैं।
fitdumbbell हेल्थ कम्युनिटी से जुड़ने और हेल्थ रिलेटेड अपने सवाल पूछने के लिए यहां क्लिक करें।
धन्यवाद।।